Find the Best रहती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमोहब्बत जिंदा रहती है, गिटपिट गिटपिट होती रहती है, होती रहती है, रहती कहां है, मधुमक्खियां कहां रहती है,
Anup_yg
कथायति
हँसी कुछ हंसी दिल की बात बयान करती है और कुछ हंसी के पीछे दिल की बात छिपी रहती है #कुछ #हंसी #दिल की #बात #बयान #छिपी #रहती #Hansi#Emotion
कथायति
खुशियां तो मन में रहती है तकलीफ़ सिर्फ इस बात की है कभी-कभी उसे ढूंढ नहीं पाते #खुशियां तो #मन में #रहती है #तकलीफ़ #सिर्फ #बात #कभी #ढूंढ
दीपेश
मेरे अंदर का रावण कुम्भकरण दिन रात ही सोता रहता है करने को बहू करम कुकर्म मगर ये मन ही सोता रहता है जगते जतन जुटाते मरते मन सोने को मारता रहता है और तन मन का मैं मानव सब सो सो खोता रहता है ये सुरप नखा सी नींद मेरी बस नाक कटाती रहती है छोड़ दो सारे काम अकारथ सोजा बताती रहती है मेरे मन की नींद मंथरा सबसे छुटाती रहती है इसी दसहरे इसे जला दू बोलो कौन सी लकडी जलती है सोच रहा हूँ जल दू रावण मगर नजर ना पड़ती है Ravan
Ravan
read moreHàppY ujjwaL
लड़कियां जब सुबक रही होती है घर के किसी अंधेरे कोने में वास्तव में वो रोती नहीं रहती दफ्न करती रहती है हजारो खिलखिलाते सपनो को गला घोंट रही होती है अनगिनत उम्मीदों को लड़कियां जब सुबकती है घर के किसी अंधेरे कोने में भूलते रहती है अपने प्रेम को खोते रहती है ,बचपने को जो अबतक भरा हुआ था उसके अंतर्मन में वर्षो से #रोती हुई लड़कियां #mypoem #हैप्पीउज्जवल
#रोती हुई लड़कियां #Mypoem #हैप्पीउज्जवल
read moreBobby(Broken heart)
आजकल कुछ खफा-खफा सी रहती है कुछ-कुछ मुझसे अपनी नजरें चुराई सी रहती है कोई पूछे जाकर उससे कहीं हमें छोड़ किसी और से दिल तो न लगाए बैठी है दिल....💔💔#bobby_sadeyes #nojoto #shayari #sadpoetry #merayalfaz #nojotowriters
दिल....💔💔bobby_sadeyes nojoto #Shayari #sadpoetry #merayalfaz #nojotowriters
read moreRajeev Pandey
कुछ लिख डालूँ ...!! पर क्या लिक्खूँ.....??? कुछ प्यार सा है तक़रार सा है कुछ अपना है कुछ सपना है कुछ बंधन जैसा लगता है कुछ जीने का मन करता है कुछ को लगता है छोड़ ही दूँ एक क्षण में जैसे तोड़ ही दूं एक करुणा मन में आती है और लंबी टीस लगाती है एक आस जगी सी रहती है एक प्यास लगी सी रहती है कुछ रिश्ते ऐसे खलते हैं बिलकुल बेमानी लगते हैं जो जीना चाहूँ जी न सकूँ कुछ चाक़ हैं अरमाँ सिल न सकूँ सिसकारी एक दबी सी है दिल में कुछ आह फसी सी है लब तक आ जाये तब मानूँ अंदर जो सांस रुकी सी है सन्नाटे बहुत डराते हैं कुछ गुजरा याद दिलाते हैं तुमको देखूं बस यही सोच आँखों को सींचे जाते हैं लिखना तो और बहुत भी था पर सोच रहा हूँ क्या लिक्खूँ ..............?? #nojoto #Kya_likhu_???
nojoto #Kya_likhu_???
read moreNilam Agarwalla
मोहब्बत है क्या चीज़ सिर्फ अहसास है, ये जो मुहब्बतहै। दूर जाकर भी, रहती आस-पास है।। लब्जों में वयां करना मुमकिन ही नहीं खामोशियां ही बन जाती आवाज है मुस्कुराती रहती हैआंखें बेसबब ही हर अंदाज मुहब्बत का होता खास है।। दिदार-ए-यार से जी भरता ही नहीं। यह तो न बुझने वाली होती प्यास है।। #ये जो मुहब्बत है।
#ये जो मुहब्बत है।
read moreSnehi Uks
तेरी मोहब्बत आँखों से तो कई बार बयाँ की मेने... पर उसके कानों को तलब मेरी आवाज़ सुनने की रहती है अनजानी c है और अपनी भी है... कम्बख़त इसलिए तो इतना इठलाती रहती है... #khamosi #alfaz #love #ibadat