Find the Best रिश्तों_की_अहमियत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरिश्तों की अहमियत पर शायरी, नफरत की दुनिया में, नींद की गोली का नाम, इश्क मोहब्बत की शायरी, 'रिश्तों की शायरी इन हिंदी',
vinay vishwasi
घर तो हैं अब घर नहीं, सिर्फ ईंटों के मकान हुए। मिट रहे अब रिश्ते सभी, धन ही बस पहचान हुए। मोल-भाव शुरू हुआ है, ये रिश्ते भी दुकान हुए। अहमियत कोई न समझे, सब के सब नादान हुए। रिश्तों के बल पर ही तो, लोग जग में महान हुए। #विश्वासी #रिश्तों_की_अहमियत
Richa Mishra
रिश्तों में दीवार होने से बंद हो जाते हैं विश्वास के दरवाजे ! नहीं शेष बचता है प्यार और न ही समर्पण की भावना जो पहले था व्याप्त ।। #रिश्तों_की_अहमियत #रिश्तोंमेंदीवार #रिश्तोंकीदीवार #रिश्तों_की_उलझन #रिश्तों_में_दरार
Richa Mishra
रिश्तों में दीवार होने से बंद हो जाते हैं विश्वास के दरवाजे ! नहीं शेष बचता है प्यार और न ही समर्पण की भावना जो पहले था व्याप्त ।। #रिश्तों_की_अहमियत #रिश्तोंमेंदीवार #रिश्तोंकीदीवार #रिश्तों_की_उलझन #रिश्तों_में_दरार
Shravan Goud
जब समय साथ न दे तो अपनों का क्या दोष। अपना तो समय होता है गल्ति से किसी को अपना समझा। #रिश्तों_की_अहमियत #अपनेपराये #YourQuoteAndMine Collaborating with Deepika Nagda
#रिश्तों_की_अहमियत #अपनेपराये #YourQuoteAndMine Collaborating with Deepika Nagda
read moreभुवनेश शर्मा
नफरतें चाहे वो कितनी भी करें हमसें नजरें चाहें कितनी भी चुराएं वो हमसें पर जब चोट जरा सी भी उन्हें लगती है दिमाग का द्वंद शून्य हो दिल रोने लगता है साहब अपने हे, अपनों के लिए दिल धड़कता है..❣️ विश्वास पर टिके हुए हैं, रिश्ते सारे हैं....😊😊❣️❣️ #yqbesthindiquotes #goodmorningquotes #रिशतेदिलके #रिश्तोंकाकारोबार #रिश्तों_की_अहमियत #परिवार_ही_सँसार_है #famillovequoets
विश्वास पर टिके हुए हैं, रिश्ते सारे हैं....😊😊❣️❣️ #yqbesthindiquotes #Goodmorningquotes #रिशतेदिलके #रिश्तोंकाकारोबार #रिश्तों_की_अहमियत #परिवार_ही_सँसार_है #famillovequoets
read moreNilam Agarwalla
रिश्ते कमजोर होने लग जाते हैं जब हममें अहम का भाव आ जाता है छोटी छोटी बात को हम दिल से लगा लेते हैं अपनों को माफ नहीं कर पाते और अपनी ग़लती के लिए भी माफी मांगने से हिचकिचाते हैं। जब रिश्तों से ज्यादा अपने स्वार्थ,अपनी खुशी को महत्व देते हैं उनकी भावनाओं की कद्र नहीं करते जरूरत के वक्त उनके साथ नहीं होते उनके सुख-दुख में सरीक नहीं होते। बड़ों का सम्मान, छोटों से प्यार नहीं करते। ©Nilam Agarwalla #रिश्तों_की_अहमियत
Prashant Shakun "कातिब"
अहसास की बुनियाद पर बनता है कोई रिश्ता फिर विश्वास की दीवारें संभालतीं हैं प्रेम से बनी छत और जब लफ़्ज़ों में बयाँ करना पड़े, किसी रिश्ते का महत्व तो पता चलता है कि कितनी कमज़ोर थी वो बुनियाद। ©Prashant Shakun "कातिब" दम तोड़ देती है एक वक्त के बाद हर उम्मीद भी और फिर भरने लगता है अपनी ही पसंद से जी यही दुनिया है तो फिर ऐसी ये दुनिया क्यूँ है यही होता है तो आख़िर यही होता क्यूँ है
दम तोड़ देती है एक वक्त के बाद हर उम्मीद भी और फिर भरने लगता है अपनी ही पसंद से जी यही दुनिया है तो फिर ऐसी ये दुनिया क्यूँ है यही होता है तो आख़िर यही होता क्यूँ है
read moreRakhee ki kalam se
जब जिनके लिए हम सबसे ज़रूरी हुआ करते थे उन्हीं को अपनी अहमियत बताना पड़ती है!! ©Rakhee ki kalam se #वक्त #रिश्तों_की_अहमियत #जरूरत_थे_कभी_हम_तुम्हारी #life #Nojoto #हिंदी_कविता #thought #सच
#वक्त #रिश्तों_की_अहमियत #जरूरत_थे_कभी_हम_तुम्हारी life #हिंदी_कविता #thought #सच
read moreआशुतोष यादव
कुछ मैं बढू,कुछ तुम बढ़ो , आओ रिश्ते की एक नई इबारत गढ़े। अदना से दो हाथों को बढ़ा, एक बेमिसाल रिश्ते की इमारत जढ़े। ~आशुतोष यादव #रिश्ता_किताबों_से_जोड़_दिया_ #रिश्ता_बचाते_रहे #रिश्तों_की_अहमियत #रिश्तों_का_फलसफा #handinhand Heart beat..... 💞 Ruchika Rajesh rajak अरुणशुक्ल अर्जुन Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
#रिश्ता_किताबों_से_जोड़_दिया_ #रिश्ता_बचाते_रहे #रिश्तों_की_अहमियत #रिश्तों_का_फलसफा #handinhand Heart beat..... 💞 Ruchika Rajesh rajak अरुणशुक्ल अर्जुन Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"
read moreअँकित आजाद गुप्ता
बखूबी समझता हूँ मैं रिश्तों की अहमियत इसलिए मैं इस रिश्ते रुपी पेड़ को, विश्वास रुपी मिट्टी में, स्नेह-प्रेम रुपी जल से सींच कर पुष्पित-पल्लवित करता जाता हूँ, पर शायद समय और अर्थ के मोल के सामने मेरे रिश्ते का पलड़ा हल्का सा प्रतीत होता है ! "अंकित आजाद गुप्ता" #रिश्तों_की_अहमियत