Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सबको Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सबको Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutएक कहानी है जो सबको, एक कहानी है सबको सुनाती है सॉन्ग, एक कहानी है सबको सुनाती है, नवाजता है जो सबको, प्यारा होता है यह बचपन सबको,

  • 405 Followers
  • 2733 Stories

ANURAG

हम वो पीढ़ी हैं, जिसने महाकुम्भ भी देखा है।
तपस्वीनी इस धारा को हमने,
सजते-संवारते देखा है।

पतित-पावनी इस धरती पर पतितों को पावन होते देखा है।
साधु सन्तों से सजी धरती को,
खुद पर इतराते देखा है।

नर-नारी और किन्नर को एक घाट पर बसते देखा है।
अर्पण-तर्पण की भूमि पर हमने,
पूर्ण समर्पण देखा है।

मोह-माया में फसे जनों को भक्ति में डूबा देखा है।
नेता-अभिनेताओं को भी हमने,
संगम में डुबकी लगाते देखा है।

हाड़ कपाती सर्दी में हमने शाही स्नान भी देखा है।
संगम की नदियों को हमने,
मिलकर नृत्य करते देखा है।

‘गूगल बाबा’ को भी हमने ‘महाकुंभ’ का दीवाना देखा है,
‘महाकुंभ’ के नाम पर,
पुष्प वर्षा करते देखा है।

144 साल बाद आने वाले इस पर्व को हमारी पीढ़ी ने देखा है।
धन्य हैं हम!
जो इस भूमि,इस पीढ़ी में जन्मे,
हा हमने भी, ‘जन्नत’ को धरती पर देखा है।
‘जन्नत, को धरती पर देखा है।

©ANURAG हम है ओ पीढी
#महाकुंभ2025 #पीढी_दर_पीढी #सबको #सबको_हक़_हैं_इससे_आजाद_होना_ज़रूरी_हैं

अदनासा-

#भारत #राष्ट्रपिता #महात्मागांधीजी #ईश्वर #अल्लाह #नाम #सबको #सन्मति #भगवान #अदनासा success मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स

read more
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम,
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम,
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,
सबको सन्मति दे भगवान,
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,
सबको सन्मति दे भगवान।







🌹🙏वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे🌹🙏

©अदनासा- #भारत #राष्ट्रपिता #महात्मागांधीजी #ईश्वर #अल्लाह #नाम #सबको #सन्मति #भगवान #अदनासा 
 success मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स

Anoop Mohan

मोहब्बत के वो सारे हलफ़नामे दरकिनार कर दिए गए,,
मोहन....
        अब गवाहों की शक्त ज़रूरत है-
                       -जरूरत है उन क़िरदारों कि,
         जिन्होंने गवाही देने की कसमें खायीं थी.
            वो मंदिर, वो धागे,वो गुरुद्वारे, वो दान पेटी में डाले गए सिक्के,

#सबको हाज़िर करो,,,,

©Anoop Mohan #हाज़िरी

ᴋʜᴀɴ ꜱᴀʜᴀʙ

#सबको मिल जाएगी मंजिल Ñådåñ•√}

read more
तुम चिरागों की तरह राह में जलते रहना 
हर अंधेरों को उजाले में बदलते रहना ..!

सबको मिल जायेगी मंजिल ये जरूरी तो नहीं 
जिन्दगी राहे सफर है यूं ही चलते रहना ..!
🌹❤️ 💕 ❤️🌹

©Khan Sahab #सबको मिल जाएगी मंजिल

 Ñådåñ•√}

MRS SHARMA

#सबको एक समान समझे कोई छोटा बड़ा नहीं है 🇮🇳🇮🇳

read more

Vic@tory

#सबको मजबूर कर देता है

read more

malay_28

#सबको डिलीट करके

read more

Shubham Bhardwaj

Shashi Bhushan Mishra

#सबको अपने फंदे में#

read more
भाग रहा हर कोई यहाँ दुनिया के गोरख धंधे में,
और काल ने फँसा रखा है सबको अपने फंदे में,

दिल की बात जुबाँ तक लाना बेअदबी कहलाएगा,
हाल बुरा है सबका यारों गुजर रहे सब मंदे में,

ज़र्रे भी तब्दील हुए कुछ आलीशान इमारत में,
राजनीति ने सिखलाया गुर बहुत जान है चंदे में,

लालटेन लेकर निकला था सबको छोर अंधेरे में,
आफ़ताब सा चमका नभ में बात तो थी कुछ बंदे में,

घुल-मिल जाने की क्षमता का उसने सरल प्रयोग किया,
स्वाद बढ़ गया सब्ज़ी का जब मिला टमाटर कंदे में,

वक़्त की आड़ी से कटते देखा है लाखों पेड़ यहाँ,
अकड़ निकल जाती गाँठों से इतनी ताकत रंदे में,

मिलजुलकर रहना गुंजन आनंद यही है जीवन का,
तुम भविष्य के प्रहरी रखना बोझ यही निज कंधे में,
-शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #सबको अपने फंदे में#

Shubham Bhardwaj

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile