Find the Best प्रसन्न Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रसन्न का पर्यायवाची, प्रसन्न का भाववाचक संज्ञा, प्रसन्न meaning in english, प्रसन्न करे, शनीला प्रसन्न करण्याचे उपाय,
Devesh Dixit
प्रसन्न (दोहे) जब प्रसन्न कोई दिखे, हो मन में उल्लास। ईश्वर का वरदान ये, जो मानव में खास।। मन प्रसन्न जिसका रहे, हो जीवन से आस। मुख पर ही मुस्कान तब, घेरे उसके पास।। जो प्रसन्न रहता सदा, होता भाव-विभोर। मंगलमय जीवन रहे, मन में उठे हिलोर।। प्रसन्नता ही ढाल है, रोके दुख के भाव। जो उससे अब दूर है, मिलते उसको घाव।। जीवन भी मुश्किल बने, रहता वही उदास। मुख फेरे उससे सभी, रहे नहीं तब पास।। ईश्वर के वरदान का, करो नहीं अपमान। रह कर प्रसन्न तुम सदा, बनो सफल इंसान।। ............................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #प्रसन्न #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry प्रसन्न जब प्रसन्न कोई दिखे, हो मन में उल्लास। ईश्वर का वरदान ये, जो मानव में खास।। मन प्रसन्न जिसका रहे, हो जीवन से आस।
#प्रसन्न #दोहे #nojotohindi #nojotohindipoetry प्रसन्न जब प्रसन्न कोई दिखे, हो मन में उल्लास। ईश्वर का वरदान ये, जो मानव में खास।। मन प्रसन्न जिसका रहे, हो जीवन से आस।
read moreपूर्वार्थ
... घने काले बादलों के साएं में जब बिजली कड़कती है और मयूर प्रसन्न होता है किंतु मेघ बिन बरसे ही गुजर जाते हैं मयूर की उस मन:स्थिति की कल्पना भी की है कभी सोचना जरा... ©purvarth #baarish #बारिश #मयूर #इश्क #प्रसन्न #मेघ #स्वरचित
Ram babu Ray
प्रसन्न इतना रहो कि जीवन में कुछ गम ना पड़े डोर रिश्ते की तुम ऐसे रखो कि खुशियाँ कभी कम ना पड़े..!! ©Ram babu Ray #प्रसन्न इतना रहो कि #जीवन में कुछ गम ना पड़े डोर #रिश्ते की तुम ऐसे रखो कि #खुशियाँ कभी कम ना पड़े..!! #WorldPoetryDay
#प्रसन्न इतना रहो कि #जीवन में कुछ गम ना पड़े डोर #रिश्ते की तुम ऐसे रखो कि #खुशियाँ कभी कम ना पड़े..!! #WorldPoetryDay
read moreSheetal Shekhar
यदि कोई आपको नहीं समझता तो इस पर विचार कर दुःखी न हो, क्योंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबें हर किसी को समझ में नहीं आती।। #प्रसन्न मन Kush Singh🚩 🤗 Radhe ......😍😍 Rushikesh Patil😊 The Aniket write Vinay Panwar indian army 🇮🇳
#प्रसन्न मन Kush Singh🚩 🤗 Radhe ......😍😍 Rushikesh Patil😊 The Aniket write Vinay Panwar indian army 🇮🇳
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
मेरी दृष्टि ✍️अवधेश कनौजिया© #मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
#मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
read morePriya Gour
ये कैसा समाज है हमारा जहाँ एक तरफ मां दुर्गा को 9 दिन पूजा जा रहा हैं और दूसरी तरफ मां दुर्गा के ही रूप पर अत्याचार😡 नवरात्रि में 9 दिन मां दुर्गा की पूजा करने से मां प्रसन्न हो या ना हो साल के 365 दिन महिलाओं का सम्मान करने से मां दुर्गा अवश्य प्रसन्न होगी🙏 यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता... #दुर्गा #मां की #पूजा #महिलाओं का #सम्मान मैं नहीं जानती किसी को मेरी बातें बुरी लगती है या अच्छी मैं #Likes और सबको #पसंद आने के लिए नहीं लगती हूँ जो मेरा दिल करता है लिख देती हूँ, और यही #समाज की सच्चाई है कि हर साल रावण का पुतला जलाने से अच्छा है आप अपने मन के रावण को एक बार में ही क्यों नहीं मार देते 🙏 सारे पाप धरती से स्वयं खत्म हो जाएंगे। अगर आप वैदिक भारत की बात करते हैं तो उस समय महिलाओं का बहुत सम्मान था, और आप रावण की बात करते हैं रावण ने सीत
यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता... #दुर्गा #मां की #पूजा #महिलाओं का #सम्मान मैं नहीं जानती किसी को मेरी बातें बुरी लगती है या अच्छी मैं #likes और सबको #पसंद आने के लिए नहीं लगती हूँ जो मेरा दिल करता है लिख देती हूँ, और यही #समाज की सच्चाई है कि हर साल रावण का पुतला जलाने से अच्छा है आप अपने मन के रावण को एक बार में ही क्यों नहीं मार देते 🙏 सारे पाप धरती से स्वयं खत्म हो जाएंगे। अगर आप वैदिक भारत की बात करते हैं तो उस समय महिलाओं का बहुत सम्मान था, और आप रावण की बात करते हैं रावण ने सीत
read moreKusum Sharma
🌺 नवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🌺 देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोखिलस्य । प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य ।। ......अर्थात...... देवता बोले.... शरणागत की पीड़ा दूर करने वाली देवी ! हम पर प्रसन्न होओ । सम्पूर्ण जगत की माता ! प्रसन्न होओ । विश्वेश्वरी ! विश्व की रक्षा करो । देवी ! तुम्हीं चराचर जगत् की अधीश्वरी हो * श्रीदुर्गासप्तशती * एकादशोअध्याय.... श्लोक ३ 👏👏👏 बाहर की शक्ति की पूजा के साथ साथ अपने अंदर की शक्ति को भी जाग्रत करो ये समय संधि का समय है... एक मौसम जाता है तो दूसरा आता है.... तीज त्योहार आते हैं जिनमें गरिष्ठ भोजन भी खा लेते हैं.......अतः अपने आहार, विचार, मनन चिंतन से इस समय अपने शरीर रूपी मंदिर को स्वस्थ रख सकते हैं कुसुम..✍ 🌺 नवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🌺 देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोखिलस्य । प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य ।। ......अर्थात......
🌺 नवरात्रि की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🌺 देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोखिलस्य । प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य ।। ......अर्थात......
read moreArbaz Khan ALONE
Fate change when, *आपकी नियत से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और दिखावे से इंसान ।।* *यह आप पर निर्भर करता है आप किसे प्रसन्न करना चाहते हैं।🙏🏻शुभ प्रभात🙏🏻 #arbaz#alone
कवि मुकेश मोदी
👼सहनशक्ति से ही सत्यता सिद्ध होती👼 🙏झुकना ही सत्यता को विजय श्री देती🙏 😊प्रसन्न रहकर सबको तुम प्रसन्न करना😊 😇दुआएं देने और लेने का प्रयत्न करना😇 ⚘🌻🍁🌻⚘🍁🌻⚘ 👸परमपिता के बच्चे हम सौभाग्यशाली👸 🙏आज की सुबह हो कल्याण करने वाली🙏
निखिल कुमार अंजान
वो ऊँ है निराकार है हर ज्योत मे है समाहित त्रिलोकी नाथ है देवों का देव महादेव कहलात है वह शिव शंकर भोले नाथ है है एक ऐसी ध्वनी जो चलती सदैव साथ है हिमालय की गुफाओं मे रहने वाला वो विश्व गुरु एंव परम पिता कहलात है सच्चा योगी भूत पिशाचों का नाथ है जटाओं मे माँ गंगा विराज है यह वही निलकंठ बाबा है जिन्होंने समुद्र मंथन से निकले विष को पीकर सृष्टि को बचात है गले मे रहता इनके शेष नाग है भस्म लगा देह पर अपनी गहरी साधना मे डूब जात है एक हाथ माला कमंडल दूजे मे डमरु रहत है तीसरा नेत्र जब इनका खुलत है रुष्ट हो जब इनका डमरु बजत है क्रोध से भरे बाबा करते जब तांडव फिर पूरा ब्रह्मांड है इनसे कांपत आदि शक्ति के है स्वामी गणपति एंव कार्तिकेय दो पुत्र है ज्ञानी नंदी इनके प्रमुख गण के रुप मे जाने जाते कालों के काल माहकाल कहलाते बाबा भोले जिस पर प्रसन्न हो जाते वह जीवन की दुविधा से तर जाते चलो बाबा को प्रसन्न है करते भोले मेरे मन मे है बसते महाशिवरात्रि बना बाबा की कृपा पाते शिव शंकर के गुणगान है गाते................. 💟💟💟👏👏👏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 #जयभोलेकी.......... #अंजान...... वो ऊँ है निराकार है हर ज्योत मे है समाहित त्रिलोकी नाथ है देवों का देव महादेव कहलात है वह शिव शंकर भोले नाथ है है एक ऐसी ध्वनी जो चलती सदैव साथ है हिमालय की गुफाओं मे रहने वाला
वो ऊँ है निराकार है हर ज्योत मे है समाहित त्रिलोकी नाथ है देवों का देव महादेव कहलात है वह शिव शंकर भोले नाथ है है एक ऐसी ध्वनी जो चलती सदैव साथ है हिमालय की गुफाओं मे रहने वाला
read more