Find the Best चलतेचलते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
POONAM SHARMA
चलते चलते रुकती सांसे चलती सांसे रुकती सांसे रुबरु तू मेरे फिर भी दूर है खास है फिर भी अजनबी सा अहसास है रिश्ता ये तेरा मेरा नया है फिर भी अहसास पुराना है तेरी पलको पे सपने मेरे तेरे होने से मेरा सबेरा है ©POONAM SHARMA #चलतेचलते
दीपेश
हर बार के अवकाश ने अवकाश लेकर जब कहा छोड़कर घर फिर से जा आना कभी पर आज जा फिर मिलूगा कब जरा जा देख हाथ की रेखा कभी सिसकती मां पीछे थी कभी सिसकता बेटा लेकिन मैं सब कसक लिए ना पीछे मुड़कर देखा आना जाना ही जीवन है यही है लेखा जोखा ©दीपेश #byebye #चलतेचलते
Balwant Mehta
मन थक जाता डर बढ जाता फिर चलते-चलते रुकती है सांसें। ©Balwant Mehta #मन #थक #चलतेचलते #सांसे
Harvinder Ahuja
जैसे कि दम घुटता है, तुम क्या जानो, मिल के बिछड़ना, बिछड़ के मिलने को कैसे दिल तड़पता है, पहले तो मुलाकात नहीं होती, नज़र मिलती है बात नहीं होती, दिन में आंखें पथरा जातीं हैं, रातें लम्बी हो जाती हैं, ना जाने कैसे सुहाना दिन आता है, आखिर वो मिल ही जाता है, चार मुलाकातें हो नहीं पाती, आंखें प्यास बुझा नहीं पाती, ना जाने क्या हो जाता है, जो मिला ही नहीं फिर खो जाता है, चलते चलते सांसे रुकती हैं, हर दम जैसे दम घुटता है। ©Harvinder Ahuja #चलतेचलते रूकती सांसे Tiya Aggarwal SURAJ PAL SINGH Satya Duggu Thakur Sk Manjur
#चलतेचलते रूकती सांसे Tiya Aggarwal SURAJ PAL SINGH Satya Duggu Thakur Sk Manjur
read moreAnita Saini
चलते चलते ये सफ़र एक दिन रूक जाना है जिस काया पर नाज़ है तुझे.... वो एक मुठ्ठी राख़ हो जाना है ! ये तेरा ये मेरा, करते करते ही चले जाना है ! खोया पाया का हिसाब भी यहीं रह जाना है ! करले कुछ अच्छे करम अ बन्दे..... साथ बस वही जाना है ! #AnitaSainiAnnu #yqdidi #yqbaba #चलतेचलते #yqtales #yqdada #yqbhaijan #yqhindi
Dr Upama Singh
चलते चलते ये मेरे कदम ले जाएं मुझे मेरी मंजिल ओर पहुँच मंजिल पहचान हो चारों ओर। ♥️ चलते-चलते ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।
♥️ चलते-चलते ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।
read moreNeetish Patel
चलते चलते उन अंजानी राहो मे कब साथ तुम्हारा पाया था हौले हौले दिल के दरवाजे पर कब नाम तुम्हारा आया था इतना भी अब मुझको याद नही जब एहसास रूहानी वो छाया था कितनी दफा चाहा कह दूं तुमको पर तुमको खोने का डर समाया था इकरार पर तुम इनकार ना कर दो मन ने मेरे यही मुझे समझाया था बिन लफ्जों की दहलीज को लांघे क्या तुम कभी मुझको समझ पाओगे जितना मैने तुमको चाहा है क्या तुम भी वैसा कर पाओगे #चलतेचलते #साथतुम्हारा #मैं_और_मेरे_जज़्बात #अनोखा_रिश्ता #yqbaba #yqdidi #mysteryoflove
_Ankahe_Alfaaz__
इतना दूर आ चुके है , बस अब तो हम और हमारी मंज़िल बस इन्ही का सहारा है , फांसले भी बहुत कम रह गए है , मंज़िल भी मिलने को है , कदम भी रुकने का नाम नहीं ले रहे , जूनून की आग भी ज्वाला बनने की ओर है , चंद अल्फ़ाज़ बिछड़ने वालों के नाम #चलतेचलते #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
चंद अल्फ़ाज़ बिछड़ने वालों के नाम #चलतेचलते #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read morevaishali
छोटीसी उमर में चलते चलते गीर जयो तो समभलं लगे हम पर बेटा बडी होणे के बाद जरा समभलंकर रखना कदम 🎀 चलते-चलते 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आज की प्रतियोगिता (Challenge-409) "नुक्कड़ की दास्तां" को जीतने के लिए "चलते-चलते" पर कोलाब करना अनिवार्य है। 🎀 3 लेखकों को मिलकर कोलाब करना है और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। 🎀 Font छोटा रखिएगा जिससे वालपेपर खराब न हो। कम लिखिए या ज़्यादा लिखिए परन्तु अपना लिखिए।
🎀 चलते-चलते 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 आज की प्रतियोगिता (Challenge-409) "नुक्कड़ की दास्तां" को जीतने के लिए "चलते-चलते" पर कोलाब करना अनिवार्य है। 🎀 3 लेखकों को मिलकर कोलाब करना है और कुछ अनोखा लिखने की कोशिश करनी है। 🎀 Font छोटा रखिएगा जिससे वालपेपर खराब न हो। कम लिखिए या ज़्यादा लिखिए परन्तु अपना लिखिए।
read moreShravan Goud
चलते चलते ही मंजिल मिलती है रुक जाने से ठहराव। ♥️ चलते-चलते ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।
♥️ चलते-चलते ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।
read more