Find the Best Haalaat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthaath ki lakeer shayari in hindi, dil ka haal btaoo bhi to keshe shayri 0, haar jeet shayari in hindi, ab to gairon se mera haal pucha jata hai song, kya haal hai hindi shayari,
Sh@kila Niy@z
Nature Quotes मुश्किलों से भाग कर मुश्किलों का हल थोड़ी मिलता है?? किसी मुश्किल का हल चाहिए अगर, तो फ़िर उसी मुश्किल का सामना भी करना पड़ता है। हालात को सुधारने के लिए हालात से भागा नहीं जाता बल्कि हालात बदलने के लिए हालात से ही लड़ना पड़ता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Mushkilen #Haalaat #nojotohindi #Quotes #11feb #NatureQuotes
Sh@kila Niy@z
White कभी-कभी हम दूसरों के बारे में कितने ग़लत अनुमान लगाते हैं ना?? हमें लगता है कि जो हमारे लिए आसान है वो उस दूसरे इंसान के लिए भी उतना ही आसान है और हमें ऐसा इसलिए लगता है क्यूॅंकि हम ख़ुद को उस इंसान की जगह पर रख कर कभी सोचते ही नहीं । एक जैसे लगनेवाले हालात में भी हर एक के लिए अलग मुश्किलें और अलग उलझने होती हैं, हम इस बात को समझते ही नहीं। हम बस अपने हालात को दूसरों के हालात से compare करते हैं और सोचते हैं कि उनकी मुश्किलें हमारी मुश्किलों से ज़्यादा आसान है और फ़िर हम इसी तरह दूसरों के बारे में अनुमान लगाने लग जाते हैं और ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से घिर जाते हैं। इन ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से निकलने का फ़िर यही रास्ता होता है कि, ख़ुद के दिल को नर्म करने की कोशिश की जाए और उस सामनेवाले इंसान की जगह पर ख़ुद को रख कर उसके बारे में सोचा जाए, किसी से बस इतना कह देना ही काफ़ी नहीं होता कि .... "हाॅं मुझे बुरा लग रहा है तुम्हारे लिए", बल्कि ज़रूरी ये होता है कि जिन हालात से वो गुज़र रहा है और जो कुछ भी वो इंसान महसूस कर रहा है उस एहसास को ख़ुद भी महसूस करने की कोशिश की जाए । उसकी जगह अगर हम ख़ुद होते तो क्या करते?? कभी इस सवाल पर भी ग़ौर कर लिया जाए । शायद इसी तरह फ़िर हमें भी दूसरों के हालात,दर्द, तकलीफ़ और मुश्किलात की थोड़ी बहुत समझ आ जाए । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Haalaat #comparison #dont_be_judgemental #sympathy #Empathy #nojotohindi #Quotes #10Jan
Sh@kila Niy@z
दिल-गीर दिल टूट कर बिखर जाने के बाद हर तरह से हालात से लड़ने के बाद अब दिल थक कर तुझ से यही माॅंगता है कि ... मैं तेरी रज़ा में राज़ी हूॅं , तू चाहे तो मेरी दुआ में अपनी रज़ा शामिल कर दे या चाहे तो अपनी रज़ा में मेरे लिए सुकून अता कर दे लेकिन हर हाल में बस तू मुझे सॅंभाल ले । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Haalaat #nojotohindi #Quotes #30Dec
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #Haalaat #nojotohindi #Quotes #30Dec
read moreSh@kila Niy@z
White इंसान जब किसी दूसरे इंसान को समझने लगता है तब आहिस्ता-आहिस्ता वो उस इंसान के दिल को, जज़्बात को,उसकी बातों को और उसकी ख़ामोशी को भी समझने लग जाता है। लेकिन इन सारी बातों को समझने के लिए पहले उस इंसान को और उसके हालात को समझना ज़रूरी होता है । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #Haalaat #understanding #nojotohindi #Quotes #6Dec
Sh@kila Niy@z
White न मैं बदलती हूँ और न मेरे जज़्बात बदलते हैं लेकिन... नज़र के सामने ये जो हर रोज़ हालात बदलते हैं फ़िर उन्हें देख कर, सिर्फ़ मेरी तहरीरें और मेरे अल्फ़ाज़ बदलते हैं ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #jazzbaat #Haalaat #nojotohindi #Quotes #23Nov
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #jazzbaat #Haalaat #nojotohindi #Quotes #23Nov
read moreSh@kila Niy@z
आप की दौलत, शोहरत, आप का ओहदा और रुतबा, सिर्फ़ यही बातें देख कर अगर किसी को आप से मोहब्बत हो जाती है, तो ऐसे इंसान की नीयत और उसकी मोहब्बत भी, कभी भी, और किसी भी वक़्त हालात के हिसाब से,बदल सकती है। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #haalaat #nojotohindi #Quotes #3Nov #quotation
Sh@kila Niy@z
White अक्सर हो ही जाती हैं हम दोनों भी ग़लत-फ़हमियाॅं इक दूसरे की बातों से अगर, तो इस में ग़लती हम दोनों की भी नहीं। हालात ही कुछ ऐसे हैं हम दोनों के दरमियाॅं कि ग़लत-फ़हमियाॅं पैदा तो हो जाती हैं आसानी से लेकिन ख़त्म होने का नाम ही लेती नहीं। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #misunderstanding #Haalaat #nojotohindi #Quotes #27june
इकराश़
वक़्त के साथ मिरे जज़्बात नहीं बदलते, लोग बदल जाते हैं, हालात नहीं बदलते। एक तन्हा शेर है। पूरी रचना फिर कभी।। अंजान 'इकराश़' #YqBaba #YqDidi #IkraashNaama #Haalaat #Jazbaat
एक तन्हा शेर है। पूरी रचना फिर कभी।। अंजान 'इकराश़' #yqbaba #yqdidi #IkraashNaama #Haalaat #jazbaat
read morePooja Udeshi
दिखाता औऱ जताता नहीं अपनी परेशानियो को कोई जल्दी किसी को बताता नहीं, जब तक हालात से हार ना जाए, अपने दिल की बात किसी से कहता नहीं, खुद लड़ लेता हैं हालात औऱ किस्मत से पर अपनी फटी चादर किसी को दिखाता नहीं, सिल सिल कर use करता हैं ऐसे गरीब परिस्थिति किसी को बताता नहीं! 🙏🏻 ©POOJA UDESHI #Haalaat #paristhitiyan #POOJAUDESHI "अब्र" 2.0 Swati SumitGaurav2005 Yogendra Nath Yogi Shweta Duhan Deshwal
#Haalaat #paristhitiyan #POOJAUDESHI "अब्र" 2.0 Swati SumitGaurav2005 Yogendra Nath Yogi Shweta Duhan Deshwal
read more