Find the Best अहम् Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअहम् का मतलब, अहम् in sanskrit, तेषां अहम् समुद्धर्ता,
Yashpal singh gusain badal'
White अहम् ब्रह्मास्मि' मैं किसी से मिलूं या न मिलूं, मगर खुद से मिलता हूँ हर रोज, और खुद से पूछता हूँ ! बताओ तुम कैसे हो ? कुछ तकलीफ तो नहीं ! कोई तनाव,चिंता तो नहीं ! कोई जलन, ईर्ष्या तो नहीं! या अहम के घायल होने की पीड़ा तो नहीं ! कहीं उपेक्षा के शिकार तो नहीं ! कहीं ऐसा तो नहीं कि अति महत्वाकांक्षा से बैचेन हो! पूछता हूँ ऐसे ही कई प्रश्न, मुझे ये भी मालूम है मेरा अंतर्मन जानता है सब, मगर हर उत्तर एक विचार के रूप में सुप्त बैठा है, वह क्रियान्वयन के लिए गतिशील नहीं है, मगर मैं हर बार झिंझोड़ देता हूँ उसको ! जानता हूँ वो चेतन जगत का बुद्ध वहीं बैठा है विवेक स्वरुप ! मैं भी सूक्ष्म रूप में वहीं रहता हूँ, हर प्रश्न के उत्तर हैं वहां ! मैं जहां रहता हूँ वहीं ब्रह्म रहते हैं, मैं उनका ही तो स्वरूप हूँ ! अहं ब्रह्मास्मि ! ©Yashpal singh gusain badal' #अहम् ब्रह्माश्मि
#अहम् ब्रह्माश्मि
read moreDeath_Lover
माया मरे तो "मैं" मरूँ, करे जो जग विश्राम दास मलूका कह गए सबके दाता "राम"(सत्य)॥ ◆परमात्मनः नमो◆ ©Death_Lover #मेरे_राम #प्रेम #आध्यात्मिक #माया #अहम् #WoRasta #Sprituality #Egoless #Selfless #Awareness
Pushpa Sharma "कृtt¥"
तुम अपने अहम का हुनर बरकरार रखना, हम तुम्हें अपनी नवाबी दिखाएंगे, तुम इंतज़ार में रहोगें उम्रभर पर हम न आवाज़ लगाएंगे। ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #Problems #अहम् #आवाज़_भी_न #हमारी_नवाबी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
#Problems #अहम् #आवाज़_भी_न #हमारी_नवाबी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
read moreDr. Vishal Singh Vatslya
असत्य के सामने ना झुकना स्वाभिमान है, अहम नहीं असत्य के प्रति संघर्ष है सत्य का ... सत्य स्वाभिमान हैं #सत्य #स्वाभिमान #अहम् #motivationtime #itsme
सत्य स्वाभिमान हैं #सत्य #स्वाभिमान #अहम् #motivationtime #Itsme
read moreसुधा भारद्वाज"निराकृति"
मैं (अहम्) ********** मेरा "मैं" मुझे-तन्हा, बहुत परेशान करता है। सब कुछ दिया उसका, बेवजह बिफरता है। उस ही की लाठी,भैंस उस ही की जानता है,"मैं" मगर फिर भी न जाने ये"मै"क्यों अकड़ता है। सुधा भारद्वाज "निराकृति" (सर्वाधिकार सुरक्षित) ©सुधा भारद्वाज"निराकृति" #मैं(#अहम्)
Death_Lover
राम हूँ राम रहने दो, हूँ अगर किसी के लिए श्याम तो श्याम रहने दो जो हो अगर न समझे मुझे, तो बस उस नाम-सा ही नाम रहने दो राम हूँ बस अब राम ही रहने दो (मेरे राम) ©Himanshu Tomar #मेरे_राम #नाम #अहम् #हिमांश #राम_नाम #BookLife
Rakhee ki kalam se
खुद में मगरुर हर शख्स एक बेजान पुतले को मार अपने अहं के रावण को हर बार कुछ और बड़ा कर लेता है ©Rakhee ki kalam se #रावण_दहन #अहम् #Dussehra Priya dubey Gunja Agarwal karishma Tiya Aggarwal Mahesh Shatavahanas