Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरूठा है तो मना लेंगे lyrics, क्या सबक लेंगे लग्ज़ीसो से हम इश्क़ ह कोई हबाब तो, लें क्या है, उत्तल लेंस क्या है, लेंस क्या है,

  • 157 Followers
  • 1419 Stories

Shubham Bhardwaj

Amit Singhal "Aseemit"

Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)

Raz Nawadwi

read more
सब को धीरे धीरे मरना पड़ता है 
आप चाहे क़ाबू में कर लें अपने आवेगों को 
या फिर बह जाने दें प्रेम के समंदर में 
अपनी मचलती भावनाओं को 
आप चाहे हो लें दुखी दूसरों के दुःख से 
या बने रहें खुद में सिमटे, म्लान, विमुख से 
वक़्त का दरिया तो एक दिन समंदर में गिरेगा 
रुक जाना है समय पे आपकी धड़कनों को 
सब को धीरे धीरे मरना पड़ता है

~राज़ नवादवी

wahi purana tera deewan

गम की रात

read more
अगर वो पूछ लें मुझसे मुझे किस बात का गम है।

गिर किस बात का गम है अगर वो पूछ लें मुझसे।। गम की रात

Azeem Khan

# wasi Shah poetry# ताबीज बना लें तुमको

read more
बांध ले हाथ पे, या सीने पर सजा लें तुमको।

जी में आता है , ताबीज़ बना लें तुमको ।


by # wasi Shah # wasi Shah poetry# ताबीज बना लें तुमको

Dharmendra Azad

read more
भाई लोग अन्यथा न लें, शे'र को शे'र की तरह ही लें 😄


औक़ात ही उसकी नहीं तो क्या भला होता मुकाबिल 
उसने तो अपनी बेहतरी समझी नज़रअंदाज करके 
@ धर्मेन्द्र तिजोरीवाले "आज़ाद"

Adv Di Pi Ka

जय भोलेनाथ की, फिकर ना कर किसी बात की।

read more
शिव बस तू अपने तक पहुँचने का मार्ग बता,
सिर्फ तेरा ही चरण मेरा ठिकाना,
मुझमें ना इतना आत्मविश्वास ना आत्मज्ञान हैं,
हे भोलेभण्डारी,बस तू अपने पास बुला,
ना रिश्ते मुझे रास आते,ना दुनिया दारी समझ आती,
नाकाम सी लगती हैं,बोझ जिंदगी,कोई ऋण हैं जीने का तो उतार कर बुला लें,
बहुत भटका हूं खुद की तलाश में विषधर हो सके तो,
जीवन के जीने जाने के विष से मुझे बचा लें,
महेश मुझे दुनिया में बसे महान आडम्बर से मुक्त करा दे,
ये आत्मा तेरी चरणों में रख दूं,
इन झूठे इंसान से मेरा मोहभंग करा दें। जय भोलेनाथ की,
फिकर ना कर किसी बात की।

Jay 9399698100

कर दो अपनी नज़र करम हम पर, कि हम आप पर ऐतबार कर लें, आशिक़ हैं हम आपके इस क़दर, कि आशिक़ी की हद को पार कर लें

read more
कर दो अपनी नज़र करम हम पर, कि हम आप पर ऐतबार कर लें,
आशिक़ हैं हम आपके इस क़दर, कि आशिक़ी की हद को पार कर लें कर दो अपनी नज़र करम हम पर,
कि हम आप पर ऐतबार कर लें,
आशिक़ हैं हम आपके इस क़दर,
कि आशिक़ी की हद को पार कर लें

Amar Thakur

#OpenPoetry मुद्दतो हुऐ साथ वक्त बिताऐं हमें।
चलो आज एक मुलाकात कर लें।।
मिटा के दिलो कि दुरी एक साथ बैठे,
और जी भर के दिल की बात कर लें।। #nojoto #Shayeri #thought #quote #mohabbat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile