Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best jeetworld Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best jeetworld Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about dilo jaan lutane ko jee chahta hai lyrics, ishq haar bhi hai ishq jeet bhi hai, bichray to jee na payenge, nigahen milane ko jee chahta hai lyrics, bichray to jee na,

  • 2 Followers
  • 19 Stories
    PopularLatestVideo

Jeet Jangir

मुसाफिर तेरी तलाश में निकलें और मुसाफिर हो गए,
मंजिल तो मिली नहीं और रास्ते ही खो गए। #मुसाफिर #jeetworld

Jeet Jangir

तुम झील तो मैं कोई साहिल हूँ, तेरे अहसाने इश्क़ का मैं काईल हूं,
मैं फकत बारूद भरी बंदूक,
तुम अग्नि आकाश मिसाइल हो। #Love #jeetworld

Jeet Jangir

तेरे दिल के करीब मेरा होना भी खूब रहा,
वजूद खुद का मिट सा गया,
और नाम तेरा महबूब हुआ। #Dil #jeetworld

Jeet Jangir

आओ दीप जलायें आंखों से लोगों के अश्क चुरा के,
दिल से अपने रश्क मिटा के,
अाओ दिल से दिल मिलाएं,
आओ मिलकर दीप जलाएं। #Diye #jeetworld

Jeet Jangir

तेरे नाम का व्रत ये व्रत करवा चौथ का,
तुम खोल लेना टाइम पे,
फोटो मेरी देख लेना तुम,
फेसबुक की प्रोफ़ाइल पे।

हर जुग का अधिकार तेरा,
रहे महकता घरबार तेरा,
तुम दूर हो पर खुश रहना,
कि मरता हूं तेरी स्माइल पे।

अगले जन्म में साथ तेरे,
हाथो में लेकर हाथ तेरे,
एक दुनियां नई बसाएंगे,
एक घर तेरी फरमाइश से।

जो होना था वो हो ना पाया,
होगा तुम भी अब पराया,
ये किस्मत की जो लकीरें हैं,
ये मिटती नहीं आजमाइश से। #Karwachauth #jeetworld

Jeet Jangir

#विद्या_पद्य/#काव्य #वार_रविवार #तिथि_13_10_2019 #रचना_सावन_स्याना_हो_गया मेरी पहली रचना 'सावन स्याना हो गया'....,जो आठ साल पूर्व अगस्त 2011 सावन महीने में लिखी थी! उसके बाद मेरी काव्य यात्रा शुरू हुई जो अब तक चल रही है...।। रचना .... #कविता #jeetworld #Pehlealfaaz

read more
#Pehlealfaaz खामोशी जो उतरी वरक़ पे अमर अफसाना हो गया,
रोशनाईं का कागज पे हसीन आशियाना हो गया,
आंखों से नित उतर जाने का रोज बहाना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया।

सीप को फिर जीने का ये अदद बहाना मिल गया,
लफ्ज़ लबों की लाली से बनकर गुल खिल गया,
रुके रुके ख्वाबों का आज दरीये सा बहना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया।

इंतजार जवां हुए हर कितनी राहें तकी आंखो ने,
हर ख्यालों को भुलाया बेवक्त भीग इन आंखो ने,
आज साथ भीग जाने का मुबारक फ़साना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया।

लिखा था उनका नाम यहां समन्दर के किनारे पर,
जहां कभी मिलता था वो रिवायतों को किनारे कर,
मौजो पे अाई लहरों में डूब वो नाम बेगाना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया।

कौन महफूज़ रहा है पर्दे में कौन बचा नकाबो से,
द्रौपदी कहां बाज़ार गई थी लूटने को नवाबों से,
नज़रों से उतरी आब-ए-हया से शैतां ज़माना हो गया,
दिलबर सी अब हो खुशामद सावन स्याना हो गया। #विद्या_पद्य/#काव्य 
#वार_रविवार 
#तिथि_13_10_2019
#रचना_सावन_स्याना_हो_गया

मेरी पहली रचना 'सावन स्याना हो गया'....,जो आठ साल पूर्व अगस्त 2011 सावन महीने में लिखी थी! उसके बाद मेरी काव्य यात्रा शुरू हुई जो अब तक चल रही है...।।

रचना ....

Jeet Jangir

*मैं ही राम, मैं ही रावण* हां रावण हूं मैं रावण हूं, धर्मशास्त्र का परमज्ञाता, शिव उपासक ब्राह्मण हूं, हां रावण हूं मैं रावण हूं। कुटिल नहीं मैं सरल हूं, #Raavan #jeetworld

read more
अगर मैं रावण होता तो caption me Padhiye *मैं ही राम, मैं ही रावण*

हां रावण हूं मैं रावण हूं,
धर्मशास्त्र का परमज्ञाता,
शिव उपासक ब्राह्मण हूं,
हां रावण हूं मैं रावण हूं।

कुटिल नहीं मैं सरल हूं,

Jeet Jangir

आहिस्ते आहिस्ते कट रही हैं सांसें जिसके जहर से,
इक अजनबी सा क़ातिल बसता हैं मिरे शहर में। #MeraShehar #nojoto #hindi #shayari #love #jeetworld

Jeet Jangir

मुलाकात वफ़ा का वादा हैं तो ये वादा हम निभाएंगे,
तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे।

मुश्किलें ये छंट जाएगी जो हैं दूरियां मिट जाएगी,
इस जहां की  हर फिज़ा अपनी  हिकायत गाएगी,
पायाब है ये परेशानियां साथ में चल कर पार जाएंगे,
तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे।

लाल गुल गुलाल से हम तेरे आंगन को सजाएंगे,
दीपों की  माला से रोशन  द्वार झरोखे करवाएंगे,
अब की ईद दीवाली और होली तेरे घर पे ही मनाएंगे,
तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे।

नेक इरादे हैं लिए हम उसकी रहमत जरूर होगी,
तिश्ना हैं मगर सबनम की बूंदों की हसरत नहीं होगी,
हम सातक सी लियें है हस्ती बारिश से प्यास बुझाएंगे,
तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे।

हिन्दी वतन के वासी हैं हम मजबूत इरादों वाले हैं,
ठोकरों के सदा सहचर है कभी न डिगने वालें है,
इन नफरत के जरासिमों का हम ही मर्ज मिटाएंगे,
तुम रखना हमको याद चांद हम लौटकर फिर आएंगे। #चांद #चंद्रयान #चंदा #चांदनी #chand #chandani #moon #love #ishq #Mohammat #jeetworld

Jeet Jangir

चरणों की धूल पतझड़ सी ज़िंदगी में, 
कान्हा एक फूल खिला दें,
भटक रहा दरबदर में हूं,
तू चरणों की धूल बना दें। #Pooja #jeetworld
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile