Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best डेथ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best डेथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलार्ड कृष्णा की डेथ कैसे हुई, डेथ शायरी, उर्दू शायरी ओं लाइफ एंड डेथ, संयोगिता डेथ हिस्ट्री हिंदी, करपात्री जी महाराज डेथ,

  • 10 Followers
  • 7 Stories

.

#डेथ

read more
"मौत"
धकेल रही है मुझे मेरी नाकामयाबी 
तेरी चौखट के उस पार ए जिंदगी

©. #डेथ

Harendra Singh Lodhi

मृत्यु  #शमशान #शमशान_यात्रा #डेथ #Death #death_poem #काव्य #horrorstory #Soul #Ghost मृत्यु पश्चात मैं वहीं था... अपनी मृत देह के बाईं ओर।

read more

परवाज़ हाज़िर ........

#irfan_khan #RIP #डेथ और शिट किसी को भी ' कभी भी ' आ सकती है यही जीवन का सच हे 2# शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि, वो सामने नहीं आता."  3#"आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्‍स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम." अंग्रेजी का ये डायलॉग भी इनकी इस शैली में शामिल है.

read more
वो सितारा जो टिमटिमाया भी था 
किरदार से अपने दिलो को  भाया भी था
जो सोपान था अब तक खड़ा आज टुटा हे '
 किरदार '
  " The key to a happy
 life is to adapt you are truly 
in control. " #irfan_khan #RIP


#डेथ और शिट  किसी को भी ' कभी भी ' आ सकती है यही जीवन का सच हे 

2# शैतान की सबसे बड़ी चाल ये है कि, वो सामने नहीं आता." 

3#"आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्‍स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम." अंग्रेजी का ये डायलॉग भी इनकी इस शैली में शामिल है.

Priya Kumari Niharika

#कठपुतली #लाइफ #डेथ #peace #हैप्पीनेस #myvoice #पोएम #कोट्स Dodiya Chirag Bajarng gurjar poorvi Ghulam Nabi himani panchal

read more
हम कठपुतली हाथ के उसके, हाथ में उसके धागा है।
 जीवन का है मंच ये दुनिया, ऊपरवाला रखवाला है।
 कोई यहां है राजहंस तो कोई यहां पर कागा है।
 कोई मंच की शोभा बढ़ाता, मंच छोड़ कोई भागा है।
 किसी का उज्जवल भाग्य यहां, तो कोई यहां अभागा है
 सो रहा कोई गहरी नींद में, कोई कई पहर से जागा है।

 मिटने वाली दुनिया का एतबार क्यों करना?
ग़र ये दुनिया अद्भुत है तो भी प्यार क्यों करना?
 मासूमियत के नाम पर अनजान हकीकत से है।
 तुम प्यार कहते हो जिसको, ओ प्यार वसीयत से है।
 जब मिली है जिंदगी तो मौत भी कल आएगी।
 चेहरे की तेरी रंगत, संग में ले वो जाएगी।
 अभिमान है व्यर्थ तेरा, स्वार्थ का कसूर है।
 जीत ग़र ली दुनिया भी, मरना तो जरूर है।
 जिसने हरि की भक्ति,  नहीं करी है फुर्सत में।
 समा तक नहीं जलते आज उनकी तुरबत में।
 लगती है सभा जग मे , जिनकी शानो शौकत मे।
 क्यों नहीं उपकार करते वे कभी भी फोकट में? 
 नजर उठा के देखो, कहीं पे कोई प्यासा है।
 आने वाला कल का सूरज।, देता उसे दिलासा है।
ये जगत है मंच, तू यहाँ का जोकर है 
जहा का  है एक मालिक,  हम तो उनके नौकर है।
 अदना हो या आला हो सबको लौट जाना है।
 जी रहा जो शख्स उसका, कब्र ही ठिकाना है।
 तेरे अपने ही तुझको वक्त का चलन देंगे।
 छीन के तेरी दौलत दो ही गज कफन देंगे।
 कहते जिनको अपना हो, और जो तेरे साथी है।
 कब्र है तेरी मंजिल, ये सभी बाराती हैं।
 कहीं छुपी है आशा, तो कहीं निराशा है।
 सदियों से ही चल रहा, इस मंच का तमाशा है। #कठपुतली #लाइफ #डेथ #peace #हैप्पीनेस #myvoice #पोएम #कोट्स  Dodiya Chirag Bajarng gurjar poorvi Ghulam Nabi himani panchal

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile