Find the Best फादर्स Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफादर्स डे कब है, फादर्स डे की शुभकामनाएं, फादर्स डे 2019 (इंडोनेशिया), हैप्पी फादर्स डे २०१७, हैप्पी फादर्स डे,
Sonal Panwar
" पिता - ईश्वर का वरदान " ईश्वर की छाया का बन प्रतीक सुख की छांव का बनाया आसमान, अपने आदर्शों और संस्कारों को कर बीजारोपित बाल मन में सशक्त नींव पर किया आलंबित हमारे लिए खुशियों का जहान, अपनी पलकों पर बिठाकर सदा नाजों से रखा हर पल ख्याल, ख्वाहिशों के समंदर से चुन कर दी चेहरे को हमारे मोती-सी मुस्कान, स्नेह, समर्पण, धैर्य और त्याग की है जो स्पष्ट प्रतिमूर्ति महान, वो है पिता ईश्वर का वरदान। सोनल पंवार ✍️ ©Sonal Panwar #pita #पिता #फादर्स #father z_'पिता - ईश्वर का वरदान' #Papa
कुमार दीपेन्द्र
था बचपन मेरा बहुत सुहाना, ना गम ना था कोई बहाना समय विशेषित निश्चल प्रकार, यहीं कुछ है यहां पिता का संस्कार पापा आपका बेटा अब बड़ा हो गया है आपके सर की जिम्मेदारी लेकर अपने पैर पर खड़ा हो गया है कंधे से अब आप उतार दो अब आपको तकलीफ होती होगी चेहरे पर मुस्कान हो रखें फटे तलवे चलते हुए रोती होगी बस एक अरमान है ईश्वर से आशीर्वाद आपका मिला रहे जो उपवन आप लगाए है उसे हम सींचे वो खिला रहे पिता स्वरूप है ईश्वर का उनको ना कभी रुलाना तुम यदि एक पल पिता उदास हुआ उस बदलते समय में ढल जाना तुम जब जन्म हुआ मेरा यहां किलकारी निकली सब हुए खुशी यदि मातृप्रेम है अग्रिम तो आज पितृप्रेम सारांश सुनाया है मैं देख सकूं बहुत दूर इसीलिए पिता ने कंधे पर आज उठाया है है बीत गए चाहे कितने वर्ष पर संतान संस्कार की यहीं एक रेखा है आप गांव, शहर, परिवार की बात करते हो हम उनके ही कंधे पर बैठ जमाना देखा है ©Deependra jhaDJ #फादर्स #Love #darkness
prerna singh
वो जिसे दिल को दिमाग़ में रखना पड़ता है, शब्दों में इजहारे बयां ना कर, चेहरे पे शख्ति का लिबास पहना, पूरे परिवार का ढाल बन , चोट छुपाए फिरना पड़ता है।। चारदीवारी पे छत के लिए अपने सपनों को भूल लिए बच्चो की खुशियों को लाने में, जाने कितने अपने ख्वाहिशों को नीलाम करना पड़ता है। एक इंसा से पिता कहलाने में, दिल को दिमाग़ में रखना पड़ता है।। प्रेरणा सिंह #फादर्स डे
#फादर्स डे
read moreशायर शादाब कमाल
इन का उठना नहीं है हश्र से कम घर की दीवार बाप का साया ।। #फादर्स डे
#फादर्स डे
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited