Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कोविड19 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कोविड19 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 21 Followers
  • 23 Stories
    PopularLatestVideo

SNM

इस कहर में बच गए ये क्या कम है
जिंदगी रही तो तराने फिर सुना लोगे!

©Sanjeet Narayan Mishra #तराने #जिंदगी #कहर #कोरोना #कोविड19 #वायरस #Life #SanjeetNarayanMishra #Life_experience #Love

Anit kumar kavi

अगर हम एक साथ चलेंगे ।
इस कोरोनावायरस को हराएंगे,
अगर हम एक साथ चलेंगे ।
हे एकता में कितना बल ये हम सारे संसार को दिखलाएंगे,
अगर हम एक साथ चलेंगे ।
2 गज की दूरी, मुंह पर मास्क और हाथों में सेनेटाइजर लगाएंगे तो हम जीत जाएंगे ।
और देखेगा ये सारा संसार की हम एक नया इतिहास रचाएंगे,
अगर हम एक साथ चलेंगे ।।

©Anit kumar #कोविड19 #हम_जीत_जाएंगें

Mukesh Poonia

#IndiaFightsCorona जो भी सज्जन हाल में ही कोविड से ठीक हुए हैं कृपया करके सबसे पहले अपना टूथब्रश को बदल दीजिए, ये छोटी सी बात है पर शायद किसी का ध्यान इस बात पर नहीं गया। यह वायरस को फिर से न्योता देने वाला हथियार है जो कि हम रोज उपयोग करते हैं । अतः आप लोग अपना और अपने परिवार का जो भी कोविड से रिकवर हुए हैं । वह अपना टूथब्रश जरूर बदलें । छोटी सी जानकारी से दोबारा जान बच सकती है।

























.

©Mukesh Poonia #कोविड19 #कॉविड #corona
#IndiaFightsCorona

Dr. Satyendra Sharma #कलमसत्यकी

चलो कोरोना को भजाते हैं। #कविता #कोविड19 #कोरोना #poem #कलमसत्यकी ✍️ #समाज #waiting

read more
mute video

Vaibhav Nath Mishra

फूलों की खुशबू अपनो का प्यार,
कितना सुंदर था हमारा संसार,

होती थी जब मिलने की इच्छा,मिल आते थे हम किए विलंब,
इस कोरोना दौर में प्यारों,लगा रहता अपनों को खोने का गम,

कुछ को ऑक्सीजन की कमी खल रही,
कहीं किसी परिवार की चिता जल रही,

कोरोना के इस दौर में साहब,तोड़ रहें हैं सब अपने दम,
 कुछ स्वार्थी धन बना रहे ,तो कुछ कह रहे पहले हम,

ऑक्सीजन और बेड की दलाली भी यहां कहां कम हो रही..?
करके ये नीच कृत्य,कहते_"ये कार्य करने की तुझमें कहां दम रही".

कहीं बच्चे अनाथ,तो पत्नी विधवा हो रही,
दलालों की इंसानियत और मानवता ही सो रही।

©Vaibhav Nath Mishra #corona_life
#कोविड19 #corona 

#covidindia

कुमार दीपेन्द्र

कुछ दिन का सफर
चुभ रही है सबको
बस सह लो कुछ क्षण
हम फिर से मुस्कुराएंगे

©KUMAR DJ
  #कोविड19 

#seashore

कुमार दीपेन्द्र

कुछ दिन का सफर
चुभ रही है सबको
बस सह लो कुछ क्षण
हम फिर से मुस्कुराएंगे

©KUMAR DJ
  #कोविड19 

#seashore

madhukvi

🤒दो गज दूरी 🤒

केसा लगता है उन दिनों जब बात दो गज दूरी की आजाए।
बहुत जिसने भी क़रीब देखा है ये भयानक मंजर ।। मधुकवि

एक हल्के से जुखाम और बुखार और वो सर का भारी हो जाना।
सपने देखने तो दूर अपने ही शरीर से नफरत हो जाना।। मधुकवि

लगता है मानो खुद ही अपने हाथों से जान ले लेना
खुली हवा में सांस लेना अब ख़्वाब सा लगता है ।। मधुकवि

कई सवाल जो मन में थे कई लोग जो दिमाग में थे।
एक एक करके सब निकल से गए बेसुद होकर पड़ी रह जाती है।
जिंदगी 4 पेरो वाली खाट पे।। मधुकवि

सारा दिन अपनो को ताकते रहना के आंख खुले या नही।
धीरे धीरे दिन जैसे निकल गए एक डरावना सपना सा जैसे देखकर।। मधुकवि

खुशी खुशी न लगना हर वक्त बैचेन से रहना 
मुट्ठी को बंद करके सारी ताकत एकजुट करने का वो हौसला।
ओर फिर खड़े हो जाना ।। मधुकवि

ना समाज काम आता है न लोग 
फिर क्यों किसी से जीने का हक छीना जाता है।।
एक जीवन मिला उसमे भी अहंकार भर आता है। मधुकवि


जीवन बहुत अनमोल हे और थोड़ा छोटा भी ।
जिलों इसे दिल खोल कर जो ना समझे तो जाने दो।।

क्योंकि जब बात दो गज दूरी की आएगी ।
तो अच्छे अच्छों की बैंड बजा कर जाएगी।। मधुकवि

स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहे।

©madhukvi #कोविड19 #जीना #जिंदगीकेकिस्से 

#COVIDVaccine

SHAYAR (RK)

#कोविड19 कोरोना कुदरत का कहर या इंसान की गलतियों का खामियाजा #ज़िन्दगी

read more
मछली पकड़ने पर इंसान को कितना आनंद आता है,
लेकिन बिना ऑक्सिजन के मछली
कैसे तड़प–तड़प कर मर जाती है,
उसमे भी प्राण थे,
आज यही चीज़ इंसान महसूस कर रहा है,
हम प्रकृति से छेड़छाड़ करेंगे
तो देर सवेर हमें नतीजा मिलेगा ही,
प्रकृति से प्रेम करो छेड़छाड़ नहीं,
शाकाहारी बनो…
🐟मेरे विचार…✍️


.

©SHAYAR (RK) #कोविड19  कोरोना कुदरत का कहर या इंसान की गलतियों का खामियाजा

Short And Sweet Blog

इस महामारी इस करोना काल में भी कुछ लोग अगर अपना फायदा देख रहे यह बहुत ही शर्म की बात है । 
अभी हमें सरकार - सरकार ना खेलकर एक दूसरे के बारे में सोचना चाहिए , एक दूसरे को इस विपदा से बाहर निकालने का सोचना चाहिए । 
कुछ तो शर्म करो कुछ तो अपनी इंसानियत के बारे में भी सोचो यहां नहीं तो ऊपर भी तुम्हें जवाब देना होगा ।
लोगों को ऑक्सीजन नहीं लोगों को इंजेक्शन नहीं लोग तिल तिल कर के मर रहे हैं , उसमें भी तुम अपना फायदा सोच रहे  ।
यह कैसी इंसानियत यह कैसे  तुम , तुम अगर लोगों की मदद नहीं कर सकते तो लोगों के लिए चीजें और भ्यावक मत बनाओ ।
इस समय अपना फायदा ना देखो  और उनके फायदे के बारे में सोचो जो  सब कुछ बेच - बेच कर तुम्हारे पास आ रहे हैं । 
कुछ लोगों की वजह से यह विपदा आन पड़ी है , माना हमारी भी गलती थी कुछ ढीलाई हमने भी की जो इतनी बड़ी मुसीबत आन पड़ी ।
माना अब जो गलती हो गई उसमें तुम अपनी और गलती ना लगाओ , चीजों को यही सुधरने दो उसे और बड़ा ना बनाओ । 
यह कैसी विपदा और यह कैसा करोना काल ।

©Short And Sweet Blog #lockdown2021 #कोविड19 #HelpOthers #helping
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile