Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जून Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जून Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about 2 जून की रोटी, जून करण की फिल्म, 2 जून का इतिहास, जून 2020 का कैलेंडर, मैंने 1 जून,

  • 21 Followers
  • 48 Stories
    PopularLatestVideo

Amit Singhal "Aseemit"

mute video

Ghumnam Gautam

धड़कनों में है सर्द दिसम्बर
साँसों में मई-जून...
तुम क्या गए,आ गया देखो
आँखों में मानसून

©Ghumnam Gautam #मानसून #सर्द #साँस #आँखें #तुम 
#जून #ghumnamgautam

jhakisenanee

mute video

Satyapal Singh

न मेरा जन्म न गर्म बसेरा,बालक हो दिखलाया।
   काशी नगर जल कमल पर डेरा, वहां जुलाहे ने पाया।।
           🙏 पूर्ण ब्रह्म कबीर परमेश्वर 🙏

©Satyapal Singh #कबीरप्राकाट्यदिवस#12#जून

Vikram Rajput

गर्मी #खून__की_ हो
  या #जून की 
#घनी__हो_ज्या तो #सेध__जाया krrr 💯
Rajput

©Vikram Singh

Khushbu Sharma

#खलिस
#सप्ताहिक
#जून

एक पत्थर की मूरत को
 दिल में बसाया
एक तेरी ही खातिर
मैने जग को ठुकराया
प्रेम का वो स्पर्श
फिर भी पा ना सकी
मौन सहती रही
अश्क बहते रहे
मैं तो तेरी ही रही
जन्मों-जन्मों तलक
है ख़लिस की तुझे
अपना बना ना सकी....!!

©Khushbu Sharma #MessageToTheWorld

Shivam Tiwari

#दूरियां ताे महीने #जून में हाेती हैं, #सर्द #दिल में ताे #माेहब्बत का असर लगता है...

read more
दूरियां ताे महीने जून में हाेती हैं, 
सर्द दिल में ताे माेहब्बत का असर लगता है... #दूरियां ताे महीने #जून में हाेती हैं, 
#सर्द #दिल में ताे #माेहब्बत का असर लगता है...

Priya Gour

इत्तु-सी हँसी   इत्तु सी हँसी, बचपन की मस्ती,
जवानी की आशिकी, बुढ़ापे की लाठी,
जून की गर्मी, दिसंबर की सर्दी,
समुंदर की गहरायी, बेस्टी की शादी,
चेहरे की सादगी, शायर की शायरी,
चाय की चुस्की, कोयल की वाणी,
 क्लास में फस्ट आने की खुशी,दोस्तों की यारी,
 मंदिर की सीढी, शिव पार्वती की जोड़ी,
ईद की ईदी, दिवाली की रोशनी,
सावन की बदरी, फूलों की क्यारी
स्कूल की डायरी, कॉलेज की क्रश,
कानों की बाली, होठों की लाली,
बहुत खास होती हैं... #Laughter #बहुत #खास #होती #है
#हँसी #बचपन #मस्ती #जवानी #आशिकी #बुढ़ापा #लाठी #जून #गर्मी #दिसंबर #सर्दी #समुंदर #गहरायी #बेस्टी #शादी #चेहरा  #सादगी #शायर #शायरी
#चाय #ताजगी #कोयल #वाणी
#क्लास #फस्ट #खुशी #दोस्त #यारी
#मंदिर #सीढी #शिवपार्वती #जोड़ी
#ईद #ईदी #दिवाली #रोशनी #सावन #बदरी #स्कूल #डायरी #कॉलेज #क्रश #कान #बाली #होठ #लाली #Nojoto #Nojotoapp #Nojotohindi #Nojotolines

शिवांजलि पांडेय

#Love #miss u

read more
जून में बरसता ये ठंडी का आलम।
ये जून भी न बिल्कुल तुम्हारे जैसा है। #love
#miss u

naveen singh

read more
जीवन को कैसे जीयें ?

माइकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था! 
किसी सेे साथ हाथ मिलाने से पहले दस्ताने
पहनता था! 
लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क
लगाता था !
अपनी देखरेख करने के लिए उसने 
अपने घर पर 12 डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे !
जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की
जांच प्रतिदिन किया करते थे! 
उसका खाना लैबोरेट्री में चेक होने के बाद उसे 
खिलाया जाता था! 
स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने
15 लोगों को रखा हुआ था!
माइकल जैकसन अश्वेत था,
उसने 1987 में प्लास्टिक सर्जरी करवाकर
अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!
अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी
छोड़ दिया 
गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को
किराए पर लिया! और 
अपने दोस्त भी गोरे बनाए
शादी भी गोरी औरतों के साथ की!
नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो 
से विवाह किया, 
जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) 
तथा 
पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को 
जन्म दिया।
वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर
चल रहा था! 
हमेशा ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था
उसने अपने लिए अंगदान करने वाले 
डोनर भी तैयार कर रखे थे! 
जिन्हें वह खर्चा देता था,
ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें 
या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत
पड़ने पर वह आकर दे दें, 
उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की
बदौलत मौत को भी चकमा दे सकता है,
लेकिन वह गलत साबित हुआ 
25 जून 2009 को उसके दिल की धड़कन
रुकने लगी,
उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में
हालत काबू में नहीं आए, 
सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए 
वह भी उसे नहीं बचा पाए।

उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के
विपरीत, कुछ नहीं खाया! 
अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी 
50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था
और 25 जून 2009 को
वह इस दुनिया से चला गया !
जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का
इंतजाम कर रखा था!
उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया!
जब उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो
डॉक्टर ने बताया कि,
उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था!
उसका सिर गंजा था,
उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे,
उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे,
प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से
छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले
दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे!

 माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को 
 2.5 अरब लोगो ने लाइव देखा था। 
 यह अब तक की सबसे ज़्यादा 
 देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं।

 माइकल जैक्सन की मृत्यु के दिन यानी 
 25 जून 2009 को 3:15 PM पर,
 Wikipedia,Twitter और AOL’s
 instant messenger
 यह सभी क्रैश हो गए थे।
 उसकी मौत की खबर का पता चलता ही
 गूगल पर 8 लाख लोगों ने 
 माइकल जैकसन को सर्च किया! 
 ज्यादा सर्च होने के कारण गूगल पर 
 सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और 
 गूगल क्रैश हो गया,
 ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया!
 मौत को चकमा देने की सोचने वाले 
 हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं! 

सार यही है,
बनावटी दुनिया के बनावटी लोग 
कुदरती मौत की बजाय 
बनावटी मौत ही मरते हैं!

"क्यों करते हो गुरुर अपने चार दिन के ठाठ पर ,
मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे घाट पर"...

कुछ गंभीर प्रश्न--
चिन्तन अवश्य कीजियेगा.......

क्या हम बिल्डर्स, इंटीरियर डिजाइनर्स,
केटरर्स और डेकोरेटर्स के लिए कमा रहे हैं ? 

हम बड़े-बड़े क़ीमती मकानों और 
बेहद खर्चीली शादियों से
किसे इम्प्रेस करना चाहते हैं ?

क्या आपको याद है कि, 
दो दिन पहले किसी की शादी पर आपने 
क्या खाया था ?

जीवन के प्रारंभिक वर्षों में,
क्यों हम पशुओं की तरह काम में जुते रहते हैं ?

कितनी पीढ़ियों के,खान पान और 
लालन पालन की व्यवस्था करनी है हमें ?

हम में से अधिकाँश लोगों के दो बच्चे हैं। बहुतों का तो सिर्फ एक ही बच्चा है।

"हमारी जरूरत कितनी हैं ?और 
हम पाना कितना चाहते हैं"?

इस बारे में सोचिए।

क्या हमारी अगली पीढ़ी 
कमाने में सक्षम नहीं है जो, 
हम उनके लिए ज्यादा से ज्यादा 
सेविंग कर देना चाहते हैं ?

क्या हम सप्ताह में डेढ़ दिन अपने मित्रों,
अपने परिवार और अपने लिए 
स्पेयर नहीं कर सकते ?

क्या आप अपनी मासिक आय का 
5% अपने आनंद के लिए, 
अपनी ख़ुशी के लिए खर्च करते हैं ?

सामान्यतः जवाब नहीं में ही होता है

हम कमाने के साथ साथ 
आनंद भी क्यों नहीं प्राप्त कर सकते ?

इससे पहले कि आप 
स्लिप डिस्क्स का शिकार हो जाएँ, 
इससे पहले कि, 
कोलोस्ट्रोल आपके हार्ट को ब्लॉक कर दे,
आनंद प्राप्ति के लिए समय निकालिए !!

हम किसी प्रॉपर्टी के मालिक नहीं होते, 
सिर्फ कुछ कागजातों, कुछ दस्तावेजों पर
अस्थाई रूप से हमारा नाम लिखा होता है।

ईश्वर भी व्यंग्यात्मक रूप से हँसेगा 
जब कोई उसे कहेगा कि, 

"मैं जमीन के इस टुकड़े का मालिक हूँ " 

किसी के बारे में, 
उसके शानदार कपड़े और 
बढ़िया कार देखकर, 
राय कायम मत कीजिए।

हमारे महान गणित और विज्ञान के शिक्षक
स्कूटर पर ही आया जाया करते थे !!*

धनवान होना गलत नहीं है ,
बल्कि.......
"सिर्फ धनवान होना गलत है"

आइए ज़िंदगी को पकड़ें, 
इससे पहले कि, 
जिंदगी हमें पकड़ ले...

एक दिन हम सब जुदा हो जाएँगे, 
तब अपनी बातें, 
अपने सपने हम बहुत मिस करेंगे।

दिन, महीने, साल गुजर जाएँगे, 
शायद कभी कोई संपर्क भी नहीं रहेगा। 
एक रोज हमारी बहुत पुरानी तस्वीर देखकर  
हमारे बच्चे हमी से पूछेंगे कि,
"तस्वीर में ये दुसरे लोग कौन हैं" ?

तब हम मुस्कुराकर 
अपने अदृश्य आँसुओं के साथ 
बड़े फख्र से कहेंगे---

"ये वो लोग हैं, जिनके साथ मैंने 
अपने जीवन के बेहतरीन दिन गुजारे हैं। "

इस मैसेज को 
अपने उन सभी मित्रों को पोस्ट कीजिए,
जिन्हें आप कभी भूल नहीं पाएँगे ।।।

               🙏 🙏 राणा जी 🙏 🙏
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile