Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बच्चो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बच्चो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपढ़ाती है बच्चों को, से पर बच्चों के नाम, hindi बच्चों की कहानी, बच्चों की कहानियां hindi, स से बच्चों के नाम,

  • 76 Followers
  • 347 Stories

हेयर स्टाइल by mv

#बच्चो का मस्ती टाइम #

read more

Barkharani Vidhyrthi (Vaidehi)

जरूरी नही की ,
बड़ी बड़ी खुशियां,
आपको खुश करे ....
कभी -कभी ....
अपने बच्चों का यह प्यार .....
कई सारे गम भुलाने के लिए ....
तिनके का सहारा बन ,
दिल को खुशनुमा कर जाता है । #Hope #बच्चो #प्यार #अपनापन #दिल#रिश्ता #टीचर #शिक्षक#विद्यार्थी 
#बच्चोंकाप्यार

Mamta Banjare

#बच्चो का सेहत #lockdown#cycling#Watching Cartoon

read more

अनुपम अनूप"भारत"

संदेश गुरू के नाम

read more
गुरु का परिचय आप हमारे खातिर प्यारे गुरूवर।
जीवन के हर लक्ष्यप्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर,
गुरूदिवस पर अर्पण करती मेरा शत् अभिनन्दन,
शशि को मिले आशीष आपका हरक्षण जीवनभर।

साधारण कदकाठी मे सिमटा साधारण सा जीवन,
साधारण शब्दो से करते बच्चो का नित प्रोत्साहन।
गुरू रूप मे मिले आप तो धन्य हुआ यह जीवन।
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

शिक्षा के खातिर बच्चो के इतना गहन समर्पण,
मिट्टी सम बच्चो को भी किया सुगन्धित चन्दन।
जीवन के हर शीर्षबिन्दु पर बढ़तात्र आपका आदर,
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

सदा मिले आशीष सभी को हो स्वीकार निवेदन
ज्ञान आपने दिया हमे जो उसकी महिमा अनुपम।
शिक्षा के सर्वोच्च शिखर पे जाये आप हमारे गुरूवर।
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

सुब्बाराव भारती सर को सप्रेम प्रेषित:- शशि तिवारी संदेश गुरू के नाम

अनुपम अनूप"भारत"

संदेश गुरू के नाम

read more
गुरु का परिचय आप हमारे खातिर प्यारे गुरूवर।
जीवन के हर लक्ष्यप्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर,
गुरूदिवस पर अर्पण करती मेरा शत् अभिनन्दन,
शशि को मिले आशीष आपका हरक्षण जीवनभर।

साधारण कदकाठी मे सिमटा साधारण सा जीवन,
साधारण शब्दो से करते बच्चो का नित प्रोत्साहन।
गुरू रूप मे मिले आप तो धन्य हुआ यह जीवन।
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

शिक्षा के खातिर बच्चो के इतना गहन समर्पण,
मिट्टी सम बच्चो को भी किया सुगन्धित चन्दन।
जीवन के हर शीर्षबिन्दु पर बढ़तात्र आपका आदर,
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

सदा मिले आशीष सभी को हो स्वीकार निवेदन
ज्ञान आपने दिया हमे जो उसकी महिमा अनुपम।
शिक्षा के सर्वोच्च शिखर पे जाये आप हमारे गुरूवर।
जीवन मे हर लक्ष्य प्राप्ति के प्रेरक प्रथम सुब्बा सर।

सुब्बाराव भारती सर को सप्रेम प्रेषित:- शशि तिवारी संदेश गुरू के नाम

Chandrika Lodhi

read more
जश्न  मना रहे थे जश्न हम सब आजादी का 
आत्मा मेरी कहकर यह चीत्कार उठी 
आजाद कहा हूँ मैं? मैं विद्रोह करने को तैयार बैठी 
न खाने की आजादी न पहनने की 
न उठने की आजादी न बैठने  
तालीमो की खान हूँ मैं आज भी गुलाम हूँ 
अपना अनकहा गुस्सा दिखा रही थी मैं 
पास में बैठी एक अम्मा मेरी बातो से मुस्कुरा रही थी 
मैंने वेबाकी से कहा हुआ क्या जो इतरा रही हो 
आप अजीब सी हंसी क्यो हंसे जा रहे हो 
थोड़ा सौम्य और सहजता से वो बोली 
तू अभी नदान है इसलिए इन बातो को गुलामी बोली 
मेट्रिक पास मैं उस उम्र की हूँ    मैं आज आजाद हूँ इसलिए गुलामी नही भूली 
वो बुरका मेरी अम्मी की पहचान थी वो घूघट मेरे ससुर की शान थी 
 वो जड़ो में सब्जी खुद ही  सुबह लाते थे   
परेशान न हूँ मैं इसलिए खुद बच्चो को स्कूल छोड़ आते थे  
उनकी दासी होना सौभाग्य समझती हूँ  
मैं आज भी इस आजादी में उनकी  प्रेम कैद को तरसती हूँ  
अब्बा मेरे  मुझे उठने बैठने के साथ तरीका भावनाओ का सीखाते थे 
 मैं सुंदर लगी इसलिए माँ से गोटे वाली चुनर मगवाते थे 
उनकी लाड़ली बनकर मैं सबकी जान थी 
अगर बात मनना है गुलामी तो उस गुलामी के हम भी गुलाम थे 
माथे पर माँग टीका सजाकर जब सास मेरी दुआओ देकर मुस्कुराती थी 
उनकी दी वो साड़ी मेरी मान कहलाती थी 
वो राखी पर आये न आये पर ज्नमदिन पर तोहफा जूरूर लाते थे 
भाई मुझे गुलाम बनाकर ही इतराते थे 
 वो सुनाने हर किस्सा मुझे दफ्तर का जब जल्दी घर आते थे 
 यही सोचकर मेरे कदम चाय बनाने किचन तक अपने आप चले जाते थे  
उनके सपनो को इंसान बनाने मैं सपनो को क्या खुद को भी छोड़कर मुस्कुराती हूँ 
उनकी बच्चो की माँ बनकर मैंअफसर होने से ज्यादा धौक जमाती हूँ 
   आज भी अपने पौधो की साख पर मुस्कुराती हूँ 
मैं गुलाम बनकल आज अपनी भावनाओं की ठगी सी रह जाती हूँ 
तामीजो और संस्कारो से गुलाम होना बड़प्पन है 
 आजाद होना है खुदगर्जी से आजाद हो जाओ 
तुम ज्येठ के टिसु बन जाओ 
विद्रोह करना है तो अन्याय का करो भवनाओ का नही  
मचलते समाज की नींव वना सकती हो तुम इस गुलामी में जीकर  बिना विद्रोह के क्रांति ला सकती हो 
 जो आजाद होकर दिन भर तुम्हारे प्रेम  की आह भरते है  
क्या वो चेहरे तुमको आजाद दीखते है  
 

 #NojotoQuote

अनुपम अनूप"भारत"

read more
#OpenPoetry बच्चो संग कुछ बच्चा बनकर,
चालाकी मे कुछ कच्चा बनकर,
लाभहानि से कोसो दूर कही पर,
थोड़ा मन का सच्चा बनकर,
अच्छा लगता हैं।

बच्चो संग कुछ बच्चा बनकर,
अच्छा लगता हैं।

खुशियों का सुन्दर गुच्छा बनकर,
यारो का सबसे पक्का बनकर,
ऊँच नीच सब भेद मिटाकर,
प्रेम का सौदागर सस्ता बनकर,
अच्छा लगता हैं।

बच्चो संग कुछ बच्चा बनकर, 
अच्छा लगता हैं

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

आंतकवाद --------------,,,,,,,,,,,,,,,,, आंतकवाद को किसी सरहद पर निवास नही करता,,,,, आंतकवाद इंसान के जेहन की परम्परा है आंतकवाद किसी राष्ट्र का दुश्मन नही बल्कि वो मानवता का हत्यारा होता है आंतकवाद हिंसाओ का दुसरा नाम है,,सामान्यत मानवीय राक्षस होते है जो जो ईश्वर की नही बल्कि मानवीय दुष्ट कृति है

read more
आतंकवाद आतंकवाद का कोई "वतन" नही होता,,,

यह  होती जुल्मो की दुनियाँ,,,,, आंतकवाद --------------,,,,,,,,,,,,,,,,,

आंतकवाद को किसी सरहद पर निवास नही करता,,,,, आंतकवाद इंसान के जेहन की परम्परा है

आंतकवाद किसी राष्ट्र का दुश्मन नही बल्कि वो मानवता का हत्यारा होता है

आंतकवाद हिंसाओ का दुसरा नाम है,,सामान्यत मानवीय राक्षस होते है जो
 जो ईश्वर की नही बल्कि मानवीय दुष्ट कृति है

its_kundu_shayri

#bihar #dibet बिहार में बच्चो की मौत का जिम्मेदार कौन है बच्चो की जिंदगी इतनी सस्ती क्यूं है

read more

alka tandon

justice for 
twinkle sharma 



खत्म करो हैवानियत अपनी कब तक
 बच्चो के जान के साथ खेलोगे....
नन्ही परियो की जिस्मो को कितनी बार निचोड़ोगे....
शर्म करो, बच्चो तक को तुमने नही छोड़ा है,,,,,,
जिन बच्चों को मिलनी चाहिये दुनिया की हर खुशिया उसे मार कर तुमने क्या जोड़ा है????? #justice_for_twinkle_sharma #nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile