Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उसमे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उसमे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउसमे क्या है, उसमे जिंदा है वह, उसमे जिंदा है, उसमे in hindi, उसमे जिंदा हूं मैं,

  • 54 Followers
  • 507 Stories

priya

#DearZindagi जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं😊😊👍

read more
#DearZindagi #DearZindagi लोग कहते हैं जिंदगी का सफर बहुत लंबा हैं ,अभी तो बस शुरुआत हैं
मंजिल तो अभी बाकी हैं जिंदगी अभी बाकी हैं
समझ नहीं आता रास्ते ऐसे भूलभुलैया वाले क्यों हैं?
जब चलते हैं हम तो रेल की पटरियों की तरह ट्रैक बदल जाते हैं
चलते-चलते थक बहुत जाते हैं, रुक के भी चूक सब जाते हैं
समझते हुये जिंदगी के अनुभव सम्भल बहुत जाते हैं
पर अफ़सोस की किताबें भरते चले जाते हैं
ए जिंदगी!कुछ मिलता हैं कुछ छूट कहीं जाता हैं
हँसते हैं कभी,कभी रो बहुत जाते हैं
खुद की परछाई से कभी-कभी डर बहुत जाते हैं
सूरज की किरण के सहारे कभी निखरते भी हैं
फिर भी अँधेरे में चलता जाये कोई साथी ही
उम्रभर का सच्चा हमराही साबित हो जाता हैं
ए जिंदगी!!समुन्द्र तो वाकिफ हैं अपनी गेहराई से पूरी तरह
बस हमें उसमे उतरना बाकी हैं, उसमे अपनी नाव चलाना बाकी हैं
हैं तनाव के झूले इसमें कभी तूफान भी आता जरूर हैं
अगर कभी मन करे उसका तो शांत के झकोले भी देता जरूर हैं
फिर भी ए जिंदगी!!ये तय हमे ही करना हैं हमारी मंजिल की राह ले जानी कहाँ है?
रुक जाना हैं वहीं या डूब जाना हैं कहीं या भीड़ जाना हैं दरिया में कहीं
अब तय यही करना हैं हमें किनारे तक जाना हैं?
ए जिंदगी!!तू बहुत कुछ सिखाती हैं #DearZindagi जिंदगी बहुत कुछ सिखाती हैं😊😊👍

~Amit

वो जहर मुझे मार दिया... 
पर इतनी औकात उसमे थी नहीं......
क्योंकि, उसमे तुम्हारा प्यार भी शामिल था.... #NojotoQuote Bahut sa pyar........
#Amitkumar#Amitkumarnojoto 
#nojoto #nojotohindi #nojotowriter #love#lovequotes #sad #sadquotes#poetry#sadshayari #shayari#quotes #hindishayari #truelove#nojotoshayari#pyaar#ishq#2liner#mohabbat #sad #जहर #सामील #marna #dard

Pràteek Siñgh

दुनिया का कोई भी रिश्ता या सम्बन्ध
तभी मजबूत हो सकता है जब उसमे
स्नेह हो, एहसास हो और प्रेम हो
रिश्ते इन्ही स्तम्भो पर टिके होते है
और एक नई ऊंचाई को छूते है
रिश्ते कभी निभाये नहीं जाते
मैं थोड़ा और कठोर शब्दो में
कहूँ तो यहाँ निभाने का अर्थ
सिर्फ इंसानी मतलब से होता है
अर्थात मतलब खत्म होते 
ही
रिश्ते भी समाप्त हो जाते
अतः रिश्ते को निभाइए मत
उसमे प्यार का समावेश कीजिए...
रिश्तों के साथ जीवन की यात्रा कीजिए..

 #NojotoQuote #nojoto #nojotohindi #nojotofamily

RK Raj Chaure

read more
हो गई मोहब्बत ,
तो क्या?
देख चेहरा उसका,
थोडी मुस्कान आई।
नजरे झुकाई देख ,
फिर क्यू शर्माई।
हर रोज का मिलना नजरो का,
उसमे आँखो का कसूर क्या?
हो गई मोहब्बत ,
तो क्या?
उस चाँद का नूर,
उसपे ता छाया।
जब देखा आईने मै ,
तुने खुद को,
तो आईंना भी शर्माया।
देख ऐसे हसीन चेहरे को ,
मोहब्बत हो जाय तो,
उसमे इस दिल का कसूर क्या?
हो गई मोहब्बत ,
तो क्या?

thesaurus_of_thoughts

ये बात है उस लड़की की जिसकी बातो में अदब है,
रहती है सबसे मिलकर वो और भोली सी उसकी सूरत है,
नाम है उसका मुन्नी और अक्ल उसमे बहुत है,
पसंद है उसको  कोल्ड ड्रिंक और समोसा उसका क्रश 🤵 है,
करती है मदद सबकी तभी तो वो सबसे अलग है,
लगती है लकड़ी सी वो उसमे दम थोड़ा बहुत कम है 😁,
पर है मेहनती वो इस बात में ना कोई वहम है,
घमण्ड ना है ज़रा भी उसमे इस बात में बहुत दम है,
ये बात है उस लड़की की जिसकी बातो में अदब है। #nojoto #NojotoOfficial #quotes #love #अफवाह #nojotohindi #pyar #Hindi #शायरी #Rishta #Sapna

NC

आंखों की दरिया में जो सैलाब आया ,
 उसमे ना जाने कितने अरमान बह गए ,
जो बिखरी पड़ी हसरतें थीं वो भी बच ना सकीं ,
उसमे ना जाने कितने यादों के सामान बह गए ।।
©रिमझिम #nojotohindi#hindi#poetry#shayari

Vaishnavi Pathak

तू तारोंसे भरा आकाश मैं सिर्फ हवा का एक झोका हूं।
तू गेहरा समंदर मैं उसमे एक पानी की बूँद की तरह हूं।
तू घना जंगल मैं गिरता हुवा उसमे से एक शाख का पत्ता हूं।
तू आनेवाला वक्त मैं बस एक बिता हुवा लम्हा हूं।
तू एक खुली किताब मैं उनमे से तुम्हे पूरा करनेवाली चंद पंक्तिया हूं।
तू मतलब की हर एक बात मैं बेवज़ह की हुवी बकवास हूं।
तू मुकाम हैं सुहाना सफ़र का मैं सिर्फ उस रास्ते का हमसफ़र हूं।
तू साथ है मेरे शायद इसलिये मैं हूं। #nojotohindi #youandme

Bina Babi

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन, उसमे उलझने की कोशिश न कर चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर

read more
तू जिंदगी को जी,
उसे समझने की कोशिश न कर

सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,
उसमे उलझने की कोशिश न कर

चलते वक़्त के साथ तू भी चल,
उसमे सिमटने की कोशिश न कर

kjl shukla(angel)

कहने को मेरी याद  मेरी है।
इसमे भी सूरत तेरी है।।
चलती हूँ जो राहो से आती  खुसबू तेरी है।।
बतलाती  हूँ जो बात् उसमे भी  कहानी तेरी है।।
गुनगुनाती  हूँ जो गीत उसमे भी धुन तेरी है।।
मैं भी अब ना रही मेरी हूँ।।


 #my#me#Ii...#who_i_m#its_me_u....#love#memory#

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile