Find the Best शोषण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशोषण कौन है, शोषण का सबसे अच्छा उदाहरण, शोषण का विलोम शब्द, शोषण का मतलब, शोषण का अर्थ,
usFAUJI
महिलाओं के शोषण के मुख्य तीन कारण १.आपसी एकता का अभाव २.अज्ञानता एवं निर्णय क्षमता की कमी ३. आत्म-निर्भर नहीं होना ©usFAUJI #Women #usfauji #महिला #शोषण #एकता #Nojoto pramodini mohapatra Rakhee ki kalam se Mamta kumari –Varsha Shukla Yuvika Shekhawat MM Mumtaz Shiv Narayan Saxena Vishalkumar "Vishal" Mukesh Poonia Asif Hindustani Official Internet Jockey gaTTubaba अब्र The Imperfect sharan prajapat Satyaprem Upadhyay Ayushi Agrawal Adhuri Hayat Priya Gour Dia Aditi Agrawal Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio Raj k alfaz
#Women #usfauji #महिला #शोषण #एकता pramodini mohapatra Rakhee ki kalam se Mamta kumari –Varsha Shukla Yuvika Shekhawat MM Mumtaz Shiv Narayan Saxena Vishalkumar "Vishal" Mukesh Poonia Asif Hindustani Official Internet Jockey gaTTubaba अब्र The Imperfect sharan prajapat Satyaprem Upadhyay Ayushi Agrawal Adhuri Hayat Priya Gour Dia Aditi Agrawal Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio Raj k alfaz
read moreSita Prasad
गज़ब दुनिया आज हर एक के पास, हक है व्यक्त करने का, सुनता कौन कौन है, उसपर भी गौर फरमाएं ज़रा।। #शोषण #yqdidi #yqhindiquotes #inequality #stopdiscrimination
#शोषण #yqdidi #yqhindiquotes #Inequality #Stopdiscrimination
read morepoonam atrey
नन्हे नन्हे कँधे हैं , और बोझ परिवार का उठाते हैं, हर दिन हर पल ,शोषण की चक्की में पिसते जाते हैं, कोई नही समझ पाता ,इनके नन्हे से कंधों का ग़म, होंठो पर मुस्कान है झूठी, आँखे हरदम रहती नम, भविष्य भारत देश का देखो , मारा मारा फिरता है, नन्हे नन्हे पैरों से ,पल पल चलता , उठता ,गिरता है, कल न जाने क्या होगा , जब वर्तमान ही बेबस है, शोषण की भट्टी में जलता ,आज बेचारा बचपन है ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #शोषण #बचपन #बालमजदूरी
शब्दिता
देखो इन वृक्षों ने दी है, धूप में तप्त मनुष्य को छांव , फल , शुद्ध वायु आदि फिर भी अपने भौतिक सुख हित इन वृक्षों को काट स्वयं के लिए उत्पन्न करता बर्बादी... तो बताओ कहां सम्मान होगा नारी का भी जो देती है ममता की छाया, पुत्र - पुत्री की माया जो घर आंगन की शोभा बढ़ाती है। अज्ञान में रहेगी नारी तो सब कुछ देकर भी वृक्ष सम काटी जाएगी ज्ञान में रहेगी तो आंच स्वयं पर ना आएगी। करेगी हर प्रकार के शोषण का उन्मूलन स्वयं के साथ-साथ नारी जाति के लिए उदाहरण बन जाएगी ©शब्दिता #WinterSunset देखो इन वृक्षों ने दी है, धूप में तप्त मनुष्य को छांव , फल , शुद्ध वायु आदि फिर भी अपने #भौतिक सुख हित इन वृक्षों को काट स्वयं के लिए उत्पन्न करता बर्बादी...
#WinterSunset देखो इन वृक्षों ने दी है, धूप में तप्त मनुष्य को छांव , फल , शुद्ध वायु आदि फिर भी अपने #भौतिक सुख हित इन वृक्षों को काट स्वयं के लिए उत्पन्न करता बर्बादी...
read moreEr.Mahesh
शोषण ,हमेशा अपने से ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति ही करवाता है पहले वो शोषित को डराता है , फिर भटकाता है, और लगातार आपका शोषण करता जाता है केवल एक स्वतंत्रता की आश ही व्यक्ति में शोषण के खिलाप जोश जगाता है वही जोश व्यक्ति में फौलादी एकता को बढ़ाता है एवम उस शोषण को जड़ से खत्म कर जाता है वही व्यक्ति अपने जीवन में आनंद और सम्मान पाता है ©Er.Mahesh #शोषण
Diversity channel
लोगों की नियत तो देख़ो, प्यार का तोहफ़ा लाकर ज़िन्दगी में साथ निभाने का वादा निभाकर, फिर उसके शोषण किया फिर इस दुनिया में अकेले मरने के लिए उसे छोड़ दिया.... महिलाओं के साथ होने वाला शोषण.... #शोषण #yqbaba #yqdidi #yqthoughts #yqwriters #yqhindipoetry #yqquotes #yqstory
महिलाओं के साथ होने वाला शोषण.... #शोषण #yqbaba #yqdidi #yqthoughts #yqwriters #yqhindipoetry #yqquotes #yqstory
read moreSantosh 'Raman' Pathak
एक बच्चा उठ के गिर गिर ख़ुद सम्हलना चाहता है। पूरी कोशिश काँपते हिलते वो चलना चाहता है उसका अति उत्साह मुस्कानों जड़ित ऐसा कि जैसे फड़फड़ाकर पंख चूज़ा नभ में उड़ना चाहता है हमने उनके पद तलों के तिलक करती धूल छीने यानी गुलशन से सभी जो अनखिले थे फूल छीने मृत हुई जिज्ञासा मृत व्यक्तित्व की सम्भावनाएं संगमरमर के घरों में कैद उनकी दस दिशाएं कागजों की कब्र में है दफ़्न बचपन जी रहा है कागज़ों को खा रहा है और सियाही पी रहा है। ©Santosh Pathak #बचपन #बोझ #शोषण #OneSeason
anuragbauddh
⚘नारी और वृक्ष एक जैसे होते हैं खुश हों तो दोनो फूलों से सजते हैं ⚘दोनो ही बढते और छंटते हैं इनके छांव मे न जाने कितने लोग पलते हैं ⚘देना-देना ही इनकी नियती है, औरों की झोली भरना दोनो की ही प्रकृति है ⚘धूप और वर्षा सहने कि पेड की शक्ति है दुःख पाकर भी सह लेना नारी ही कर सकती है ⚘नारी और पेड मे एक अबूझ सा रिश्ता है जो दोस्ती से मिलता जुलता है ⚘पेड चाहता है कुछ पानी और कुछ खाद नारी चाहती है सिर्फ प्यार और सम्मान ©anurag bauddh #आजाद #महिला #शोषण
anuragbauddh
शोषण की सारी कथाएं याद है मुझे, मां बहनों की बिलखती व्यथाएं याद है मुझे, उन्हें उनके कारनामें याद हों ना हों, पर झाड़ू मटका की प्रथाएं याद है मुझे ©anurag bauddh #शोषण #महिला #जाति #जाती