Find the Best 10Jan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you jan 260, jan i love you, i love you jan, love u jan, jan love u,
Sh@kila Niy@z
White कभी-कभी हम दूसरों के बारे में कितने ग़लत अनुमान लगाते हैं ना?? हमें लगता है कि जो हमारे लिए आसान है वो उस दूसरे इंसान के लिए भी उतना ही आसान है और हमें ऐसा इसलिए लगता है क्यूॅंकि हम ख़ुद को उस इंसान की जगह पर रख कर कभी सोचते ही नहीं । एक जैसे लगनेवाले हालात में भी हर एक के लिए अलग मुश्किलें और अलग उलझने होती हैं, हम इस बात को समझते ही नहीं। हम बस अपने हालात को दूसरों के हालात से compare करते हैं और सोचते हैं कि उनकी मुश्किलें हमारी मुश्किलों से ज़्यादा आसान है और फ़िर हम इसी तरह दूसरों के बारे में अनुमान लगाने लग जाते हैं और ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से घिर जाते हैं। इन ग़लत-फ़हमियों के ॲंधेरों से निकलने का फ़िर यही रास्ता होता है कि, ख़ुद के दिल को नर्म करने की कोशिश की जाए और उस सामनेवाले इंसान की जगह पर ख़ुद को रख कर उसके बारे में सोचा जाए, किसी से बस इतना कह देना ही काफ़ी नहीं होता कि .... "हाॅं मुझे बुरा लग रहा है तुम्हारे लिए", बल्कि ज़रूरी ये होता है कि जिन हालात से वो गुज़र रहा है और जो कुछ भी वो इंसान महसूस कर रहा है उस एहसास को ख़ुद भी महसूस करने की कोशिश की जाए । उसकी जगह अगर हम ख़ुद होते तो क्या करते?? कभी इस सवाल पर भी ग़ौर कर लिया जाए । शायद इसी तरह फ़िर हमें भी दूसरों के हालात,दर्द, तकलीफ़ और मुश्किलात की थोड़ी बहुत समझ आ जाए । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Haalaat #comparison #dont_be_judgemental #sympathy #Empathy #nojotohindi #Quotes #10Jan
Sh@kila Niy@z
Nature Quotes आप हर किसी को अपनी अच्छी-अच्छी, बड़ी-बड़ी और मीठी-मीठी बातों से मुतअस्सिर नहीं कर सकते, क्यूॅंकि कुछ लोग आप की बातों के साथ-साथ आप के आमाल पर भी ग़ौर करते हैं । और अगर आप कहते कुछ और हैं और कुछ और ही करते हैं तो फ़िर लोग ना आप पर यक़ीन करते हैं और ना ही आप की कही हुई बातों पर ग़ौर करते हैं। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि लोग आप पर यक़ीन करें और आप की बातों पर ग़ौर भी करें तो फ़िर आप की ज़ुबान से निकली हुई उन मीठी-मीठी और बड़ी-बड़ी बातों की झलक आप के आमाल में भी नज़र आनी चाहिए । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #baatein #Aamaal #impress #nojotohindi #Quotes #10Jan #NatureQuotes
Sh@kila Niy@z
मेरे अतीत की खिड़की पर, अक्सर बैठ जाते हैं यादों के परिंदे अपना डेरा जमा कर। और मैं क़ैद कर लेती हूँ उन्हें अपने दिल के पिंजरे में बहुत संभालकर । कुछ को ज़िंदगी के बेहतरीन,ख़ुशनुमा पल बना कर, और कुछ यादों के परिंदों को रख लेती हूँ ज़िंदगी का बेहतरीन सबक़ बना कर। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #Birds #10Jan
#basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #Birds #10Jan
read moreSh@kila Niy@z
आख़िर में सब कुछ ठीक हो तो जाता है लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी होता है, जो ठीक होने के बाद भी पहले जैसा नहीं हो पाता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #samay #10Jan
#basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #samay #10Jan
read moreSethi Ji
आज कल " Smartphone " सबसे बड़ा " Addiction " हैं " Like " & " Comment " नया Love Care & Affection हैं हम सब " Follow " करते अपने मनपसंद इंसान को " Instagram " पर जहाँ हर दिन पैदा होता एक नया Internet " Sensation " हैं " Mobile Phone " को इस्तेमाल करें कुछ सीखने और सिखाने के लिए " Nojoto " उसका सबसे अच्छा " Solution " हैं हम भी लिखते अपने विचारों को आप सबके सामने हमको चाहिए सिर्फ आपका थोड़ा सा " Time " और " Appreciation " हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 ©Sethi Ji ♥️🌟 Nojoto 🌟♥️ आज कल Nojoto और Instagram का ज़माना हैं सारा ज़माना Likes और Views का दीवाना हैं ।। हम सब लिखते अपने विचारों को Internet पर
♥️🌟 Nojoto 🌟♥️ आज कल Nojoto और Instagram का ज़माना हैं सारा ज़माना Likes और Views का दीवाना हैं ।। हम सब लिखते अपने विचारों को Internet पर
read morePriya Gour
संवाद किसी भी रिश्ते के लिए अति आवश्यक है, जैसे-जैसे संवाद शूंय होते हैं रिश्ते भी कमजोर होते हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #10Jan 9:22 #mobileaddict
❤🌸 #10Jan 9:22 #mobileaddict
read morePriya Gour
हां मानती हूं प्रेम में सजा संवरा जाता है, पर प्रेम में एक मोड़ वो भी आता है, जब प्यार शक्ल से ज्यादा उस इंसान की रुह से हो जाता है, कि सजने संवरने पर फिर ध्यान नहीं दिया जाता है, प्रेमिका द्वारा प्रेमी के बालों को उंगलियों से संवारा जाता है, वहीं प्रेमी बांध देता है जूड़ा प्रेमिका के बालों में, ये इजहार होता हैं...प्रेम का। ©Priya Gour 🖤🖤 #Love #Quote #10Jan 9:41
Sethi Ji
हिंदी हम सब की आन मान और शान है हिंदी बनाती हमारा आस्तिव हमारी पहचान हैं हिंदी में बस्ती हर देश-वासी की जान है हिंदी होती हर भारतीय का स्वाभिमान हैं हिंदी बढ़ाती भारतवर्ष का अभिमान है इसलिए भारतीय संस्कृति का विश्व में सबसे ज़्यादा गुणगान हैं भारत की अखंडता का प्रमाण देश का सविधान हैं पूरे देश का गौरव सीमा पर तैनात जवान है उनके शौर्य उनकी वीरता को नमन करता हर इंसान हैं 🙏🙏🙏🏼🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗🌼🌼💗 ©Sethi Ji पहला हिंदी दिवस सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित किया गया था ।। इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना था । सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे ।। Like , Share , Follow ✨✨✨
पहला हिंदी दिवस सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित किया गया था ।। इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी का प्रचार-प्रसार करना था । सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे ।। Like , Share , Follow ✨✨✨
read morePriya Gour
हिंदी हम सब की भाषा हैं, हिंदी हर मन की अभिलाषा है, सरल नियमों को समेटे, इतिहास और वर्तमान को जोड़े, संपूर्ण भारत की आशा हैं, अखंडता की परिभाषा हैं, हम सब की शान हैं हिंदी, हम सब की पहचान हिंदी, जिसमें माँ की ममता हैं, और पिता का अनुशासन हैं, वो हमारी भाषा हैं हिन्दी, बिंदी का भी महत्व हैं हिंदी। ©Priya Gour विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 😍 आज ही के दिन 2006से विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता हैं 💕 #10Jan #priyagour #विश्व_हिंदी_दिवस #हिंदी #हिंदी_दिवस #nojotowriters
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 😍 आज ही के दिन 2006से विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता हैं 💕 #10Jan #priyagour #विश्व_हिंदी_दिवस #हिंदी #हिंदी_दिवस #nojotowriters
read more