Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फादर्स Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फादर्स Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about फादर्स डे कब है, फादर्स डे 2019 (इंडोनेशिया), हैप्पी फादर्स डे, हैप्पी फादर्स डे २०१७, फादर्स डेकोरेशन,

  • 11 Followers
  • 11 Stories
    PopularLatestVideo

Anjali tamrkar

mute video

Sonal Panwar

#pita #पिता #फादर्स #father z_'पिता - ईश्वर का वरदान' #Papa #कविता

read more
" पिता - ईश्वर का वरदान "

ईश्वर की छाया का बन प्रतीक
सुख की छांव का बनाया आसमान,
अपने आदर्शों और संस्कारों को
कर बीजारोपित बाल मन में
सशक्त नींव पर किया आलंबित 
हमारे लिए खुशियों का जहान,
अपनी पलकों पर बिठाकर सदा
नाजों से रखा हर पल ख्याल,
ख्वाहिशों के समंदर से चुन कर दी 
चेहरे को हमारे मोती-सी मुस्कान,
स्नेह, समर्पण, धैर्य और त्याग 
की है जो स्पष्ट प्रतिमूर्ति महान,
वो है पिता ईश्वर का वरदान।

सोनल पंवार ✍️

©Sonal Panwar #pita #पिता 
#फादर्स #father 
z_'पिता - ईश्वर का वरदान'
#Papa

कुमार दीपेन्द्र

 था बचपन मेरा बहुत सुहाना,
ना गम ना था कोई बहाना
समय विशेषित निश्चल प्रकार,
यहीं कुछ है यहां पिता का संस्कार                     
                                                               पापा आपका बेटा अब 
                                                                    बड़ा हो गया है
                                                         आपके सर की जिम्मेदारी लेकर
                                                            अपने पैर पर खड़ा हो गया है 
                                                             कंधे से अब आप उतार दो
                                                        अब आपको तकलीफ होती होगी
                                                                 चेहरे पर मुस्कान हो रखें 
                                                           फटे तलवे चलते हुए रोती होगी
बस एक अरमान है ईश्वर से
आशीर्वाद आपका मिला रहे
जो उपवन आप लगाए है
उसे हम सींचे वो खिला रहे
पिता स्वरूप है ईश्वर का
उनको ना कभी रुलाना तुम
यदि एक पल पिता उदास हुआ
उस बदलते समय में ढल जाना तुम
                                                             
                                                                जब जन्म हुआ मेरा यहां
                                                          किलकारी निकली सब हुए खुशी
                                                               यदि मातृप्रेम है अग्रिम तो
                                                           आज पितृप्रेम सारांश सुनाया है
                                                                  मैं देख सकूं बहुत दूर
                                                  इसीलिए पिता ने कंधे पर आज उठाया है
 
है बीत गए चाहे कितने वर्ष
 पर संतान संस्कार की यहीं एक रेखा है
आप गांव, शहर, परिवार की बात करते हो
 हम उनके ही कंधे पर बैठ जमाना देखा है

©Deependra jhaDJ #फादर्स #Love 

#darkness

संyam jain

दुनिया के लिए भले ही आज फादर्स डे है, पर मेरे लिए आपका होना ही उत्सव से कम नहीं है। क्योंकि आप मेरे लिए महज़ एक दिन नही पूरा जीवन हो। मेरी हर सांस आपकी कर्ज़दर है। मेरा हर दिन आपकी छत्रछाया में बीत रहा है। इससे बड़ा उत्सव मेरे लिए क्या होगा। मुझे नही पता आपने मुझे कब उंगली पकड़कर चलना सिखाया होगा , पर जिस दिन आपने मेरी उंगली पकड़ी होगी उस दिन मुझे दुनिया का सबसे मजबूत और भरोसे का सहारा मिला था। जिसके होने से मुझे कभी फिर गिरने का डर नहीं रहा। कदम मेरे बड़े पर हिम्मत आप थे। मंजिल मैंने चुनी पर राह दिखा #FathersDay #विचार

read more
#एक दिन नही पूरा जीवन हो#
#फादर्स डे स्पेशल#
(read caption)

©संyam jain दुनिया के लिए भले ही आज फादर्स डे है, पर मेरे लिए आपका होना ही उत्सव से कम नहीं है। क्योंकि आप मेरे लिए महज़ एक दिन नही पूरा जीवन हो। मेरी हर सांस आपकी कर्ज़दर है। मेरा हर दिन आपकी छत्रछाया में बीत रहा है। इससे बड़ा उत्सव मेरे लिए क्या होगा। मुझे नही पता आपने मुझे कब उंगली पकड़कर चलना सिखाया होगा , पर जिस दिन आपने मेरी उंगली पकड़ी होगी उस दिन मुझे दुनिया का सबसे मजबूत और भरोसे का सहारा मिला था। जिसके होने से मुझे कभी फिर गिरने का डर नहीं रहा। कदम मेरे बड़े पर हिम्मत आप थे। मंजिल मैंने चुनी पर राह दिखा

Hemant Sharma Little Aloud

दिल नरम और लहजा सख्त रखना पड़ता है,
औरों की खुशी में ही मस्त रहना पड़ता है ।

बुलंदियां चाहे जिसको नसीब हो ,
उसको हर हाल में पस्त रहना पड़ता है ।

रोने की इजाजत तो उसको नही लेकिन ,
गम में मुस्कुराने का हुनर भी रखना पड़ता है।

बड़ा मुश्किल है उस किरदार में जिंदा रहना ,
जिसको सब की आदत में ढलना पड़ता है ।

जो रखता मह्फूज़ सबको अपनी छाओँ में,
उस दरख्त को कभी खुद का फल चखते देखा है ।

(दो लाईन उनके लिये जिनके पिता बहुत दूर हैं, क्युंकि पिता मरते नही बस दूर जाते हैं)

कोई तो है जो मुझमें अब भी जिन्दा है ,
मुसीबतों को खुद-ब-खुद रस्ते से हटते देखा है।

#फादर्स-डे #FathersDay

ranjit Kumar rathour

#फादर्स डे ..पापा तुम बदल गए न.. #अनुभव #nojotovideo

read more
mute video

prerna singh

#फादर्स डे

read more
वो जिसे दिल को दिमाग़ में रखना पड़ता है,
शब्दों में इजहारे बयां ना कर,
चेहरे पे शख्ति का लिबास पहना,
पूरे परिवार का ढाल बन , चोट छुपाए फिरना पड़ता है।।
चारदीवारी पे छत के लिए
अपने सपनों को भूल लिए
बच्चो की खुशियों को लाने में,
जाने कितने अपने ख्वाहिशों को नीलाम करना पड़ता है।
एक इंसा से पिता कहलाने में,
दिल को दिमाग़ में रखना पड़ता है।।

प्रेरणा सिंह #फादर्स डे

शायर शादाब कमाल

#फादर्स डे

read more
इन का उठना नहीं है हश्र से कम 

घर की दीवार बाप का साया ।। #फादर्स डे

Pravesh Khare Akash

फादर्स डे

read more
फादर्स डे (लघुकथा)
💐💐💐💐पी.एस.खरे "आकाश"

आज सुबह से ही शर्मा जी तैयार होकर बैठे हुए थे।बार-बार दरवाजे की तरफ देखते कभी दीवार घड़ी की तरफ बेचैनी से देखते,चश्मा साफ करके चेहरे पर हाथ फेरते..ऐसा करते काफी देर हो गई तो रामजी ने पूछा.."अरे शर्मा जी क्या बात है, आज बड़ी बेचैनी दिख रही है चेहरे पे..किसका इंतजार है?"
शर्मा जी ने हल्के से मुस्कुरा कर कहा.."आज बेटा आने वाला है न..वही तो अकेला सहारा है मेरा..आज के दिन जरूर आता है मुझसे मिलने..."।
रामजी ने आश्चर्य से कहा..."आज उसका जन्मदिन है क्या या आपका?"
"नहीं.. नहीं, जन्मदिन नहीं.. आज फादर्स डे है न तो विश करने हर साल आता है और देखना" ...बात हलक में रह गयी और शर्मा जी तेजी से आगे बढ़े। मेन गेट पर एक बड़ी सी कार रूकी और एक युवा के साथ फलों की टोकरी लिए हुए दो लोग उतरे।शर्मा जी ने युवक का कंधा थपथपाया और आँखें साफ करके कुशल क्षेम पूछी।
फलों की टोकरी प्रबंधक को देकर युवक बोला..."मैनेजर साहब, कई सोशल एक्टिविटी में बिजी रहने के कारण आज के दिन यहाँ आ पाना काफी मुश्किल हो जाता है,इसलिए पिताजी को इंटरनेट कनेक्शन के साथ ये लैपटॉप दे जा रहा हूँ जिससे आगे से वीडियो चैट के थ्रू बात करता रहूँगा और इस वृद्धाश्रम के लिए दान सामग्री मेरे सहयोगी दे जाया करेंगे।"
मैनेजर के कमरे से बाहर निकल कर वह शर्मा जी के पास गया,गले मिला और हैप्पी फादर्स डे पापा बोलकर गाड़ी से धूल उड़ाता चला गया। फादर्स डे

Dev

डर...... #हास्य

read more
मेरे जैसे ना जाने कितने लौंडे ऐसे ही सोशल मीडिया पे फादर्स डे फादर्स डे चिल्लाते रहेंगे...  पर कभी पापा के सामने जा के कह नही पाएंगे

~फटती है बे 😂😂 डर......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile