Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रोती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रोती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेनूरी पे रोती है, रोती है, रोती हुई पत्नी को खुश करने कीं शायरी, रोती हुई आँखों को लिरिक्स, रोती meaning in english,

  • 76 Followers
  • 334 Stories

Writer L B Yadav

maihar rankaj chaurasia

उसकी बातें इतनी खूबसूरत थीं

अखियाँ भी नहीं रोती थीं

फिर भी हमें बिछड़ना था

क्यूंकि वह किसी और के लिए रोती थी #बातें  #खूबसूरत 
#अखियाँ #रंकज #रोती 
 #हमें #बिछड़ना

HàppY ujjwaL

#रोती हुई लड़कियां #Mypoem #हैप्पीउज्जवल

read more
लड़कियां 
जब सुबक रही होती है
घर के किसी अंधेरे कोने में
वास्तव में वो रोती नहीं रहती
दफ्न करती रहती है
हजारो खिलखिलाते सपनो को
गला घोंट रही होती है
अनगिनत उम्मीदों को
लड़कियां जब सुबकती है 
घर के किसी अंधेरे कोने में
भूलते रहती है अपने प्रेम को
खोते रहती है ,बचपने को
जो अबतक भरा हुआ था
उसके अंतर्मन में
वर्षो से #रोती हुई लड़कियां #mypoem #हैप्पीउज्जवल

navi shayar

solder,ghar kab aaoge,

read more
##  हवा का संदेसा..##
सोचा तेरी राह चलू....
तेरे घर से संदेसा लाई हुँ ले तुझे दे चलू...।।
माना तू फर्ज अदा कर राहा है मात्रभूमी का..कर
पर जिस माँ ने तूझे जन्म दिया उसे भी याद कर...।।
वो बुढी माँ हर रोज तेरे आने की राह तकती है...
अकेले में रोती है मगर सबके सामने हँसती है...।।
तेरे घर के आंगन में लगा वो पेड भी अब तुझसे रुठ गया है...
तेरे आने के इंतजार में वो बेचारा भी अब सूख गया है...।।
ना जाने तू कब आएगा तेरे घर के आंगन की मीट्टी भी तेरे कदमो को छूना चाहती है......
सायद तूझे याद होगा तेरे बहन दो साल से रक्षाबंधन अकेले मनाती है...।।
रोती तो है वो भी मगर वो खुद को संभाल लेती है...
मेरा भाई आज आएगा इस चाव में रोज तेरा कमरा संवार देती है...।।
किस असमंजस में फसा है तू आखिर कब इस सें बाहर आएगा....
अब तो तेरा बापू भी मुझसे पूछ लेता है मेरा बेटा घर कब आएगा...।।
जलते तो है दिये दिवाली में तेरे बिना भी उस घर में...
मगर वो दिये रोनक नही कर पाते....।।
अ खुदा काश तिज त्यौहारो में ये जवान अपने घर जा पाते..।।
अब तो आलम कुछ ऐसा है उस घर जाने से घबराती हुँ...
कहीं उस बुढी माँ के आंसू ना देख लूँ इस बात से डर जाती हुँ..।
आखिर कब तक भूला बैठा रहेगा तू उस घर को जिस घर का 
तू एक ही एक सहारा है..।
अब तो में भी पूछ रही हुँ तुझसे ऐ जवान 
तू घर कब आ राहा है..तू घर कब आ राहा है...।। #solder,#ghar kab aaoge,

Shivam Tiwari

#Aansu #mohabbat

read more
तेरी आँख मेरी आँख से बस अलग इतनी हैं
तेरी खुद के लिए रोती है,मेरी तेरे लिए रोती हैं #aansu
#mohabbat

savi

मैंने आज वो ज़िन्दगी देखी है 
जो दुसरो के कारण लाचार हुई है 
क्या गलती थी उस गाय की जिसका 
मालिक ही उसे बिच रास्ते छोर गया 
उसे क्या मालूम गाड़ियां रास्ते पे चलती है 
वो मासूम क्या जाने
 इंसान सिर्फ़ ख़ुद के लिए जीता है...
सुविधाये हमारे लिए है पर इसके लिए 
वो क्यों अपाहिज़ और लावारिश मिले 
इंसान काट कर देखें ख़ुद के 
दो हाथ और दो पैर...
और कोई ना हो उसे सम्हालने को 
लोग उसके सामने खाने की ढेर चीज़ें डाल दे 
पर मदद को कोई अपना हाथ ना दे 
क्यों उनकी तकलीफे किसी को समझ नहीं आती 
क्या अब हम इंसान नहीं रहे 
क्या अब हम किसी के मदद के लायक नहीं रहे 
हम काबिल है तो मदद कीजिये...
सम्हालिए इन बेजुबानो को 
जो ना शिकायत करते है, ना बद्दुआ देते है..
बस खामोश रहते है, इंसानों से प्यार करते है..
दो बची रोती भी इन्हे आपकी ग़ुलाम कर देती है 
ये कभी नहीं भूलते उस दो रोती को..
इंसानों से तो बेहतर है ये.... #nojoto#nojotohindi#savi#बेज़ुबां

Kaushal Parmar

read more
उस पल का बे - सब्रि से इंतजार है मुझे।
जब वो फिर मुझे मिलने आए
मेरे पास बैठ कर रोए,
और बोले कि "जो भी हुआ मेरी गलती है,
और मै अपनी गलती के लिए माफी मांगती हूं,प्लिस मुझे माफ़ कर दो।
मै ही पागल थी,कि इस दुनिया के बदलते रंगो के साथ बदल गई।
मुझे पता है कि तुम मुझे बहुत प्यार करते थे और करते हो।
प्लीज़ ऐसे चुपचाप मत रहो,मुज से बाते करो,
मुझे दांटो,मुजपे गुस्सा करो,में सब सह लूंगी,पर मुझ से यूं मुंह ना मोड़ो"।

प्लीज़ कौशल कुछ बोलो।
और  रोती रहे मुझे जगाने के लिए।
वो रोती रहे मुझे फिर से पाने के लिए।
और में सोता रहूं मौत की गहरी नींद में।
उस पल का इंतजार है मुझे।
                         "कौशल"।

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

माँ

read more
``मां. तब. भी. रोती थी. जब. बेटा. पेट. मे. लात. मारता. था. 
मां. तब. भी. रोती. थी. जब. बेटे. को. चोट. लग. जाती. थी. 
मां. तब. भी. रोती. थी. जब. बेटा. बुखार. मे. तडपता. था. 
मां. तब. भी. रोती. थी. जब. बेटा. खाना. नहिं. खाता. था. 
और. मां. आज. भी. रोती. है. जब. बेटा. खाना. नहि. देतां. है. माँ

गौरव गोरखपुरी

वक़्त #nojotohindi

read more
रोती आंखे कब तक बहें
 थक कर मुझसे कहें..

 जब उदासी की वजह बड़ी
 तो हसने के बहाने खोज।
 छोड़ पुरानी तस्वीरें
 बारे नई हकीकत सोच।
 रोती आंखे मुझसे कहें...

 चल अब राह बदल
 चल कही और चल।
 जो ना भुल सकता तू,
 वो सच सा खवाब
 तो ख्वाब का किरदार बदल।
 
 वक़्त क्या इन्सान क्या
 जो चल गया ,वो आता नहीं।
 जो होती मोहब्बत उसे भी
 वो छोड़ कर जाता नहीं।
 रोती आंखे मुझसे कहें..../!!! वक़्त #nojotohindi

Sohit Arora

शीर्षक -मेरी नन्ही परी 💞
कदम उस नन्ही परी के पड़े हमारे घर मे 
रोती है तो ऐसा लगता मधुर गीत हो स्वर मे 
कभी वो सोती ,कभी वो रोती, कभी वो हस्ती रहती है
कभी किसी को खफा ना करती अपनी मस्ती मे रहती है 

माता पिता की शान है,  ये परी हमारी जान है 
दादा दादी की लाडली, ये चाचू का अभिमान है #merinanhipari
#nojotowrites
#nojotovoice
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile