Find the Best ज़रूर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे, ज़रूर meaning in hindi, ज़रूर का पर्यायवाची शब्द, ज़रूर का मतलब बताएँ, ज़रूर meaning in english,
Chaurasiya4386
वक़्त को भी हुआ है... ज़रूर.. किसी से इश्क़.... जो वो बेचैन है.. इतना... कि ठहरता ही नहीं.... ××{{{®•©}}}×× #वक़्त को भी #हुआ है...# #ज़रूर.. किसी से #इश्क़.... #जो वो #बेचैन है.. #इतना... कि #ठहरता ही नहीं.... #SAD
s गोल्डी
#तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम, #ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए हों !!! •••(s. गोल्डी) ✍ #DawnSun
पागल_ग्वार
Secret door दरवाज़ा दिल का हो,, या घर का हो,,,, उसमें इक Secret Door होता ज़रूर है,, गर वो खुल गया तो बवाल होता ज़रूर है..!! @जम्मू..!!.. (गर गल्ती से भी खुल गया बवाल लाज़मी है) Then plzzz save your ♥ and 🚪 everyone and always keep smiling ☺ #nojoto #nojotoquotes #nojotohindi
(गर गल्ती से भी खुल गया बवाल लाज़मी है) Then plzzz save your ♥ and 🚪 everyone and always keep smiling ☺ nojoto s #nojotohindi
read moreArzooo
मगरूर है अगर वो तो गुरूर टूटेगा ज़रूर... मशकीजा गुनाहों का है अगर फूटेगा ज़रूर... (Mashkiza gunaho ka-Paap ka ghada ) #Guroor #Magroor #Mashkiza
Bhuvnesh Chakrawal
फुर्सत मिले कभी तो, फुर्सत मिले कभी तो बताना ज़रूर, इश्क़ कितना है हमसे जताना ज़रूर, कन्ही बेरुखी सी ना हो जाए ये ज़िंदगी प्यार के हर अल्फ़ाज़ पर सताना जरूर। #Life #jataana #sataana #love
Nikhil
बदल गया वक्त पर अपनी यारी ना बदली, बदल गए अपने ठिकाने पर वो गलियाँ ना बदली, उन यादों को फ़िर से जीने के लिए मिलेंगे ज़रुर, बस ओहदे हैं बदले पर पहचान नहीं बदली।। माना कि अपने ऊपर वक्त की कुछ पाबंदियाँ हैं, पर वक्त को रोक उस मोड़पर वो हँसी हँसेंगे ज़रुर, बीते बचपन की यादों को फ़िर से जियेंगे ज़रूर, टूटे दिल के ग़मों को बांटने को फ़िर से मिलेंगे ज़रूर।। #FriendshipDaySpecial #missingthosedays #memories #childhoodmemories #friends #besties #nojotohindi #nojotowrites #nojot
SHOBHA GAHLOT
.............कहना ज़रूर............. कभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर न करना वक्त का इंतज़ार न होना मगरूर । जब पिता का किया कुछ दिल को छू जाये तो जाकर गले उनके लगना ज़रूर। कभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर बनाये जब माँ कुछ तुम्हारे मन का कांपते हाथों को चूम लेना ज़रूर। कभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर जब अस्त व्यस्त होके बीबी भूल कर खुद को घर संवारती नज़र आये तो धीरे से उसके कानों में "बहुत खूबसूरत हो "कहना ज़रूर कभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर आये जूझ कर दुनिया से हमसफर जब भी सुकून भरे कुछ पल साथ गुजारना ज़रूर । कभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर बच्चों को लगा कर गले जब तब व्यस्त हूँ पर दूर नहीं इक पल भी ये बतलाना ज़रूर । कभी जो आये मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर जड़ें कितनी भी गहरी हों रिश्तों की सीने में पनपते रहने की खातिर वक्त वे वक्त इज़हार की बौछार करना ज़रूर कभी जो आये ....... नहीं भरोसा वक्त का साथ किसी का कब छूट जाये कोई अपना न जाने कब रूठ जाये तबादला हो जाये दिल या दुनिया से किसी का उससे पहले दिल की बात पहुंचाना ज़रूर । न करना वक्त का इंतज़ार न होना मगरूर कभी जो आये , मन में कोई बात उसे कहना ज़रूर । 😊🌸😊🌸😊🌸😊🌸😊
Odysseus
Thank You, Mirakee नज़्मो-ग़ज़लों से, शे'रो शायरी से फिलहाल कोसो दूर हूँ मगर न तो खामोश हूँ और न ही वक्त के हाथों मजबूर हूँ क़लम मेरी रुकती नहीं, लिखती जाती है, थकती नहीं हाँ, ज़बाँ बदल गई है, पर बात अपनी कहता ज़रूर हूँ अँग्रेज़ी हो या हिंदी, ऊर्दू हो या मराठी, सभी मेरी अपनी हैं सबके साथ इंसाफ करने की कोशिश करता ज़रूर हूँ आज़ाद हूँ, अकेला हूँ, गुटबंदी से दूर रहना पसंद करता हूँ शायद ही किसी को बुलाता हूँ, मगर बुलाने पर जाता ज़रूर हूँ बस, लिखता चला जाता हूँ, उम्मीद किसी से मैं रखता नहीं मानता हूँ, खुशकिस्मत हूँ, जी भर के प्यार पाता ज़रूर हूँ #NojotoQuote #mirakee
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited