Find the Best कोरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसफलता तनी कोरा में, सुतला तनी कोरा में, महतारी के कोरा, कोरा का अर्थ, करवा ले कर कोरा,
kunti sharma
मन मेरा कुछ शब्द तेरे प्यार के तूने मेरे मन पर लिख दिए थे हर शब्द पर प्रेम था विश्वास था कैसे फिर हम बिछड़ गए थे ©kunti sharma #कोरा कागज
#कोरा कागज
read morekunti sharma
था मन ये मेरा इसपे पहला नाम मैने तेरा लिखा था जो स्याही ली थी तेरा नाम लिखने को उसको सपनों का मेरे रंग दिया था पहला जो नाम मन पर लिख जाता है वो मिटाए से भी नहीं मिटता है लाख हो जाओ दूर उससे वो दिल पर उम्र भर रहता है ©kunti sharma #कोरा कागज़
#कोरा कागज़
read morekunti sharma
था मन ये मेरा इस पर मैंने तेरा नाम लिखा हर लफ्ज़ को बड़े प्यार और वफा से संवारा और इस मन को सिर्फ़ तेरे नाम किया पर शायद कुछ लफ्ज़ जो तूने बार सिखाए वो लिखना मैं भूल गई थी आज उनका मतलब समझ में आया बेवफा नाम था हां याद आया ©kunti sharma #कोरा कागज़
#कोरा कागज़
read moreAbhishek Trehan
कभी जिंदगी मिले अगर,तो उससे ये कहूंगा, मुझे कोरा फिर कर दो,नये जवाब फिर लिखू़ंगा जीवन की उलझनों और कशमकश में, कुछ तुम रंग भर दो,कुछ रंग मैं भरूंगा मुश्किलों से मिली हो,ज़रा थोड़ी देर ठहरो आगाज़ तुम कर दो,अंजाम मैं बनूंगा जो मिलें ना लफ्ज़ तुमको,तो ख़ामोश ही रहना आँखों से तुम कह दो,इशारों को मै पढूंगा ये आरज़ू है मेरी,तुम्हें फिर से समझ लूँ रास्ता तुम दिखा दो,उन पर मैं चलूंगा मिले साथ तुम्हारा,मुझे हर जनम में हाथों को तुम उठा लो,दुआ मैं करूंगा... Abhishek Trehan #जिंदगी #आरज़ू #कोरा #lifelessons #lifepoetry #hindipoetry #hindishayari #yqdidi
Radheshyam
जब जीवन अँधेरा छाए, तू ही तू नजर मुझे आए तेरे आने से मुझमें, रोशनी, किरण छाए इस दिल के कागज पर, लिखा हो नाम बस तेरा पंछी बनकर उङ आऊ मैं, जहाँ हो तेरा रेन बसेरा कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा तू ही मेरे जीवन की माया, तू ही मेरी रूह का साया तेरे साथ बिताए वो पल, हर पल वो प्यार छाया तुझसे इतनी बात करूँ मैं, तू ही मेरे मन को हैं भाया कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा पंछी बनकर उड़ आऊंगी मैं, जहाँ हो तेरा रेन बसेरा। ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #कोरा कागज़ -2
Hindi #कोरा कागज़ -2
read moreRadheshyam
कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा पंछी बनकर उड़ आऊँ मैं, जहां हो तेरा रेन बसेरा फूलों की तरह खिलके, यूँ तेरे आँगन में मिलके कह दूँ सारी बातें तुझसे, जिनका हैं मेरे मन में डेरा कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा मेरी सारी खुशियाँ तेरी हो सब, तेरा सारा दुख मेरा ये साथ बना रहे यूँ ही और ये प्रेम तेरा, मेरा कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा जीवन के हर कागज पर, नाम लिख दूँ तेरा मेरा ये जीवन सारा बस हैं, बस ये तेरा तुमसे मिलने को आऊ मैं, कहीं तो हो ऐसा सवेरा कोरा कागज सा ये दिल मेरा, जिस पर मैं नाम लिखूँ तेरा ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #कोरा कागज़
Hindi #कोरा कागज़
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited