Find the Best शिवम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशिवम् meaning in hindi, शिवमूर्ति की कहानियों की समीक्षा, शिवमंगल सिंह का जीवन परिचय, शिवमंगल नाम का रिंगटोन, सत्यम् शिवम् सुन्दरम् का अर्थ,
shivam chauhan
#अधूरा ख्वाब #ये जो वादे करके गई हो, ये बताओ अब मैं इनका क्या करूं? #बीच सफर में जो हाथ छोड़ा है ये बताओ अब मैं आगे क्या करूं? #जिसकी कभी दहलीज नहीं लांघनी उधर तेरी दुआएं की थी, #हैरान हूं अब मैं उसे जवाब क्या करूं? बरसों बाद मैं फिर जीने लगा था, #अब ये बताओ जाना! मैं इस टूटे दिल का क्या करूं? #शिवम चौहान ©shivam chauhan #nightshayari
shivam chauhan
वो जो पंछियों में रंग भरता है फूलों में खुशबू, उसने तुम्हें कमाल बनाया है, मैं मोटा तो नहीं हूँ, मैं पतला लग रहा हूँ, क्या? मेरी थोड़ी Hight कम रह गयी, काश थोड़ी और बढ़ जाती, मैं गोरा हूँ, मैं काला हूँ, ऐसा कहकर उसके.... कमाल पर सवाल मत उठाओ,, तुम जैसे भी हो अच्छे हो, खुद को अपनाओ,,!! Self confidence का लिबास पहनों, Self love का सिंदूर लगाओ, किसी और का होने से पहले, खुद से ब्याह रचाओ,,!! #शिवम चौहान ©shivam chauhan #loveshayari
shivam chauhan
#अधूरा ख्वाब #जुदाई की काली रातों से निकल कर,, तन्हाइयों की तेज धूप में पिघल कर,, फूल बनकर खिल गया हूं मैं,, आज मोहब्बत की राहों में बिखर कर,,!! #मुझ में मेरा कुछ ना रहा,, तुझ सा हो गया हूं तुझ से मिल कर,, तू ही तू अब शामिल है मुझ में,, खुद में, मैं रह गया सिमट कर,,!! #अपनी ही सिसकियों में जल कर,, अपने ही अश्कों से निखर कर,, निशान देख रहे हो जो हाथों पर मेरे,, आया हूं अपने ही ज़ख्मों को सिल कर,,!! #फूल बनकर खिल गया हूं मैं,, #आज मोहब्बत की राहों में बिखर कर,,!! #शिवम चौहान ©shivam chauhan #Anger
shivam chauhan
#इस भागते हुए शहर में, कोई रुककर नहीं पूछता क्या हाल है,। #उदास क्यों हो तुम ? ? #कोई नहीं पूछता की तुमने आज खाना खाया की नहीं,? #कोई फोन करके फिक्र नहीं करता, न गले लगाने को कहता है,, #यहां कोई नहीं कहता की कितना कमज़ोर हो गया है तू, #इस भागते हुए शहर में कभी-कभी #जाना तुम्हारी बहुत याद आती है । #शिवम चौहान ©shivam chauhan
shivam chauhan
""दो पल मुस्कुराई ये हुई आँखे नम"" ""फिर वही गम,,,फिर वही हम"" अगर ये दिल तेरा मैला ना होता,, तो मेरी आँख का काजल भी ना फैला होता,,। अगर तेरा झूठ और चालाकियाँ समझ जाता मैं,, तो मेरा दिल यूँ बहला ना होता,,। तू किसी और को ना अपनाता,, और मेरा दिल यूँ तन्हा ना होता,,। आग लगती ना फ़िज़ाओं में अगर,, तो हर एक ख़्वाब मेरा बिखरा ना होता,,। चोट इतनी भी ना गहरी होती,, अगर तुम्हारा दिल जरा सा भी पिघला होता,,। #अधूरा ख्वाब #शिवम चौहान ©shivam chauhan
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited