Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जिन्द़गी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जिन्द़गी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 9 Stories

शब्दवेडा किशोर

#जिन्द़गी का सफ़र
न लगा इतने मरहम तू,
थोड़ासा दर्द तो रहने दे
गुज़र तो गई हैं तूफ़ान की रात,
थोड़े से निशाँ भी तो रहने दे
क्या करूं मुस्कुराकर मैं अब,
थोड़े से आंसू भी तो रहने दे
ना मिटा मेरे सफ़र के निशाँ
पांव के छाले यूं ही रहने दे
यूं तो अकेला न था ये
दिल मेरा आवारा,
पर अब ये तन्हाई भी रहने दे
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #सफ़र_ए_ज़िंदगी

शब्दवेडा किशोर

#जिन्द़गी की यहीं रित हैं....
तु जिन्द़गी को जी भरकर जी
उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनों के ताने बाने बुन
उसमें उलझने की कोशिश न कर
चलते वक़्त के साथ तु भी चल
उसमें सिमटने की कोशिश न कर
अपने हाथो को फैला और खुलकर सांस ले
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर
मन में चल रहे हर युद्ध को विराम दे
खामखांह खुद से लड़ने की कोशिश न कर
कुछ बातें भगवान पर छोड़ दे
सब कुछ ख़ुद सुलझाने की कोशिश न कर
जो मिल गया उसी में ख़ुश रह
जो सुकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कर
रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा
मंज़िल पर जल्दी पहुँचने की कोशिश न कर....
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #जिन्दगी_की_किताब

शब्दवेडा किशोर

#जिन्द़गी का सफ़र
मुझे मालूम हैं कि कुछ रास्तें कभी मेरी मंजिल तक नहीं जातें हैं
फिर भी मैं हररोज नए सपने साथ लिए चलता हूँ..
क्योंकी
उस राह में कुछ मेरे अपनों के घर भी आते हैं
उन अपनों के सपनों के लिए मैं जिन्दगी के सफ़र में
जोकर कि तरह जीता रहता हुँ....
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #जिंदगी_का_सफर

शब्दवेडा किशोर

#जिन्द़गी का सफ़र
उम्र के अंजान
ड़गर पे
मत इतना इठला
तु बन्दे
ना जाने कब कैसे
अगले मोड़पर
तेरा रास्ता खत्म
हो जाए....
बडे़ पुरखा़र रास्ते
हैं सांसो के
इस सीने में
कौन जाने यहाँ कब
कैसे कहाँ जिन्द़गी से
वास्ता खत्म हो जाए....
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #जिंदगी_का_सफर

शब्दवेडा किशोर

#जिन्द़गी का सफ़र में
गुजर जातें हैं वो मकाम..फिर नहीं आते..
उम्र के अंजान
डगर पे
मत इतना इठला
तु बन्दे
ना जाने कब
अगले मोड़पर
तेरा रास्ता खत्म
हो जाए....
बडे़ पुरखा़र रास्ते
हैं सांसो के
इस सीने में
कौन जाने यहाँ कब
कैसे कहाँ जिन्द़गी से
वास्ता खत्म हो जाए....
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #जिंदगी_का_सफर

Manjula Murali

भरोसा ही हमको 
अपना रिश्ता बनाये 
रखने मे अपनी कीमत 
चुकाती है.... ना कोई 
कसमें ना कोई वादे 
 #yqdidi#yqhindi#जिन्द़गी#रिश्ते#भरोसा#दोखा #YourQuoteAndMine
Collaborating with Dr. Mallinath S Talawar

Sweta

तसलसुल-निरंतरता बे-दस्त-ओ-पा =असमर्थ/लाचार रेग्ज़ार-ए-आरज़ू = इच्छाओं के रेगिस्तान शाम-ए-यास =ना उम्मीदी की शाम हर-सू =हर तरफ़ #तसलसुल #कोराकाग़ज़ #squeen #जिन्द़गी#शाम-ए-यासहर-सू-रेग्ज़ार-ए-आरज़ू-बे-दस्तओ-पा

read more
एक अजीब सी कश्मकश जिन्द़गी 
सवाल  कई  जवाब  नहीं  जिन्द़गी 

दर्द  ही  दर्द  का  एहसास  जिन्द़गी
टुकड़ो में बटी हुई अल्फ़ाज़ जिन्द़गी

खुशियों की बूँद-बूँद को तरसती जिन्द़गी 
हर इक चीज के लिए तड़पती जिन्द़गी

हर पल शोर ही शोर चारों ओर जिन्द़गी 
तो कभी खामोशियों का आलाम जिन्द़गी 

तसलसुल वक्त के साथ ढ़लती जिन्द़गी 
तो कभी वक्त के साथ खेलती जिन्द़गी 

रेग्ज़ार-ए-आरज़ू  में तपती जिन्द़गी 
तो बे-दस्त-ओ-पा बनी सिसकती जिन्द़गी 

हाँ,,Queen" शाम-ए-यास ये जिन्द़गी 
हर- सू अस्कों  की  बरसात  जिन्द़गी ।।। तसलसुल-निरंतरता
बे-दस्त-ओ-पा =असमर्थ/लाचार
रेग्ज़ार-ए-आरज़ू = इच्छाओं के रेगिस्तान 
शाम-ए-यास =ना उम्मीदी की शाम
हर-सू =हर तरफ़
#तसलसुल  #कोराकाग़ज़ #squeen #जिन्द़गी#शाम-ए-यास#हर-सू-रेग्ज़ार-ए-आरज़ू-बे-दस्त#ओ-पा

Vibha Katare

हर ज़िन्दगी के अंतिम छोर पर
एक दरवाज़ा मौत है..
मौत के परे क्या
इसकी है अनिभिज्ञता
फिर भी मौत का ख़ौफ है..
नरक की आशंका
स्वर्ग की इच्छा
ओर-छोर की डोर है..
मोक्ष का रोशनदान भी है
कहीं आध्यात्म की ऊंची दीवार पर..

कभी दरवाज़े के उस पार
किसी अपने से
मिल पाने की आस भी,
फिर क्या मौत, 
क्या स्वर्ग
और क्या मोक्ष ! #मौत #मोक्ष #स्वर्ग #स्वर्ग_नर्क #जिन्द़गी #yqdidi

कुमार कुन्दन

बेगुनाह  हो कर भी सजा पाये हैं 
खुशियों पर भी गम के साये है।
निन्द आँखों में चैन दिल में नहीं,
जब से वो मेरी जिन्द़गी मे आये हैं । #जिन्द़गी#


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile