Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रहती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रहती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमोहब्बत जिंदा रहती है, गिटपिट गिटपिट होती रहती है, होती रहती है, रहती कहां है, मधुमक्खियां कहां रहती है,

  • 757 Followers
  • 4580 Stories

Rajnish Shrivastava

#रहती थी घर के सामने

read more

Anup_yg

#कि #रहती #है वो #मेरे #पास #मेरा saya सा bankar #soulmate Purav Bahi Shayar Sonu Ricky Patekar shamshad Pooja Udeshi

read more

कथायति

हँसी कुछ हंसी दिल की बात बयान करती है 
और
 कुछ हंसी के पीछे दिल की बात छिपी रहती है #कुछ #हंसी #दिल की #बात #बयान #छिपी #रहती #Hansi#Emotion

कथायति

खुशियां तो मन में रहती है 
तकलीफ़ सिर्फ इस बात की है 
कभी-कभी उसे  ढूंढ नहीं पाते #खुशियां तो #मन में #रहती है 
#तकलीफ़ #सिर्फ #बात 
#कभी #ढूंढ

दीपेश

Ravan

read more
मेरे अंदर का रावण कुम्भकरण दिन रात ही सोता रहता है
करने को बहू करम कुकर्म मगर ये मन ही सोता रहता है
जगते जतन जुटाते मरते मन सोने को मारता रहता है
और तन मन का मैं मानव सब सो सो खोता रहता है
ये सुरप नखा सी नींद मेरी बस नाक कटाती रहती है
छोड़ दो सारे काम अकारथ सोजा बताती रहती है
मेरे मन की नींद मंथरा सबसे छुटाती रहती है
इसी दसहरे इसे जला दू बोलो कौन सी लकडी जलती है
सोच रहा हूँ जल दू रावण मगर नजर ना पड़ती है Ravan

HàppY ujjwaL

#रोती हुई लड़कियां #Mypoem #हैप्पीउज्जवल

read more
लड़कियां 
जब सुबक रही होती है
घर के किसी अंधेरे कोने में
वास्तव में वो रोती नहीं रहती
दफ्न करती रहती है
हजारो खिलखिलाते सपनो को
गला घोंट रही होती है
अनगिनत उम्मीदों को
लड़कियां जब सुबकती है 
घर के किसी अंधेरे कोने में
भूलते रहती है अपने प्रेम को
खोते रहती है ,बचपने को
जो अबतक भरा हुआ था
उसके अंतर्मन में
वर्षो से #रोती हुई लड़कियां #mypoem #हैप्पीउज्जवल

Bobby(Broken heart)

दिल....💔💔bobby_sadeyes nojoto #Shayari #sadpoetry #merayalfaz #nojotowriters

read more
आजकल कुछ खफा-खफा सी रहती है कुछ-कुछ मुझसे अपनी नजरें चुराई सी रहती है 

कोई पूछे जाकर उससे 
कहीं हमें छोड़ किसी और से दिल तो न लगाए बैठी है दिल....💔💔#bobby_sadeyes #nojoto #shayari #sadpoetry #merayalfaz #nojotowriters

Rajeev Pandey

nojoto #Kya_likhu_???

read more
कुछ लिख डालूँ ...!!
पर क्या लिक्खूँ.....???
कुछ प्यार सा है 
तक़रार सा है 
कुछ अपना है 
कुछ सपना है 
कुछ बंधन जैसा लगता है
कुछ जीने का मन करता है 
कुछ को लगता है छोड़ ही दूँ
एक क्षण में जैसे तोड़ ही दूं 
एक करुणा मन में आती है 
और लंबी टीस लगाती है 
एक आस जगी सी रहती है 
एक प्यास लगी सी रहती है 
कुछ रिश्ते ऐसे खलते हैं 
बिलकुल बेमानी लगते हैं 
जो जीना चाहूँ जी न सकूँ
कुछ चाक़ हैं अरमाँ
सिल न सकूँ
सिसकारी एक दबी सी है
दिल में कुछ आह फसी सी है
लब तक आ जाये तब मानूँ 
अंदर जो सांस रुकी सी है
सन्नाटे बहुत डराते हैं 
कुछ गुजरा याद दिलाते हैं 
तुमको देखूं  बस यही सोच
आँखों को सींचे जाते हैं 
लिखना तो और बहुत भी था 
पर सोच रहा हूँ 
क्या लिक्खूँ ..............?? #nojoto
#Kya_likhu_???

Nilam Agarwalla

#ये जो मुहब्बत है।

read more
मोहब्बत है क्या चीज़ सिर्फ अहसास है, ये जो मुहब्बतहै।
दूर जाकर भी, रहती आस-पास है।।
लब्जों में वयां करना मुमकिन ही नहीं
खामोशियां ही बन जाती आवाज है
मुस्कुराती रहती हैआंखें बेसबब ही
हर अंदाज मुहब्बत का होता खास है।।
दिदार-ए-यार से जी भरता ही नहीं।
यह तो न बुझने वाली होती प्यास है।। #ये जो मुहब्बत है।

Snehi Uks

तेरी मोहब्बत आँखों से तो कई बार 
बयाँ की मेने...
पर उसके कानों को तलब
मेरी आवाज़ सुनने की रहती है
अनजानी c है और अपनी भी है...
कम्बख़त इसलिए तो 
इतना इठलाती रहती है... #khamosi #alfaz #love #ibadat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile