Find the Best धोना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्राणों से हाथ धोना, धोना मीनिंग इन हिंदी, धोना इन इंग्लिश, धोना मीनिंग इन इंग्लिश,
Sadhana Kumari
" रोना-धोना बंद कर साथी, तूने बहुत लिया है चीख प्यार मोहब्बत के लिए क्यों रोना कर लो अपने काम से प्रीत रो- धो कर खुद को क्यों कमजोर बनाना धैर्य रख तुम साहसी बन जाना, जिंदगी तेरी बहुत बड़ी है क्यों तू बेवजह हो रही है भयभीत, देख के तेरी आंखों में आंसू कई सवाल पनप रहे हैं जवाब देना जरूरी है इसलिए आज हम अपने चुप्पी को तोड़ रहें है जो छोटी बातों पर तकरार करके चले जाए ऐसे लोगों पर आंसू क्यों बहाती है?? जिंदगी बहुत बड़ी है जिंदगी तो ऐसे नहीं जी जाती है खुश हो जाओ कि छन भर के तकरार में सामने वाले को समझने की जहमत हुई है खुद को भाग्यशाली मान के ऊपर वाले की तुझ पर कृपा हुई है अभी साथ छूटना बखूबी तेरे दिल को पहुंचा रहा है चोट और मेरी बातों से भी तुझ में भर जाए आक्रोश पर मेरी प्यारी सखी धैर्य रख तुझ पर भी होगी खुशियों की आमद रोना-धोना बंद कर सखी बस मैं सुनना चाहती हूं तेरी खिलखिलाहट" #विचार
विचार
read more#Seema.k*_-sailent_*write@
👍जीत ली हमने #दुनिया सारी, 😤जल गए हमसे #दुश्मन सारे, 💪एक एक को अब #धोना हैं, 😭देखना उनका अब #रोना हैं,😀 #gif
निखिल कुमार अंजान
वो अल्हड़ पन वो मस्ती वो बचपन की बस्ती किताबों मे खोई सी थी वो मासूम सी हस्ती क्या हसीन थी वो यादों की कश्ती........ वो स्कूल न जाने का बहाना बनाना आते ही बस्ता फेंक खेलने चले जाना वो गली मे गेंद बल्ला बजाना दोस्तों के साथ बैठ घंटो गप्पे लड़ाना गजब थी मेरी भी हस्ती........ वो कहानियों की किताबों मे खो जाना खाने के लिए माँ का आवाज देकर बुलाना वो पापा के साथ संडे को घूमने जाना गलतियों पर माँ बाबा से डाँट खाना छोटे से चेहरे पर मुस्कान थी जचती........ वो गर्मीयों मे छतों पर सोना तपती छत को ठंडे पानी से धोना वो टीवी ही था हमारा सामूहिक खिलौना जंगल बुक देखकर खुश होना न था जीवन का ये रोना धोना......... वो न अब ये जमाना रहा न बचपन अब पुराना रहा वो सिर्फ अब कल की बातें रही न अब मासुमियत भरी शरारतें कहीं लगता है दुनिया बदल गई....... वो बालक अब न तो गलियों मे दिख रहा है बचपन तकनीक की दुनिया मे पिस रहा है कौन अब उनको वापस लौटाए शायद वो दिन वापस फिर न आए कहीं पारिवारिक मूल्य न खो जाए......... #निखिल_कुमार_अंजान...... #nojoto #निखिल_कुमार_अंजान...... #मेरी_डायरी....
#Nojoto #निखिल_कुमार_अंजान...... #मेरी_डायरी....
read moreRajesh Raana
सांसो की तर्जुमानी कर दूँ , जलती आग को पानी कर दूँ। किरदार सारे मर गए मेरे , ख़त्म अपनी कहानी कर दूँ । धो लूँ पाप गंगा में फिर अपने , खूं अपना खानदानी कर दूँ। रूह का ज़िस्म कुत्ते नौच खाये, बस हैराँ अपनी पेशानी कर दूँ। शज़र से अपना राब्ता न रहा , उड़ान क्या आसमानी कर दूँ। ख़्वाहिश अपनी खुद मार दूँ, और जीने में आसानी कर दूँ। यूँ ही परेशां ग़मज़दा है "राणा" थोड़ी सी और हैरानी कर दूँ । जीस्त-ए-फ़लसफ़ा #hindinojoto #nojotohindi #hindi #nojoto #रूह #कहानी #खानदानी #ख़ु #गंगा #पाप #धोना #जिस्म #पेशानी #हैरानी #ज़िंदगी #परेशां
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited