Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रामवीर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रामवीर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 29 Stories

Ramveer Gangwar

जो फैसला जाने का कर लें, क्या फिर उसको रोका  जाता हैं
कस्तियां छोड़ दी जाती है पानी में, फिर उसको देखा जाता है

©रामवीर गंगवार


















।।।।।
।।।।

©Ramveer Gangwar #Isolated #रामवीर #ramveergangwar

Ramveer Gangwar

मैं बारिश बनता सावन की
पर  मैंने  होना  ओस  चुना

©रामवीर गंगवार




.

©Ramveer Gangwar #dewdrops #ramveergangwar #रामवीर

Ramveer Gangwar

ए समन्दर कभी तू भी आकर मिल इन नदियों से,
हर बार प्यार का कर्ज ये अदा करे जरूरी तो नहीं

©गंगवार रामवीर #रामवीर

Ramveer Gangwar

जिन्दगी का सफर आसान सा हो जाता है ।
सफर में जब कोई तुमसा साथ हो जाता है ।।

©गंगवार रामवीर #NojotoQuote #रामवीर #ज़िन्दगी

Ramveer Gangwar

तुम अगर रूठना तो रूठ जाना फर्क हमे पड़ता नहीं
छोड़ जाओगी तुम मुझे इस बात का डर लगता नहीं
प्यार हो गया है अपनी मातृभूमि की सुनहरी मिट्टी से
तुम अगर भगवान भी हो जाओ तो फर्क पड़ता नहीं

©गंगवार रामवीर #NojotoQuote #रामवीर

Ramveer Gangwar

गीत   गाते   रहेंगे   तुम्हारे   लिए
नज़्म  बनाते  रहेंगे  तुम्हारे  लिए
तुम भले ही मेरी जग हसाई करो
हम  मोहब्बत  करेंगे  हमारे लिए



©गंगवार रामवीर #रामवीर

Ramveer Gangwar

karwachauth चांद  तेरी  चांदनी   आज  फिर  गजब  होगी
मुझे  सोच  वो  तुझे  कहीं  निहार  रही  होगी

उठ  सुबह  से   उसने   कुछ  ना  खाया  होगा
मेरे  चांद  को  देख  चांद  भी  शरमाया  होगा
याद  धीरे से उसने  अपने मन में दबा ली होगी
फोटो देख उसने मेरी, रोटी थोड़ी खा ली होगी

मेहंदी  की लताओ  में याद मेरी  बस रही थी
महावर की लाली मुझ पर ही तो हस रही थी
लाल जोड़ा  जो उसने  मेरी याद में था पहना
पुष्प गुच्छ कुछ नहीं  सादगी है उसका गहना

चांद  देख  चांदनी  मेरे मन  को भा रही  थी
भूखे पेट चंद्रबिंब से याद उसकी आ रही थी

©गंगवार रामवीर #करवाचौथ #रामवीर

Ramveer Gangwar

है  अंधेरी रात बहुत ना  जाने कब  सूरज निकलेगा
पत्थर सा दिल है उसका , मोम सा हो वो पिघलेगा
आती  जाती बात  नहीं है, दिल में घर कर  बैठे हो
प्यार के दो आखर पढ़  लो पर्वत से पानी निकलेगा

©गंगवार रामवीर
छाया चित्र :- गंगवार रामवीर #ramveer_gangwar #love

Ramveer Gangwar

आसमान के चांद में तेरा अक्श दिखता है
हमसे नाराज लम्हा हर वक्त मिलता है
यू तो तिजारत होती नहीं प्यार-ए-यार की
मगर..
मिले अच्छे दाम तो यहां दर्द भी बिकता है

©रामवीर गंगवार #रामवीर #रामवीर

Ramveer Gangwar

हौसला काफिर का तोड़ा नहीं करते
नासूर जख्म को छेड़ा नहीं करते
किया हो घायल जिस खंजर ने तुमको
वहीं खंजर अपनो पर घोपा नहीं करते
*****
आग सीने में वो आज भी जलती है
आजादी मेरी मुझे आज भी खलती है
मजबूर हूं जो कैद हो गया यहां पर
मेरी मौजूदगी से तन्हाई भी डरती है
*****
ना डरा मुझे मै आगोश में नहीं हूं
तराना हूं मै खामोश नहीं हूं
ये मत समझना के होश में ना रहा
खो गया हूं मै मदहोश नहीं हूं 
****
©रामवीर गंगवार #आगोश #रामवीर #आगोश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile