Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best करलो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best करलो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकितना भी करलो प्यार, जितना भी करलो प्यार, तुमे दिल मे बंद करलो, करलो थोडा प्यार, करलो प्यार करलो प्यार,

  • 42 Followers
  • 160 Stories

kv vlogss

#sad_shayari

read more

Shashi Bhushan Mishra

#करलो तुम पहचान समय की#

read more
करलो तुम पहचान समय की,
हो प्रशस्त जब राह विजय की, 

बाँधो   पाल   नाव  में  अपनी,
जानपरख लो दिशा मलय की,

अनुभवजन्य  मार्ग  अपनाओ,
आमंत्रण  ठुकराओ प्रलय की, 

पतझर  बाद  शज़र  पर  लौटे, 
फिर बहार नूतन किसलय की,

अंदर-बाहर  छिड़े  युद्ध  जब,
बात  सुनो बस एक हृदय की,

सृजन हार हर श्वास में बसता,
जगह  न  कोई  है  संशय की,

'गुंजन' जीवन सफल बनाओ, 
जीत सुनिश्चित दृढ़ निश्चय की,
   --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #करलो तुम पहचान समय की#

officialgeetshayar

smoking kills #smokingkills#trend

read more
धुआँ धुआँ सी कहीं हो न जाये ज़िन्दगी, अंधेरों में कहीं खो न जाए ज़िन्दगी 
संभल जाओ तुम  वक़्त रहते 
करलो इन नशों से तोबा
करलो प्यार अपने आप से 
अपने काम से 
देखो कितनी हसीन फिर
 हो जाए ज़िन्दगी 
©officialgeetshayar smoking kills #SmokingKills#Trend

Saani

ग़ज़ल

read more
आंखें तुम भी मुझसे चार करलो।
अपनी ज़ुल्फों में गिरफ्तार करलो।।

अब तुमको अपना मुझे बनाना है।
तुम सनम मुझपे ऐतबार करलो।।

आऊंगा लौट कर तेरे ही जानिब।
कुछ पल और मेरा इंतेज़ार करलो।।

 देखनी हो दुनिया मे अगर ज़न्नत।
बस अपनी  माँ का  दीदार करलो।।

चाहिए अगर तुमको  सुकून ए दिल।
उसके आंखों का दरिया पर करलो ।।

"सानी" अब इश्क की बका के लिए।
दिल को ग़म का बाजार करलो।।
(Saani) ग़ज़ल

-Apnikitabse

#saveearth #Greenearth #Nomoreplastic @Mrdba @Apnikitabse

read more
बनाकर मुझे आदत अब तुम मुझसे भाग रहे हो
सोते वक्त हु साथ मे मेरे साथ ही तुम जाग रहे हो
अब भी वक़्त है मुझे खुद से दूर करलो
बनाकर पृथ्वी को वापस हरा उसे महफूज़ करलो
#Nomoreplastic #Saveearth #Greenearth #Nomoreplastic @Mrdba @Apnikitabse

Shilpa

शायद में तम्हें कह नही पाऊं पर तुम जाँ ज़िंदगी हो मेरी हर खुशी हर बंदगी हो मेरा चैन दिल का सुकुँ हो मेरी साँसो में रूह में बसे हो तुम वजूद मेरे मेरे खुदा हो

read more
शायद में तम्हें कह नही पाऊं 
   पर तुम जाँ  ज़िंदगी हो
मेरी हर खुशी हर बंदगी हो
मेरा चैन दिल का सुकुँ  हो
मेरी साँसो में 
रूह में  बसे हो
तुम वजूद मेरे
मेरे खुदा हो
मेरे लफ्ज़ से बयाँ 
मुहोबत कर नही पाऊंगी
तुम मेरी आंखो में 
अपना अक्स देख लो
रोम रोम में बसे हो
ये महसुस करलो
बाँहों मे भर प्यार करलो
बहोत ज़ख्म सीने में लिए हूँ 
अब थक सी गई  हूं 
बस इल्तिजा आखरी तुज से हे
तेरे प्यार में  जी लूं 
तेरी बाँहों में दम तोड दूँ 

   2019#shilpapandya शायद में तम्हें कह नही पाऊं 
   पर तुम जाँ  ज़िंदगी हो
मेरी हर खुशी हर बंदगी हो
मेरा चैन दिल का सुकुँ  हो
मेरी साँसो में 
रूह में  बसे हो
तुम वजूद मेरे
मेरे खुदा हो

Vinod Ganeshpure

nojoto #vbgpoemsworld #namo

read more
जिसको हराना चाहते हो
जितनी भि कोशीष करलो,
वो हार ने वाला नहीं,
तुम दिन एक रात क्यूं ही ना करलो,
ओ पिछे रेहने वाला नहीं,
उसकी मंज़िल सिर्फ देश सेवा है,
वो उसका रास्ता छोडने वाला नाही.
उसे गाली गलोच करो जलो कुछ भि कहो
ओ तुम्हारे आगे झुकने वाला नहीं,
वो प्रखर सूर्य तेज है,
वो तुम्हारे झुठे अंधेरसे छुपने वाला नही..
मोदी कोई व्याक्ति नहीं
वो एक हमको मिला वरदान है
संघर्ष की पेहचान है
एक योगीके भाती समर्पित एक जीवन विचार है
इस देशके मिट्ठी के तपस्वियो का प्राण है,
राजनीति को मिला श्रेष्ठ  सम्मान है
वो परवत जेसा निश्चयी अटल है,
कितनी भी खडी करदो मुश्किले,
तुमसे वो रुकने वाला नही
                                      मोदी निरंतर चलता पाणी है,                                         
 बहते जाना उसकी एक ही कहानी है..
जब भी तंग करोगे रोकनेकी कोशिष करोगे,
उसको मिट्टी में मिलाने की कोशिष में
तुम मिट्टी में मिल जावोगे लेकीन,
वो मिटने वाला नाही
                                             सपने देखते रहो उसे हरानेके                                                 
                                          तुम हार जावोगे ये निश्चित है                                               
                                                  मोदी है नाम उसका                                                        
 कभी हारने वाला नही #nojoto #vbgpoemsworld #namo

motivational writter Surendra kumar bharti

लव ,,,,, Satyaprem आज़ाद पंछी-कवि डॉ. रामावतार रैबारी मकवाना Akshita Jangid(poetess) Khushwant Deo Vinay Vinayak

read more
Love song
करलो करलो मेरा ऐतबार यारों
सोने चांदी से महंगा है प्यार यारों
आंधियां थम गई , कारवां भी रुके 
तख्त और ताज भी इसके आगे रुके

राइटर ,,,, सुरेंद्र कुमार भारती
 #NojotoQuote लव ,,,,,
Satyaprem आज़ाद पंछी-कवि डॉ. रामावतार रैबारी मकवाना Akshita Jangid(poetess) Khushwant Deo Vinay Vinayak

Sonakshi Writes

एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात आखरी बार #Love

read more
फिर से अब वो मुझसे एक बार और
वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
बिछड़ने से पहले कुछ बाते करलो
अपनी आँखों मे मुझे तुम्हारे अक्स को उतारने दो
जी भर के सिर्फ वो आंखो ही आंखो में होने वाली बातें करलो
अलग होने से पहले फिर वो 
एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
तुम मेरे बिना कुछ कहे मेरी आँखें पढ़ लो
में तुम्हारी धड़कन सुन लू जरा
सुनो ना एक बार हमेशा जाने के लिए 
मुझसे एक बार जिंदगीभर की मुलाकात करलो
कुछ देर के लिए ही मेरे टूटने के पहले 
मुझे अपनी बाहों में समेट लो
मुझसे तुम एक बार फिर से वो 
कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो
में उस दिन को सहेज कर अपने दिल में 
रखना चाहती हूँ
ताउम्र तुम्हारा एहसास मुझमे महसूस करना चाहती हूँ
एक बार कस के लिपट के बोलना चाहती हूँ
मत जाओ यार छोड़ के
पर खुद ही में तुम्हे जाने देना चाहती हूँ
क्योंकि में तुमसे तुम्हारे सपने और अपने
मेरी वजह से छीनना नही चाहती
प्यार किया है तुमसे तुम्हारी खुशी की दुआएं की है
खुद कैसे में तुमसे तुम्हारी खुशी छीन सकती हूँ
सुनो न एक बार दिल से
मुझसे वो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात करलो एक कप कॉफ़ी वाली मुलाकात आखरी बार #Nojoto #Love

ठाकुर आकाश सिंह सोमवंशी

तेरी यादें मेरी कलम से....💐💐 #teriyaden #SAD #Love #alone #Emotional #you #brokenheart #nojotohindi #nojotoshala #Nojoto #romance #poems #Quotes #friends #Mothers

read more
गुज़ारिश करूँ बात करलो क़भी,
तोड़कर बंदिशें बात करलो क़भी,,
सताकर मुझे दूर हँसते हो तुम,
रूठ जाएं न हम बात कर लो कभी,,
~Love❤️you~
7300839509📲
Miss you babuuu.......$ तेरी यादें मेरी कलम से....💐💐
#teriyaden #sad #love #alone #emotional #you #brokenheart #nojotohindi #nojotoshala #nojoto #romance #poems #quotes #friends #mothers
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile