Find the Best लेती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलेती है दोस्तों की जान लेती, दिलजलों की जान लेती है, लेती है जिंदगी, लेती है क्या, दगी इम्तिहान लेती है,
साँस लेती hui lash
White हम को नीचे उतार लेंगे लोग इश्क़ लटका रहेगा पंखे से by ✍️ zia mazkoor ©साँस लेती hui lash #Deep #sayari #ziamazkoor #SAD sad shayari #संस #लेती #Hui #lash
DHANESH
तुम बात समझा करो मेरी, सुन तो पूरी दुनिया लेती है। ©DHANESH #TereHaathMein #तुम #बात #समझा #करो #मेरी, #सुन तो #पूरी #दुनिया #लेती है।
Amit Singhal "Aseemit"
यह ज़िंदगी इम्तिहान लेती है हर कदम पर, मगर हम को हमेशा काम लेना होगा सब्र से। जल समेटे हुए घूमते रहते हैं इधर से उधर, सही समय पर ही बरसते, यह सीखो अब्र से। ©Amit Singhal "Aseemit" #यह #ज़िंदगी #इम्तिहान #लेती #है
Dr Manju Juneja
रोने को तो मैं भी रो लेती उम्र भर ,पर रोने से दर्द कम नही होता। ©Dr Manju Juneja #रोंनेको #तो #रो #लेती #दर्द#कम #नहीं#होता #oneliner #philosophy
Sunder
मन मन ही मन रो कर खुद के मन को खुद समझा लेती हूं। जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बस यूं ही मन ही मन को समझा लेती हूं। क्या जिंदगी इसी को कहते हैं अपनों को छोड़ो अपने वजूद को छोड़ो अपने सपनों को छोड़ो क्या क्या छोड़ें बस मन ही मन रो खुद को समझा लेती हूं। किसके। दिल का दर्द किसने देखा है। देखा है तो बस चेहरा देखा है। अब तो भूल गए अपनी भी कोई पहचान थी मन ही मन रो अपनी पहचान बना लेती हूं।
read moreSunder
कलम की शक्ति अदब सीखना है तो कलम से सीखे जब भी चलती है सर झुका कर चलती है छोटी पर किसी की मोहताज नहीं इसकी सल्तनत बहुत बड़ी है। अकेले ही सुल्तान है। गोलियों से चिंगारियां निकालती है पर कलम अपनी लिखने की ताकत से अंगार बरसा देती है। यह एक जलजला है एक फलसफा है ये ना हिंदू ना मुसलमान न सिख न इसाई है। यह तो ज्योति इलाही है। इसके चलने से समाज बदलता है शत्रुता मिटती है क्रांति आती है प्यार बढ़ता है हर भाषा को लिखने में निपुण हर विषय में पूर्ण अपनी नोक पर हर विषय को रखती है यह मनोवैज्ञानिक अंधविश्वास स
read more-Alone_writer
कितने भी पनने पलट लूँ वो कहानी आँखों मैं पढ़ लेती है ना जाने माँ ये कैसे कर लेती है❤️ -Alone_writer
Romita Shrivastava
मैं खुद को संभाल लेती हूं गिरती हू, संभलती हूं, चलती हूं मैं खुद को कभी हारने नहीं देती हूं सन्नाटा जितना होता है मुझमें उतना खुश हो लेती हूं मैं खुद को टूटने नहीं देती हूं विश्वास सब पर कर लेती हूं कोई दिल दुखाए उससे थोड़ा फासला कर लेती हूं मन जब बेचैन होता है मेरी एक नहीं सुनता है खुद से ही दूरी कर लेती हूं जीवन में कितने भी उतार चढ़ाव आए चारों ओर अँधियारा छाया जाए मैं खुद को हर बार संभाल लेती हूं जिन्दगी
जिन्दगी
read moreofficialgeetshayar
लिख देती हूँ अपनी यादों को कागज़ के पन्नों पर फिर उस की कश्ती बना बारिश में बहा देती हूँ मैं जो कुछ छूट गया है समय के साथ ना वापिस मिलेगा वह यही सोच अपने आप को समझा लेती हूँ मैं थोड़ी बीत गई ज्यादा बाकी है ज़िंदगी नई उमीदों और हर्षोल्सास से जी लेती हूँ मैं ©officialgeetshayar यादें और ज़िंदगी #Alone#QandA
Mannu
ये दिल की धड़कने बस तेरा ही नाम लेती है । तुम कुछ कहो ना कहो फिर भी ये आंखे सब पढ़ लेती है ।। A - दोस्त तुझ से इतना दूर होके भी यू खुद को तुझी मे ही पाना । यू आसान नही है फिर भी तेरे साथ बस चलते ही जाना - चलते ही जाना । चलते ही जाना
चलते ही जाना
read more