Find the Best मीराबाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमीराबाई की भाषा है, मीराबाई का शब्द है, मीराबाई का भजन है, मीराबाई कौन है, मीराबाई एकली खड़ी है,
Ujjwal Kumar Mishra
जहर की वीभत्सता पूछनी हो तो शिव से पूछो . . . मीरा से पूछोगे तो वो इसे "अमृत" ही कहेगी...!! ©Ujjwal Kumar Mishra #Shiva #शिव #Love #love❤ #मीराबाई #हम #tum #अजनबी_सा_इश्क़ #अमृत #जहर
Drg
प्रेम की परिभाषा का बस एम है नाम, वो है मीरा की भक्ति में, राधा का श्याम कुछ ऐसी ही प्रीत मैं तुझ संग निभाऊं, दुनिया कहे श्याम और मैं राधा कहलाऊँ ~drg #राधाकृष्ण #मीराबाई #प्रेम #भक्ति #श्याम_दीवानी #yqdidi #yqbaba #drg_radhakrishna Photo credits: madhavi_tuli instagram handle
कुछ ऐसी ही प्रीत मैं तुझ संग निभाऊं, दुनिया कहे श्याम और मैं राधा कहलाऊँ ~drg #राधाकृष्ण #मीराबाई #प्रेम #भक्ति #श्याम_दीवानी #yqdidi #yqbaba #drg_radhakrishna Photo credits: madhavi_tuli instagram handle
read moreDrg
कान्हा के अश्रु में राधा की प्रीत, मीरा की तड़प में कान्हा के गीत #राधाकृष्ण #मीराबाई #प्रीत #भक्ति #yqdidi #yqbaba #drg_radhakrishna
#राधाकृष्ण #मीराबाई #प्रीत #भक्ति #yqdidi #yqbaba #drg_radhakrishna
read moreDrg
भक्ति की मिसाल वो कुछ यूँ बन गई, जपती रही इक़ नाम,और मीरा बन गई.. मीरा की भक्ति में कान्हा का प्रेम.. #मीराबाई #भक्ति #मिसाल #जप #निश्छल_प्रेम #yqdidi #yqbaba #drg_radhakrishna Photo credits: maadurgawallpaper.com
मीरा की भक्ति में कान्हा का प्रेम.. #मीराबाई #भक्ति #मिसाल #जप #निश्छल_प्रेम #yqdidi #yqbaba #drg_radhakrishna Photo credits: maadurgawallpaper.com
read moreDrg
वे प्रेम बन लिखते हैं कविता अपनी राधा को सोच कर, मैं मीरा बन 'उन्हें' ही गुनगुनाती हूँ, अपना 'कान्हा' समझ कर जहाँ राधा कृष्ण का अटूट प्रेम सिखाता है 'प्रेम' का सही अर्थ, वहाँ मीरा की दीवानगी समझाती है 'सच्ची भक्ति' और 'निश्छल प्रेम' का अर्थ #राधाकृष्ण #मीराबाई #भक्ति #प्रेम #निश्छल_प्रेम #yqbaba #yqdidi #drg_radhakrishna Photo credits : maadurgawallpaper.com
जहाँ राधा कृष्ण का अटूट प्रेम सिखाता है 'प्रेम' का सही अर्थ, वहाँ मीरा की दीवानगी समझाती है 'सच्ची भक्ति' और 'निश्छल प्रेम' का अर्थ #राधाकृष्ण #मीराबाई #भक्ति #प्रेम #निश्छल_प्रेम #yqbaba #yqdidi #drg_radhakrishna Photo credits : maadurgawallpaper.com
read moreरिंकी कमल रघुवंशी "सुरभि"
कृष्ण से भी ज्यादा राधा को मानती है। प्रेम क्या है बस मीरा ही जानती है। ©रिंकी कमल रघुवंशी "सुरभि" #मीराबाई
Death_Lover
भज मन! चरण-कँवल अविनाशी। जेताई दीसै धरनि गगन विच, तेता सब उठ जासी।। इस देहि का गरब ना करणा, माटी में मिल जासी।। यों संसार चहर की बाजी, साझ पड्या उठ जासी।। कहा भयो हैं भगवा पहरया, घर तज भये सन्यासी। जोगी होई जुगति नहि जांनि, उलटी जन्म फिर आसी।। अरज करू अबला कर जोरे, स्याम! तुम्हारी दासी। मीराँ के प्रभु गिरधर नागर! काटो जम की फांसी।। अर्थ मीराबाई इस पद में कहती हैं कि हे मन तू कभी नष्ट ना होने वाले भगवान् के चरणों में ध्यान धरा कर। तुझे इस धरती और आसमान के बीच जो कुछ दिखाई दे रहा हैं। इसका अंत एक दिन निश्चित हैं। यह जो तुम्हारा शरीर हैं इस पर बेकार में ही घमंड कर रहे हो, यह भी एक दिन मिटटी के साथ मिल जाएगा। यह संसार चौसर के खेल की तरह हैं। बाजी शाम को खत्म हो जाती हैं।उसी प्रकार यह संसार नष्ट होने वाला हैं। भगवान् को प्राप्त करने के लिए भगवा वस्त्र धारण करना काफी नही हैं। इसके साथ ही मीरा ने इस पद के माध्यम से लोगों को यह भी बताने की कोशिश की है कि – सन्यासी बनने से न ही ईश्वर मिलता हैं, न जीवन मरण के इस चक्कर से मुक्ति मिल पाती है। इसलिए अगर ईश्वर को प्राप्त करने की युक्ति नहीं अपनाई तो इस संसार में फिर से जन्म लेना पड़ेगा। वहीं मीराबाई ने अपने प्रभु से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा है कि – मै तुम्हारी दासी हूं, कृपया मुझे जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति दिलवाओ। (मेरे राम) ©Himanshu Tomar #मेरे_राम #मीराबाई #मन #भगवा #सन्यासी #महंत #दास
नवीन बहुगुणा(शून्य)
प्रेमभक्ति में भी जिसने सही वो बड़ी पीड़ा❣️ आसान बनना नही होता कृष्ण भक्त मीरा🥀 🥀🥀नवीन बहुगुणा🥀🥀 #Kathakaar #कृष्णा #मीराबाई #प्रेमभक्ति
read more