Best पाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपाई का मान क्या है, पाई चार्ट क्या होता है, पाई क्या है, ओजोन परत पाई जाती है, पाई जाती है,

  • 198 Followers
  • 1258 Stories

कवि अरुण द्विवेदी अनन्त

कथायति

#दुनिया में #खुद को #ढूंढती रही पर खुद से #कभी #मिल नहीं #पाई #और #अंतर्मन से #एक #तेरा #नाम #लिया #मनमोहन#परिचय हो गईHindi JS gurjar J P TIWARI

read more
पूरी दुनिया में खुद को ढूंढती रही 
पर खुद से कभी मिल नहीं पाई 
और अंतर्मन से एक बार तेरा नाम लिया मनमोहन
 तो खुद से परिचय हो गई #दुनिया में #खुद को #ढूंढती रही 
पर खुद से #कभी #मिल नहीं #पाई 
#और #अंतर्मन से #एक #तेरा #नाम #लिया #मनमोहन#परिचय हो #गई#NojotoHindi JS gurjar J P TIWARI

Ashu Jha

ये उन दिनों की बात है

read more
कैसे भूलू उसको जिसको प्यार किया था।
दिल उसके नाम, धड़कन कुरबान किया था।
मोहब्बत समझी ही नहीं पाई वह मेरी।
मोहब्बत समझी ही नहीं पाई वह मेरी ।
इसलिए अपने प्यार को उसने किसी और के नाम कर दिया था। ये उन दिनों की बात है

mmmm

जो कभी समझ न आये हमारी मोहब्बत तो उसे इस तरह समझ लेना।।

read more
जो बयां ना कर पाई होठों से, तो उसे मेरे लफ़्ज़ों से पढ़ लेना, 
जो कभी बयां ना कर पाई आँखों, तो उसे मेरे गिरते हुये आँसू से पढ़ लेना ।
और जो कभी बयां ना कर पाई मेरी खामोशी, तो मेरी बेचैनी से पढ़ लेना, अगर फिर भी ना पढ़ पाये मेरी बैचेनी, तो मेरी मुस्कान के पीछे मेरा दर्द पढ़ लेना ।
और अगर फिर भी  मेरी मोहब्बत समझ ना आये, तो मेरी दिल की धड़कन सुन लेना ,क्योकि ये जब भी धड़कती है तो सिर्फ तेरा और तेरा ही नाम लेती है 
जो बयां ना कर पाई होठों से तो, उसे मेरे लफ़्ज़ों से पढ़ लेना,
 जो समझ ना आये मेरी मोहब्बत तो कुछ इस तरह उसे समझ लेना तुम।।।। #NojotoQuote जो कभी समझ न आये हमारी मोहब्बत तो उसे इस तरह समझ लेना।।

Kamal Kant

बावफ़ा वो है नहीं
बेवफ़ा कह नही सकते
ख़ास वो बन ना पाई
आम कह नही सकते
दिल में उतर ना पाई
दिल से उतार नही सकते
ख़ुदा वो है नही 
बंदा कह नही सकते
मेरा बन ना पाया
पराया कर नही सकते
याद वो करता नही
भूला सकते नही
क़ैद है नही
आज़ाद हो सकते नही
मैं मैं हूं नही
हम बन सकते नही
अश्क़ है नहीं
नीर को रोक सकते नही 
तुम्हारें बन ना पाये
अपने बन सकते नही #poetry #feelings #writing #writer #poet #hindiwriter #hindipoet #feelings #love #alone #tum #zazbaat #baat #alfaz #poetrywriter #poetryworld #hindipoetry

Shilpa

अफ़सोस की सबकी होते होते कभी खुद की ना हो पाई अश्कों के सैलाब दबाके सिने में न चैन से जी पाई न मर पाई 2019shilpapandya

read more
 अफ़सोस की सबकी होते होते
    कभी खुद की ना हो पाई
अश्कों के सैलाब दबाके सिने में 
   न चैन से जी पाई न मर पाई
    2019#shilpapandya

प्रतिहार

आजादी की बधाई

read more
ये क्या दे रहे हो भाई, मुझे रास नहीं आई! 73सालो कि आजादी, हमें तो नहीं मिल पाई! 
आजादी की बधाई, हमें क्यो दे रहे हो भाई? 

बांधा गया है देखो ना हमें सवर्ण के बेड़ियों में! खाना शेरों का छिन छिन, बांटा जाता है भेड़ियो में! 
ये हांथों की बेड़ियाँ मेरी आज भी ना खुल पाई! 
 आजादी की बधाई, हमें क्यो दे रहे हो भाई? 

 तु खुश रह कि तुझे आजादी मिली आज थी, गोरो से! कैसी आजादी? गदहे भी जब जीत रहे हैं घोड़ो से! 
तुझसे ज्यादा काबिल होकर नौकरी नहीं मिल पाई! 
आजादी की बधाई, हमें क्यो दे रहे हो भाई? 

मुगलों से हम हि उलझे, अरबों को हमने मारा था! विर शिवाजी हम ही थे, राणा प्रताप हमारा था! 
सबसे पहले, हमने हि,आजादी कि बिगुल बजाई! 
आजादी की बधाई, हमें क्यो दे रहे हो भाई? 

पहला शहिद मंगल पांडे, या वृद्ध कुंवर कि बात करो! आजाद हिंद तक पैसो को, किसने पहुंचाया याद करो! 
हमने जन्मा वीरांगना, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई! 
आजादी की बधाई, हमें क्यो दे रहे हो भाई? 

छोड़ो खुशियों के दिन में अपने, दर्द को कितना खुर्दु मैं! हम ना होते भाई साब! पढते लिखते तुम उर्दू में! 
घुमो, नाचो, गाओ बोलो वन्दे मातरम् भाई! 
हां मगर, 
आजादी की बधाई हमें रास न आई!! 
लेखक-- पवन प्रतिहार आजादी की बधाई

Rajat Kumar

Hindi #Rajatkumar #adhurapyaar

read more
मेरा अधूरा प्यार   रह गया मेरा प्यार अधूरा जैसे बारिश की कोई आखिरी बूँद जमीं पे ना उतर पाई हो
रह गया मेरा हर ख्वाब अधूरा जैसे काेई आखिरी
धड़कन आखिरी बार ना धड़क पाई हो
रह गयी मेरी हर बातें अधूरी जैसे कोई मरने वाला
आखिरी बार कुछ ना बोल पाया हो
रह गयी मेरी हर मुलाकातें अधूरी जैसे काेई हवा
ऊपर बादलों तक ना पहुँच पाई हो। #NojotoHindi #RajatKumar
#AdhuraPyaar

Kranti Thakur

#OpenPoetry धड़कनों जैसे ही कुछ मंद से पड़ते हुए
बोझिल साँसों सा मेरे जिस्म के चलते हुए
वो जो ज़ज़्बातों से काफ़ी हद तक लबरेज़ थे
अल्फ़ाज़ों से कहीँ ज्यादा एहसासों के जिसमे तेज़ थे
काश के जलाने से पहले एक दफ़ा पढ़ लेते
गर दूरियाँ थी पसँद तुम्हे तो इत्तला पहले से हि कर देते
जिन कागज़ों को तुमने आखिर ख़त समझा 
वो महज़ ख़त हि तो नहीं थे
वो मुहब्बत में ज़िन्दगी भर की कमाई थी
जिसे सहजने में खर्च की हमने उम्मीदों की पाई-पाई थी
उसके जलने से जले थे कुछ ख़्वाब मेरी आँखों के
दफ़न हो गयी थी कुछ सिसकियाँ कुछ चीखें मेरी आहों के
उसके जलने में अरमानों का जलन था
जिस्म सर्द था मगर जलता हुआ सा मन था

- क्रांति #आखिरी #ख़त

Shilpa

कैसे तेरी हो जाऊं खुद की ही हो नही पाई ज़ख्म दिल के अभी तक मैं भर नही पाई 2019shilpapandya

read more
 कैसे तेरी हो जाऊं
खुद की ही हो नही पाई
ज़ख्म दिल के अभी तक
मैं भर नही पाई
    2019#shilpapandya
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile