Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ख़्वाब Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ख़्वाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 23 Followers
  • 25 Stories

Satish Chandra

"चलो एक मर्तबा फिर, खुली आँखों के ख्वाब हो आते हैं" #ख़्वाब #ख़्वाहिश #प्यार #चाहत #दिल #yqdidi #yqbaba #loveforyou #MeandYou #yopowrimo #SattyLove

read more
सारी रात करवट बदलता रहा
यूँ ही तेरी यादों संग ढ़लता रहा,

न थी ऑंखों में नींद, न ही दिल में करार
कहने वाले कहने लगे इसे भी प्यार,

वो तो मैं ही जानता हूँ कि वज़ह क्या है
क्यूँ नींद नहीं है, क्यूँ वो ख़फा है,

प्यार का रास्ता तो कब का खो दिया
अब तो बस एक अदनी सी ख़्वाहिश की रजा है,

मुकम्मल हो हर वो चाहत जरूरी नहीं
जिंदगी में मिलती कुछ ऐसी भी सजा है,

कि कुछ तो होता है उस अंधेरी-अकेली रात में
जब खौफ़ अपनों से बिछड़ने का सोने न देता है,

चाहतों को फिर भी आख़िरी सांस तक धड़काते हैं
चलो एक मर्तबा फिर खुली आँखों के ख़्वाब हो आते हैं।।
 "चलो एक मर्तबा फिर, खुली आँखों के ख्वाब हो आते हैं"

#ख़्वाब #ख़्वाहिश #प्यार #चाहत #दिल

#YQdidi

#YQbaba

ताजदार

वो आए हैं नींदों में ख़्वाब की तरह

वो आए हैं पूनम के माहताब की तरह

वो छाए हैं मुझ पर आफ़ताब की तरह

वो हैं इक हसीं कायनात की तरह कायनात सा है रूप उसका
#collabwithme
#collabchallenge
#collab
#माहताब 
#आफ़ताब 
#ख़्वाब 
#कायनात

Juhi Grover

अच्छा सुनो, कुछ कहना था तुमसे...
ख़्वाब बन के बस रहना था तुम में,
मग़र तुम खुद ही यों ख़्वाब बन गए,
कि सारे जहाँ में हमें तन्हा कर गए।

अच्छा सुनो, बस बहना था तुम में...
अरमानों ‌का दरिया जैसे बहर‌ में,
मग़र‌ तुम तो हक़ीक़त‌ हो न पाए,
कि हमारा आशियाँ बन ही न पाए।

अच्छा सुनो, मुझे जीना था तुम में...
 मैं-मैं न रहूँ, तुम हो जाऊँ तुम में,
मग़र‌ तुम तो वो लम्हा बन न पाए,
कि एहसास मौत भी न बन पाए।

अच्छा छोड़ो, हम नहीं हैं हम में...
क्यों शोक मनाएँ यों अब जग में,
मग़र रूह तेरा साथ कैसे ही छोड़ जाए,
जब तेरे कफ़्न  में मेरी ही खुशबू आए।                     #शोक
#बहर
#खुशबू 
#ख़्वाब 
#हक़ीक़त 
#एहसास 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Nasamajh

ख़्वाब सारें मेरे अपने थें ,
लेकिन ग़ुलाम उसके हो गए ।। #ख़्वाब #मेरे #गुलामी

*Nee₹

#ख़्वाब #नींद #yqdidi #yqbaba #yqbhaijan #सपने ख़्वाब बेचकर, नींद ख़रीदने निकले थे हम ये तो होना ही था.. नींद टूटी ; तो सपना भी चकनाचूर हो गया

read more
ख़्वाब बेचकर, 
नींद ख़रीदने निकले थे हम 
ये तो होना ही था.. 

नींद टूटी ; 
तो सपना भी चकनाचूर हो गया  #ख़्वाब #नींद #yqdidi #yqbaba #yqbhaijan #सपने  
 
ख़्वाब बेचकर, 
नींद ख़रीदने निकले थे हम 
ये तो होना ही था.. 

नींद टूटी ; 
तो सपना भी चकनाचूर हो गया

ArmaaN ❤

#ख़्वाब

आँखें गहरी हैं
आसमान पार करना है
ख़्वाब बहुत देखती हूँ 
हर रोज़ बुनती हूँ
कुछ पकड़ लेती हूँ
कुछ तोड़ दिए जाते हैं
कुछ छोड़ देती हूँ 
संगसार हूँ फिर भी
पाँव हैं मुसलसल
अनजान नयी डगर पर
सक़त नहीं है
जानती हूँ
ख़ुदी पे भरोसा है
कभी सजदे में हूँ
कभी हाथ उठे हैं
तकमील को
सोचकर सोचती हूँ
कभी आ़फ़ियत बन गए
अक्सर सज़ा हो  गए
ज़हन पे जिन्हें लिखती हूँ
कुछ पूरे हो गये
कुछ अधूरे रह गए
थमता नहीं है 
सिलसिला चलता रहेगा
तमाम उम्र क्यूँकि 
इक मिसाल ए ख़्वाब है जिंदगी ||

©ArmaaN Sahani #lost

Aaina

Qamar Abbas

क़तरा-क़तरा ख़्वाब 
जो मैंने सालों में बटोरा था
तेरी एक ठोकर लगी
और ख़्वाब ,ख़्वाब हो गया

(क़मर अब्बास) #ख़्वाब

Qamar Abbas

क्या रेत से थें अरमान मेरे
जो रेज़ा-रेज़ा बिखर गए

क्या तुम न थी मेरी किस्मत में
जो ऐसे मिलकर बिछड़ गए

सब ख़ाक हुए ख़्यालात मेरे 
सब ख़्वाब यूँ चकनाचूर हुए

मिलने का यक़ी जब था हमको 
फिर आख़िर क्योंकर दूर हुए

(क़मर अब्बास) #ख़्वाब

Anjalisuvasiya

ख़्वाब और ख़्याल 
कुछ ख़्वाब अब भी बाकी है 
जिनके ख़्याल अब भी साथी है
ख़्वाब की राह में राह अब भी काफी है
"ख़्याल और ख़्याल" में ख़्वाब अब भी हावी है #ख़्वाब #ख़्याल #dream #destination
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile