Find the Best 21march Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love architecture quotes, arch hades love quotes, the poetry archive, narendra modi the architect of a modern state pdf, narendra modi the architect of a modern state,
Sethi Ji
White आज का इंसान खुद को भगवान समझ बैठा हैं अपने वजूद को इंसानियत पर एहसान समझ बैठा हैं मिलती हैं मंज़िलें अपना सब कुछ गवा कर अपनी ज़िन्दगी के सफ़र को आसान समझ बैठा हैं अपने हुस्न को अपनी पहचान समझ बैठा हैं खुद को मोहब्बत का सुल्तान समझ बैठा हैं बीत जाती हैं एक उम्र वफ़ा निभाते - निभाते इसलिए बेवफाई को अपना ईमान समझ बैठा हैं अपने हुनर को अपना अभिमान समझ बैठा हैं अपनी जवानी को अपनी शान समझ बैठा हैं महबूब रहता हैं हमारे जीवन में सिर्फ़ ज़िन्दगी की बहार तक वोह उस मेहमान को ही अपनी जान समझ बैठा हैं एक नारी सर्व गुण सम्पन होती है ताकत और कोमलता का रूप होती हैं एक औरत को अपनी जरूरतों का सामान समझ बैठा हैं कुछ अल्फाज़ों को औरत का पूरा सम्मान समझ बैठा हैं 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #sad_qoute #Sethiji #21march #Trending #Zindagi #nojotohindi #nojotoapp #nojotoshayari
Sethi Ji
White दिल से दिल का सवाल ना पूछो यह अक्सर जवानी में कमाल करता हैं जो छोड़ गया हमको सबके सामने भरी महफ़िल में यह आज भी उनका ख्याल करता हैं ना जाने कैसा बवाल करता हैं हर रोज़ सीने में जज़्बातों का उबाल करता हैं जिसको लिखा नहीं खुदा ने हमारी हाथों की लकीरों में हर दिन उसको खोने का मलाल करता हैं अमीरों को भी कंगाल करता हैं उनके दीदार में उम्मीदों का नया साल करता हैं ना जीने का जूनून मिलता हैं , ना पीने का सुकून मिलता हैं यह इश्क़ में आशिक़ो का ऐसा हाल करता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji #GoodMorning #Sethiji #21march #Trending #Zindagi #nojotohindi #nojotohindishayri #nojotoshayari
Sethi Ji
White आज भी अपने दिल में इश्क़ का जूनून रखता हूँ मैं रोज़ अपनी गलतियों से सिखता हूँ लिखता हूँ अपने अल्फाज़ डूबा कर गमों की स्याही में ज़रा गौर करना मेरी बातों पर मैं बिल्कुल वैसा नहीं हूँ जैसा दिखता हूँ यहाँ सबकी ज़िन्दगी का हाल समझता हूँ क्यूंकि मैं भी किसी से दिल और जान से प्यार करता हूँ मुझसे ना पूछो मेरी कामयाबी का राज़ दोस्तों मैं हर वक़्त सबको अपने साथ लेकर चलता हूँ रात भर आसमान के चाँद की तन्हाई में जलता हूँ परवाना हो कर भी अपनी शमा की परछाई में पिघलता हूँ सोता हूँ किसी अनजाने को पाने की फ़रियाद करके हर सुबह उम्मीद की नयी किराणों के रूप में निकलता हूँ 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #good_night #Sethiji #21march #Trending #Zindagi #tanha #nojotohindi #nojotoshayari
Shruti Rathi
Shruti Rathi
Priya Gour
BeHappy उसे हमने जितना चाहा... उतना लिख पाना कहाँ आसान था और उसे जितना लिखा... उतना कह पाना कहाँ आसान था। ©Priya Gour ❤🌸 #21march 5:00 #beHappy
Sh@kila Niy@z
कुछ वक़्त के लिए कुछ उलझनों से दूर जाना चाहती हूॅं मैं। कुछ वक़्त, कुछ लोगों के लिए ख़ामोश हो जाना चाहती हूॅं मैं। बहुत रातें गुज़ारी हैं मैंने बेचैनियों में अब कुछ रातें सुकून से सो जाना चाहती हूॅं मैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #sukoon #bechaini #nojotohindi #Quotes #21march
Sonal Panwar
World Poetry Day 21 March विश्व कविता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ✍️💐 शब्दों का ऐसा अनोखा ये खेल है, अनगिनत भावों का जैसे कोई मेल है, शब्दों के मिलन से सृजित होती है कविता, कोरे कागज़ पर उकेरी शब्दों की जैसे रेल है। शब्दों की महिमा का वर्णन करती कवि के अंतर्मन से झांक रही कविता, भावनाओं के अंतर्ग्रंथन को कर समाहित शब्दों की माला को बुन रही कविता। चाहे गिला, शिकवा,खुशी हो या गम हर जज़्बात को बयां करती है कविता, कल्पना के अथाह सागर में डूबे हुए शब्दों से हृदय के हर भाव को जुबां देती है एक कविता । ©Sonal Panwar #WorldPoetryDay #Poetry #hindi_poetry #kavita #21march #poem #Nojoto
#WorldPoetryDay #Poetry #hindi_poetry #kavita #21march #poem
read moreRekha Gakhar
जब कोई साथ नहीं होता... कविता साथ होती है...!! ©Rekha Gakhar #Likho #कवितादिवस #21march #nojoto
#Likho #कवितादिवस #21march nojoto
read morePriya Gour
कभी श्रोता वक्ता के मन के भाव कविता कुछ कल्पना कुछ यथार्थ कविता कहे अनकहे जज़्बात कविता सत्य का प्रमाण कविता प्रेम का अथाह संसार कविता कभी जिंदगी के रंग में रंगी कविता कभी आँखों की कोर से झलका सैलाब कविता कभी बारिश की रिमझिम बूंद कविता बचपन की याद कविता जवानी के दिनों की बात कविता बुढ़ापे में जीवन के अनुभव का सार कविता कभी भूखे की रोटी प्यासे की प्यास कविता जो कह ना पाये वो हालात कविता कभी बन साकी गमों से करती आजाद कविता कभी ईश्वर की प्रार्थना कभी अल्लाह की अजान कविता कभी प्रेम कभी बिछोह कभी बेवफ़ाई का नाम कविता देशभक्ति से सराबोर एहसास कविता किसी नारी के सोलह श्रृंगार कविता कभी जल तो कभी आग कविता समझो तो दिल की बात कविता और ना समझो तो बस चंद अल्फाज कविता। ©Priya Gour कविता🌸 #PoetryDay #nojotowriters #Likho #21march 11:01
कविता🌸 #PoetryDay #nojotowriters #Likho #21march 11:01
read more