Find the Best पाऊंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपाऊंगा के पायल निरहू, पाऊंगा के पायल, पाऊंगा में छाला, पाऊंगा में, पाऊंगा मैं तुझे हरदम,
Rabindra Kumar Ram
" आदत बदल तो लु , नज़रें कैसे चुराउगा तुझसे , जो हुई कहीं मुलाकात , नज़रें कैसे फेर पाऊंगा तुझसे . " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " आदत बदल तो लु , नज़रें कैसे चुराउगा तुझसे , जो हुई कहीं मुलाकात , नज़रें कैसे फेर पाऊंगा तुझसे . " --- रबिन्द्र राम #आदत #बदल
shayar_dillwala
...क्यूं की तेरी तारीफ का हकदार मै खुद को बनाना चाहता हूं, कोई और तेरी तारीफ करे ये कैसे सेह पाऊंगा मैं!!! ...#क्यूं की तेरी #तारीफ का #हकदार मै खुद को बनाना #चाहता हूं, कोई #और तेरी तारीफ करे ये कैसे #सेह #पाऊंगा मैं!!!
Ramji Pathak
तुमको न झूठे ख़्वाब दिखाऊंगा न लोगों के सामने प्यार जताऊंगा जन्मो तक साथ की कसमें,दुनिया की झूठी रस्में ये दिखावा मैं न कर पाऊंगा वादा है बस इतना खुश रखूंगा,तुमको न रुलाऊंगा जमाने के सामने भविष्य की चर्चा करना हम दोनों के किस्से गाना ये छलावा मैं न कर पाऊंगा गर सझती हो तुम मुझे,प्यार करती हो मुझे साथ हो जाओ मेरे मैं भी तुम्हारे साथ हो जाऊंगा डर नहीं लोगों का मुझे पर सोचो ये क्या काम आएंगे हमारे जाने के बाद ये ठहाके लगाएंगे ये "Aww" क्या जोड़ी कहके प्यार जताएंगे बाद में टूट जाये ये रिश्ता के ख़्वाब सजायेंगे प्यार है तुमसे बस तुमसे ही जताऊंगा तुमको न झूठे ख़्वाब दिखाऊंगा #प्यार #हिंदी #nojotohindi #poetry #poem #nojoto
#प्यार #हिंदी #nojotohindi #Poetry #poem nojoto
read moreBobby(Broken heart)
सोचा था हर निशान तेरा मिटा पाऊंगा सोचा था आज नहीं कल तो तुझे जरूर भुला पाऊंगा कितना नादान था मैं तू तो सांसो तक उतरी है पागल अपनी सांसो को कैसे रोक पाऊंगा सोचा था.....#b_bobby #nojoto #bobby_sad_eye
सोचा था.....#b_bobby nojoto #bobby_sad_eye
read moreSaket Ranjan Shukla
एक आवाज़ है जो मेरे कानों में गूंजती है आजकल, सिहरी सी आवाज़ में मेरा हाल पूछती है आजकल, मैं निडर था पहले कभी अब हवाओं से डरने लगा हूं, सहम कर आज कल अजीब सी हरकतें करने लगा हूं, अकेले में भी मुझे किसी के होने का एहसास होता है, जब कोई ना होता साथ तब भी कोई मेरे पास होता है, मैं उसकी सांसों में छिपी धमकियों को सुनने लगा हूं जैसे, अब जागती आंखों से भी डरावने ख्वाब बुनने लगा हूं जैसे, मेरा हाल तुम नहीं समझोगे और मैं समझा भी नहीं पाऊंगा, ऐसा लगता है जैसे इस साए से मैं खुद को बचा भी नहीं पाऊंगा, तुम्हारे लिए अच्छा ये होगा कि तुम भी मुझसे दूर कहीं चले जाओ, मैं तो कैद हो चुका हूं अपने ही डर में,तुम्हारे पास वक़्त है,संभल जाओ। :—😱✍️@my_pen_my_strength😱✍️—: एक आवाज़ है जो मेरे कानों में गूंजती है आजकल… #haunted #scary #hindishayari #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #newwritersclub #scared
एक आवाज़ है जो मेरे कानों में गूंजती है आजकल… #Haunted #Scary #hindishayari #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #newwritersclub #scared
read moreरतनेश पाठक_ Protest Writer
इक प्यार था जो चला गया तो क्या हुआ जो चला गया क्या राह मेरी अब रुक जाएगी या चाह मेरी अब थक जाएगी क्या खामोश ही मैं अब हो जाऊंगा या तन्हा ही रह जाऊंगा गर ऐसा कुछ मैं कर जाऊंगा तो बता भला फिर क्या पाऊंगा क्या मेरी मंज़िल बस इतनी है और मेरी राहें क्या ऐसी है अभी बहुत कुछ पाना है बहुतों का साथ निभाना है मैं खुश उन संग भी हो जाऊंगा पर यूँ तन्हा ना जी पाऊंगा क्या हुआ एक हिस्सा टूट गया, क्या हुआ एक हिस्सा टूट गया टूट गया तो टूट गया क्या जीवन भर दर्द मनाऊंगा और आने वाली खुशियों को भी क्या अभिशापित कर जाऊंगा और बीते खुशनुमा पलों को भी क्या दागदार मैं कर जाऊंगा गर ऐसा कुछ मैं कर जाऊंगा तो बता भला फिर क्या पाऊंगा अरे, तुमने ही तो सिखलाया था हर गम को छोड़ बढ़ जाना चाहे मुश्किल कितनी भी हो हर दरिया पार कर जाना इस गम को भी मैं सह जाऊंगा और आगे फिर मैं बढ़ जाऊंगा हाँ मैं तो नसीबों वाला था हाँ मैं तो नसीबों वाला था मुझको इतना भी प्यार मिला कुछ आंखों में छुप कर देखूं मोहताज़ बहुत हैं इसके भी घाव बहुत है अंदर तक पर होठों पर मुस्कान लिए जब वो भी खुश रह सकते हैं तो मैं तो नसीबों वाला था मुझको इतना भी प्यार मिला मुझको इतना भी प्यार मिला।। 💐 मेरी कलम कुछ कहती है 💐 😊 रतनेश पाठक 😊 इक प्यार था जो चला गया तो क्या हुआ जो चला गया क्या राह मेरी अब रुक जाएगी या चाह मेरी अब थक जाएगी #nojoto #nojotoahindi #hindinama #poem #love
इक प्यार था जो चला गया तो क्या हुआ जो चला गया क्या राह मेरी अब रुक जाएगी या चाह मेरी अब थक जाएगी nojoto #NojotoaHindi #hindinama #poem #Love
read moreNC
कल्पना सपनों में आकाश में चल कर चांद को छू कर आया हूं जो कल मैं नहीं रहा तो क्या नभ पर चल पाऊंगा जो साथी जीवन में बिछड़ गए क्या उनको गले लगाऊंगा जीते जी हरि दर्शन की इच्छा होती हर प्राणी की जो जीवन में ना देखूं क्या मर कर उसको पा पाऊंगा ।। written long time back..just remembered a portion#nojotohindi#कल्पना#कविता#poetry#openpoetry
written long time back..just remembered a portionnojotohindiकल्पनाकविताpoetryopenpoetry
read moreNC
मेरे लिये अफसोस नहीं ,किसी की दुआ में नहीं आऊंगा कोई जगह दे न दे ,माटी में सुकून पाऊंगा , ये धरती किसी की खैरात नहीं ,कुछ जगह तो पाऊंगा , छीन लो मुझसे सबकुछ , किसी के तो काम आऊंगा , जाना तो सबको है यहां से ,मैं किसी की यादों में भी न आऊंगा ।। #nojotohindi#लावारिस#unknown#unsungpeople
Yogesh More
मैं फिर भी तुमको चाहूँगा, पुछ रही है साहील के लहरें कुछ सवाल उन्हें क्या जवाब दे पाऊंगा, अपनी ही मुहाब्बत का मे भला क्या गवाही दे पाऊंगा। ना समज साहील भी मेरे प्यार क्या समज पायेगा, रुठ भी जाए अगर मेरी सांसे मुझसे फिर भी मैं तुमको ही चाहुंगा।
Anant
मुझको चाहनेवाले, तुम्हारे बन्द खाँचों में, नहीं रह पाऊंगा । मुझको मांगनेवाले, जितना बाँधना चाहोगे, मैं उड़ जाऊंगा । सोचो तो, तुम्हारी सोच के हर दायरे से दूर हूँ चाहो तो, तुम्हारे दिल की हर धड़कन में, मैं मिल जाऊंगा । मुहब्बत होगी तुम्हें, मेरे वजूद से, ये मानता हूँ मेरी नामौजूदगी में भी, इश्क़ सिर्फ मुझसे ही हो, तो मैं मिल जाऊंगा । नहीं है कोई भी बन्धन तुम्हारे फैसलों में होगा ज़रूरी तो, तुम्हारे फैसलों में, मैं कहीं दिख जाऊंगा । जिसने पा लिया मुझको , मुझे वो खो नहीं सकता बीते वक़्त के यादों के पन्नों में, कहीं पे मैं लिखा मिल जाऊंगा । मुझको चाहनेवाले , तुम्हारे बन्द खाँचों में, नहीं रह पाऊंगा । ~अनंत