Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगम भरे गाने वीडियो में, मुस्कान के गाने, गम भरे गाने डीजे में, आदिवासी गाने वीडियो में, दीपिका पादुकोण के गाने,

  • 106 Followers
  • 470 Stories

दूध नाथ वरुण

Saurav Sachan

#sayriwale

read more
"तूफान क्या, सागर क्या, लहरे क्या ये चीर कर ही जाये गा 
बडा बेसबरा है, ये इंसान, लगता है जीत कर ही जाये गा"
 
@saurav sachan #sayriwale

नीर

read more
मुझे पढ़ना था, कुछ करना था 
बड़ो के जैसे कुछ बनना था 
मुझे नहीं पता अहंकार किसे कहते हैं 
पर रिश्ते बड़े थे 
उनके जैसा रोबदार बनना था
गुस्सा दिखा जब मुझे मेरी 
औकात से रुबरू कर वाया 
जाना उनके रुतबे काअसर
और अब वो रुतबा भी मुझे चाहिए था 
क्या पता था जब मेरा समय आयेगा 
तब 
रोबदार, अहंकार हो जाए गा
गुस्सा मेरा मुझ पर भारी पड़ जाए गा
मेरा रौब मुझे मेरी औकात से
 रुबरू कराये गा
क्यों कि मुझे कुछ बनना था 
रिश्ते दारो के जैसा रौबदार बनना था

DEV FAIZABADI

#हर ग़म में भी #nojotohindi #Shayari #Love #poem #Quotes #Stories #erotica #Music #Dil #HeratTouching #gazal#Pain Pratibha Tiwari(smile)🙂 aman6.1 Satyaprem Upadhyay Aamil Qureshi Dheeraj singh

read more
~~~ ~~~~~~ग़ज़ल~~~~~~~~~~
हर  ग़म  में भी  मै मुस्कराता  रहा 
गीत गा - गा के दिन को बिताता रहा 

ओ मुकद्दर मेरा ये समझकर सदा, 
हर जख़्मो  पे मरहम लगाता रहा 

अश्क होते  न थे जिन आँखों  में, 
उन्हीं आँखों से आँसू बहाता रहा 

फूल दामन में जिसके दिये हैं  सदा, 
काँटे बनके ओ दिल में चुभाता रहा 

टूट करके  सब  सपने  किनारे  हुए, 
फिर भी हसरत से सपने सजाता रहा 
-------देव फैजाबादी #हर ग़म में भी 
#nojotohindi #shayari #love #poem #quotes #stories #erotica #music #dil #herattouching #gazal#pain  Pratibha Tiwari(smile)🙂 aman6.1 Satyaprem Upadhyay Aamil Qureshi Dheeraj singh

Saurav Sachan

#sayriwale

read more
"मैं ठोंस कोई एक पत्थर हूँ 
ऐ हालात मैं तुझसे  बत्तर हूँ 
तुम इतने हो एक साथ 
मैं फिर भी अकेला सत्तर हूँ "
"तुम बहकाओ गे भटकाओ गे 
मैं फिर भी कुछ रेंगू गा 
इस सागर के पार है क्या
 इतना तो मैं देखू गा "
"तुम जाल बिझाओ या राज छुपाओ 
मैं फिर भी पलटू गा 
इस पन्ने के बाद है क्या 
इतना तो मैं देखू गा "
@saurav sachan #sayriwale

Saurav Sachan

#sayriwale

read more
#OpenPoetry "आज किसी का शायद इन्तजार नहीं 
अपनी#बस्ती में एक शाम गुजारू गा 
उसके लिए कोई #पैगाम नहीं 
गर हैं भी तो आज तसब्बुर से फाडू गा "
@saurav sachan #sayriwale

saumya

मै सोसाइटी के ग्राउंड में छोटे बच्चो के साथ खेल रहा था तभी सोसाइटी में एक लडकी को देखा जो मेरे सामने वाले फ्लोर पर जा रही थी खूबसूरत चेहरा गोरा रंग नीली आंखे गजब की खूबसरत लग रही थी पर आंखे कुछ उदास थी चेहरा भी उदास था वो घर के अंदर चली गई.. मै अपने बालकनी में से उसके घर के तरफ देख रहा था मम्मी क्या हमारे सोसायटी में कोई रहने आया है मैने पूछा...हा मिश्रा जी आए है अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ, मैने कहा मम्मी उसकी वाइफ कहा है मैने पूछा उनकी वाइफ नहीं है मम्मी ने बताया ,उफ्फ मै शोक्ड होकर ब

read more
इत्तेफ़ाक ए इश्क़
पार्ट वन
love story
read in caption मै सोसाइटी के ग्राउंड में छोटे बच्चो के साथ खेल रहा था
तभी  सोसाइटी में एक लडकी को देखा जो मेरे सामने वाले फ्लोर पर जा रही थी खूबसूरत चेहरा गोरा रंग नीली आंखे गजब की खूबसरत लग रही थी पर आंखे कुछ उदास थी 
चेहरा भी उदास था वो घर के अंदर चली गई..
मै अपने बालकनी में से उसके घर के तरफ देख रहा था
मम्मी क्या हमारे सोसायटी में कोई रहने आया है 
मैने पूछा...हा मिश्रा जी आए है अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ, मैने कहा मम्मी उसकी वाइफ कहा है मैने पूछा उनकी वाइफ नहीं है मम्मी ने बताया ,उफ्फ मै शोक्ड होकर ब

Poonam Pushkarna Sharma

read more
बहुत मुश्किल से समेटे थे 
गुज़रे वक़्त के  बिखरे पन्ने
तुमने आते ही नए पन्नों का
अफसाना बना डाला।

क्या हो गया तुम्हे 
तुम ऐसे ना थे
कुछ तो बदलो 
खुद को।।
 सुना है घर बहुत मुश्किल 
से बन ते है
कितनी दुआसे
कितनी इच्छाओं
से जुड़ ते है
ज़मीं पर नहीं आसमा
 में ही ये रिश्ते बनते है

इसलिए वक़्त रहते बदलो
फिर हाथ आएगा नहीं
ना अच्छा दोस्त 
 ही कोई  रिश्ता
सब बिखर जाएगा 


फिर गुजरते वक़्त में
बस याद ही आए गा
हाथ कुछ नहीं आए गा
 क्योकि समेटने में सदिया गुजर जाती है 
बिखरने में एक पल
गुलज़ार होती तो कुछ और कहती
बस गुज़ारिश की है तुम्हे
की छो ड दो कुछ बातो को यूहीं
क्योकी अब दिल के लिफाफे में 
कई खत है 
एक बच्चों 
कुछ अपनों का
कुछ सपनों का
 ये उमर नहीं है बचपन 
उमर  होजाएगी  पचपन की 
अब दिल का दायरा
 उमर के साथ
सिकुडता जाएगा 
किन्तु आगे के रिश्तों  का
वक़्त भी कहा रह जाएगा 
कुछ दवाइयों में तो 
कुछ कमाईयो में ही खो जाए गा
 क्युकी अब ये दिल नहीं रह गया
दिलदार हवेली हो गया है 
कई छोटे छोटे रिश्तो  के तार बंधे   बैठे है एक साथ  उलझ जाएंगे
फिर कभी सुलझ नहीं पाएंगे
: इसलिए वो पूराना ज़माना था
कोई यार मस्ताना था
थोड़ा पगलाऔर दीवाना था

Saurav Sachan

#sayriwale

read more
"किसी की इन्तजारी हैं शायद अब चलना बेहतर हो गा 
 मसले तमाम हैं जीने के मगर आज मरना बेहतर हो गा " #sayriwale

Baisa_Raj_Neha_Pandya

#OpenPoetry तिरंगा गा रहा अपना दर्द कि तोड़ दिया मुझे मेरे ही अपनों ने,
किसी ने मुझसे छिन लिया भगवा तो कोई हरा लें गया और कोई आया तो मुझसे मेरा वजूद लें गया।
तिरंगा गा रहा अपना दर्द कि मैं तो यहीं-कहीं खो गया।
शांति का प्रतिक सफेद तो बस किताबों में रह गया।
इस देश में तो हर कोई दंगई हो गया।
कोई हिन्दू, कोई मुस्लिम तो कोई सिख बन गया।
कुछ ना मिला बनने को तो हर कोई विदेशी बन गया।
तिरंगा गा रहा अपना दर्द कि मैं तो बस शहीदों पर ही चढ़ गया।
कोई मराठा, कोई जाठ तो कोई दलित बन गया।
छेड़ दि जंग देश में और हर कोई आरक्षण पर भिड़ गया।
तिरंगा गा रहा अपना दर्द कि मैं तो बस अकेला ही रह गया। #OpenPoetry #तिरंगा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile