Find the Best हुयी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहुयी आँख नम, हुयी,
Rajeev Pandey
अता हुयी थी एक जिंदगी मेरे नाम से भी कागजों पर ही रही बस कभी मयस्सर न हुयी क़िस्त में साँसें मिल जाती हैं कुछ ....हर रोज़ तिनका तिनका ही जिया एक-मुश्त मुकम्मल न हुयी जिया हो जैसे कोई और मेरे नाम से भी गुनाह उसके लिए फिरता हूँ पल पल मैं कोई.... #nojoto #जिंदगी #मयस्सर #गुनाह
V.k.Viraz
पहली बार मिले और पहली बार मिले और मोहोब्बत की शुरुआत हुयी। इशारों ही इशारों में फिर हमारी बात हुई। अचानक फिर एक काली रात आयी जिंदगी में हमारी और फिर कभी न खत्म वो रात हुयी।
काली स्याही डिटेक्टिव
मासूम नेताओं की देहली में यह घटना हुयी है, संवेदनाओं की आहुति में वेदना हुयी है। न शर्म रही न हया का अब कानून रहा, देहली का संविधान लिफाफों का मजबून रहा। निर्भया से हया न आई, बात आई मगर दया न आई। बहुत कुछ सह गयी वेदना, रात आई मगर सुबह न आई। और कितने जख्म देगा माफियाराज, वो नहीं हारी हारा तो समाज। बाबा #कविता
कविता
read moreCHANDRASEN KORI
#OpenPoetry इस कदर तुमसे इश्क़ मे मुलाक़ात हुयी.. कुछ पाने के लिए बैठ थे कुछ खोने की दरख्वास्त हुयी अकेले राह पर चलता था मै ना जाने दिल मे तुमसे मिलने की फरियाद हुयी ये इश्क़ की दास्तांन है अये हमसफर जिसके पीछे.. मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद हुयी.. #openpoetry #love #loveislife #lovelike #lovetrak#loveisgod#life#you#me#jindagi#heart #she#terimerikahani#tu#pyar#isq
Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
प्यारी सुबह, प्यार भरी सुबह, हवा से बाते करती, झूलती हुयी सुबह, अस्मान के आंगन मे, रंग बिखेरती सुबह, सूरज के स्वागत मे, राह निहारती सुबह, फूलो को छूती हुयी, खुशबू बिखेरती सुबह, मन्द मन्द मुस्कुरा के, कानो में रस घोलती सुबह! आके धीरे से तन को छुए, प्यार से उठाती हुयी सुबह!! ©निशि की कलम से!! Good Morning Nojoto Friends. प्यारी सुबह..Beautiful Morning. #morning #beautiful #सुबह #हवा #खुशी #खुशबू #Nojotohindi #nojotophoto #good #goodmorning #hello #छुआ #तूने #friends #dosto #दोस्तों
Neha Mishra
यूही मेरी मोहब्बत सारेआम ना हुयी होती, तु बेवफा न होता तो मैं बदनाम ना हुयी होती, अब कर ले कितनी भी बिंतिया तू उस खुदा से काश तेरे वजह से मै कब्र की मेहमान न हुयी होती... #nojoto #love #nehamishra
Maya
हुयी सुर्ख लाल तेरे इश्क में हुयी बदनाम तेरे जूनून में देख अब कोई और रंग न चढ़ेगा इस होली में मैं पहले से ही रंगीन हुयी तेरे गुलाल में #NojotoQuote
Sultan Mohit Bajpai
मैंने जो कुछ कहा वो कहानी हुयी..! सारी दुनियां हमारी दीवानी हुयी..!! मैं जिधर बैठ जाता हूँ दिल थाम कर..! वो जगह इश्क की राजधानी हुयी..!!
Sangeeta Singh
एक बात कहनी थी "अजनबी से थे तुम जब तुमसे पहली बात हुयी, धीरे धीरे पहचान हुयी जब दूजी तुमसे बात हुयी, बात शुरू जब होती तुमसे तुम मन ही मन मुस्काते हो, मेरी बातों को सुनकर तुम मुझमे ही खो जाते हो, जब तुमसे कुछ पूछा जाता है तुम गूगल से बन जाते हो, जब बात अधूरी रहती है , ये रात भी कुछ कहती है, इस सन्नाटे के शोर से , इस दिल में बैठे चोर से, कोई जिक्र तुम्हारा करता है, जब नाम तुम्हारा कहता है, तब इन यादों के शोर से बस नाम तुम्हारा आता है, कोई गीत सुनाता जाता है...." #NojotoQuote पहली मुलाकात #pehlimulakat#byheart#myfeelings#creation#love#poetic#mood#sometimes#soul#touchable#truth#memories#life#related
Altaf Husain
अरे मधु, सुरेश, बिना बताए अचानक, सब सही है ना ? प्रभाकर के प्रश्न' अभी खत्म नहीं हुए कि मधु प्रभाकर से लिपट कर रोने लगी... मधु के इस व्यवहार को देखकर, प्रभाकर पूछ पङा. मधु' क्या हुआ ? तुम रो क्यों रही हो... ससुराल में सब ठीक है ना, मधु के उत्तर ना मिलने पर प्रभाकर, सुरेश के तरफ देखा, और पूछा..... क्या बात है सुरेश ? अचानक बिना बताए यहां , और मधु' रो क्यों रही है ? सुरेश कुछ बोलना चाहा कि मधु बोल पङी, भइया, मैं अब ससुराल नही जाऊगीं। क्यों क्या बात हो गई ? बताओ क्या बात है, मधु कें बातों को
अरे मधु, सुरेश, बिना बताए अचानक, सब सही है ना ? प्रभाकर के प्रश्न' अभी खत्म नहीं हुए कि मधु प्रभाकर से लिपट कर रोने लगी... मधु के इस व्यवहार को देखकर, प्रभाकर पूछ पङा. मधु' क्या हुआ ? तुम रो क्यों रही हो... ससुराल में सब ठीक है ना, मधु के उत्तर ना मिलने पर प्रभाकर, सुरेश के तरफ देखा, और पूछा..... क्या बात है सुरेश ? अचानक बिना बताए यहां , और मधु' रो क्यों रही है ? सुरेश कुछ बोलना चाहा कि मधु बोल पङी, भइया, मैं अब ससुराल नही जाऊगीं। क्यों क्या बात हो गई ? बताओ क्या बात है, मधु कें बातों को
read more