Find the Best भटकाव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
अदनासा-
R K Mishra " सूर्य "
सुख खातिर वन वन फिरूं मिले न सुख का छोर चंचल चित के चकाचौध में पकड़ न पाऊं डोर जाल बिछाई ठगनी माया जित देखूं उत ओर काम क्रोध मद लोभ चौकड़ी इन बिन होत न भोर आनंद कंद हे कृष्ण चंद हे यशुदा नंद किसोर "सूर्य" एक आसरा तिहारो मिल जावे कोई ठोर ©R K Mishra " सूर्य " #भटकाव Ashutosh Mishra Rama Goswami Sethi Ji R Ojha अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर
#भटकाव Ashutosh Mishra Rama Goswami Sethi Ji R Ojha अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर
read morePushpvritiya
भावो का भटकाव "शब्दों" तक......शब्दों का "मौन" तक..... और मौन को पाया "मोक्ष" तक.....भटकते हुए......... @पुष्पवृतियां . . . ©Pushpvritiya #भटकाव
Kavita jayesh Panot
बचपन में बस्तों का बोझ ढोते रहे, जवानी में रिश्तों का बोझ , रातों में ख्वाब बुनते रहे, दिन के उजालों में फटे दिल सिलते रहे। सारी उम्र कभी औरो को मनाने में , तो कभी रिझाने में। खुद को खुद से जुदा करते रहे। स्वांसों की चाबी जितनी भरी थी खुदा ने, बस खिलौनों की तरह कभी यहाँ, तो कभी वहाँ न जाने कहाँ कहाँ , सुकूँ की तलाश में भटकते रहे। हम नहीं हारे कभी जीवन की कशमकश में, कभी गिरते तो कभी सम्हलते, कभी टूटकर बिखरते , बस यूँ ही चलते रहे , यू ही चलते रहे। Kavita panot @cosmic power ©Kavita jayesh Panot #जीवन#शान्ति#तलाश#भटकाव
संजीव चाहर
वो तुम्हें मोक्ष का नाम लेकर *संजू* सत्य पथ से भटकने को मजबूर कर रहे हैं और खुद मौज मस्ती का जीवन अपना रहे हैं! अरे भाई जी! पहले समझ तो लो कि मोक्ष होता क्या है..? यदि आप जीते जी मोक्ष प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो मरने के बाद मोक्ष किस काम आएगा..? इस पर सिर्फ मुस्कान नहीं खिलखिला कर हंसना चाहता हूं 🕉️🔱📿😀😂🤔🙄👀👌🙏🏻🍫🍫🌹 ©संजू ध्यानी #मुक्ति #मोक्ष #भटकाव #ZeroDiscrimination kavita ranjan Shakuntala Sharma Deepti Esha mahi Priya Rajput
#मुक्ति #मोक्ष #भटकाव #ZeroDiscrimination kavita ranjan Shakuntala Sharma Deepti Esha mahi Priya Rajput
read moreDeepika
Sleep and Dreams खुली आंखों से देखे सपने जीवन को सुखी बनाते हैं , बंद आंखों से देखे सपने बस मन को भटकाते हैं। ....... दीपिका #सपने #आँखों #जीवन #सुखी #बंद #मन #भटकाव #Life #Dreams
pearlikA
भटकना पसन्द नही मुझे यूं ही राहो पर , मैं तो बस महफूज़ होना चाहता हूँ तु क्यु रोलाने को लगी है ए जिंदगी मै अभी ओर खुश होना चाहता हूॅ मेरे किरदार में समझ की कमी खल रही है ज़रा ज़रा भोला हूं मैं तु क्यु नही समझती ,मैं भी समझदार होना चाहता हूॅ और मुझ पर तु यूं गमो की बारिश ना कर मुझे बैठा रहने दे माँ की गोद में अभी मैं बैठकर के गौतम बुद्ध होना चाहता हूॅ तु भी देख ठहकर कि रुकने में भी सुकून मिल जाता है कई बार ए जिंदगी आ पास बैठ मैं तुझसे ही तुझ ही की दो-चार बाते ओर कहना चाहता हूँ! :अविका राठी (pearlikA) #भटकाव
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited