Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सुनाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सुनाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about हाले दिल तुझको सुनाता, सुनाता meaning in english, प्यार धुन सुनाता हूं, सुनाता,

  • 33 Followers
  • 183 Stories

Shubham Bhardwaj

kumaarkikalamse

वो कहते है ना कि दीवारों के भी कान होते है.. बस इसी डर से.. #दीवार #kumaarsher #Kumaar_2liner #Kumaarsthought #सुनाता #दर्द

read more
चुपके से सुनाता हूँ ख़ुद को अपने ही दर्द यारों, 
कि कहीं कोई दीवार सुनकर माँ को ना बता दे!

 वो कहते है ना कि दीवारों के भी कान होते है.. बस इसी डर से..

#दीवार #kumaarsher #kumaar_2liner #Kumaarsthought #सुनाता #दर्द

Gumnam Shayar Mahboob

आपकी तरह मैं भी मुस्कुराता जरूर
दिल पर क्या गुजरी वो भी बताता जरूर

अधूरी मुहब्बत का क्या ज़िक्र करना यार
वरना हर्फ-हर्फ पढ़कर तुम्हें सुनाता जरूर

उसकी आवाज थी जैसे दिल का खुराक
वो और चुप रहती तो मैं मर जाता जरूर

उसे मुहब्बत का सलीका नहीं आता है 
नहीं तो महफ़िल में उसे भी बुलाता जरूर

वो बिछड़ा जबसे छीन गई है मिठास
वरना प्यार भरी ग़ज़लें मैं सुनाता जरूर

बात अना पर आकर अटक गई "महबूब"
नहीं तो आवाज दिया होता तो वो आता जरूर

गुमनाम शायर✍️Mahboob✍️ #दिल #अधूरा_इश्क़ 
#हर्फ़ 
#सुनाता 
#मरजाएँगे 
#ghazal 
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Anup_yg

#alfaaz #मेरे #दिल #के #आज #उसे #सुनाता #कोई #BeatMusic rasmi sonu pareek Irfan Saeed Writer Ayesha Aarya Singh Anjali maurya

read more

Abhishek Sharma

mr_1 nojoto pic photo love antrmn vairagi simple chand thought poem thoughts Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Nisha Singh

read more
मोहताज नहीं मैं तुम्हारी, झूठी-मूठी प्रशंसा का
ना ही मैं तुमसे मीठे वचनों की आस लगाता हूँ
मेरे विचार हैँ मेरा प्रतिबिम्ब, जिनपर मैं हर्षाता हूँ
सत्य बोलकर भविष्य निर्धारण से, कभी नहीं इतराता हूँ
कलम,विचार, कागज सब हैँ,उनको अपना मीत बनाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ

फर्क नहीं पड़ता मुझको, दुनिया के आडंबर से
ना ही किसी के कहने पर मैं अपनी राह बनाता हूँ
अपनी मंजिल की मार्ग प्रशस्ति खुद करता हूँ
रंगबाज जो छुपे हुए, उन चेहरों की पुष्टि करता हूँ
असत्यता का साथ छोड़कर, वास्तविकता अपनाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ

तुम चाँद सही पर, मैं स्वछंद गगन का तारा हूँ
ना रौशनी मेरी ज्यादा है, ना बजूद मेरा है स्थायी
स्थायित्व के इस गंठ जोड़ से खुद को दूर भगाता हूँ
तुम चाँद हो फिर भी लगे लांछन, मैं बिन लांछन रह जाता हूँ 
लांछन विहीन तारा बनना, इस भाग्य पर मैं इठलाता हूँ
मैं अपने ही अंतर्मन को अपने गीत सुनाता हूँ #mr_1 #nojoto #pic #photo #love #antrmn #vairagi #simple #chand #thought #poem #thoughts Pooja Udeshi करिश्मा राठौर Supriya Pandey Nisha Singh

Amit Tripathi

मैं सृजन की खेती करता कविता के पौध उगाता हूँ अंतर्वेदना के बीजों से छंदो के फूल खिलाता हूँ तुमने तो ख़ुशियाँ लिखी और विजयोत्सव के गान लिखे मैं वेदना लिखता हूँ और पीड़ा के गीत सुनाता हूँ

read more
मैं सृजन की खेती करता
कविता के पौध उगाता हूँ
अंतर्वेदना के बीजों से
छंदो के फूल खिलाता हूँ
तुमने तो ख़ुशियाँ लिखी
और विजयोत्सव के गान लिखे
मैं वेदना लिखता हूँ और
पीड़ा के गीत सुनाता हूँ

Haseeb Anwer

#poem

read more
चलो आज कुछ तुम्हें किस्से सुनाता हूं , 
थोड़ी अपनी थोड़ी तुम्हारी बातें बताता हूं ।
वो जब पहली बार हम मिले थे उन गलियों में 
उन यादों को फिर से एक बार दोहराता हु ।
मैंने तो आज तक कोई शायरी लिखी भी नही 
बस तुम्हारे बातों को अपने शब्दों से सजाता हु ।
मैं तन्हा रह भी लेता हु ,और थोड़ा बेख़बर भी हु
कभी मायुस बैठकर सिर्फ़ तुम्हें ही गुनगुनाता हु । 
मुझें कोई दूसरा क्या समझ सकता है अब 
उनकी सोच को मैं धुओं की तरह उड़ाता हु ।
तुम्हारे नाम का टैटू तो नही गुदवाया हु अब तक 
हा तुम्हारे नाम को ही हमेशा दिल में बसाता हु । 
जरूरी ये भी नही इश्क़ में शायरी करना , 
अब दिल की बातों को लफ्ज़ो तक बस ले आता हूं ।
चलो आज कुछ तुम्हें किस्से सुनाता हूं 
थोड़ी अपनी थोड़ी तुम्हारी बातें बताता हूं ।

-हसीब अनवर

📜देव...एक शायर📜

🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
जिस युग में रहने वाले हम,उस युग की कथा सुनाता हूँ!
कोख में मरती बेटी की करुण व्यथा बताता हूँ!!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
नफरत के #चिराग़ यूँ जला दिये गए !
कोख में ही असली #कुल_दीप बुझा दिए गए!!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
लोग सत्य से #अनजान रहे!
नहीं अपने विनाश को पहचान रहे!!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
लोग समझते बेटे को सम्मान!
पर बेटी तो है देश का स्वाभिमान!!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
जब बेटियों को भी दोगे अपने घर की पहचान !
तभी बनेगा मेरा देश महान,यह बात तुम्हें बताता हूँ!!
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
जिस युग में रहने वाले हम,उस युग की कथा सुनाता हूँ!
कोख में मरती बेटी की करुण व्यथा बताता हूँ!!
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂 #बेटियाँ

Prabodh Prateek

है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाता हूँ भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ काले-गोरे का भेद नहीं हर दिल से हमारा नाता है कुछ और न आता हो हमको

read more
जय हिंद जय भारत है प्रीत जहाँ की रीत सदा 
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ 
भारत की बात सुनाता हूँ 

काले-गोरे का भेद नहीं 
हर दिल से हमारा नाता है 
कुछ और न आता हो हमको

कवि रंजन सिंह

read more
कि आज मैं  ये नग्मा गाता हुआ चलता हूँ
इक अंजान किस्सा सुनाता हुआ चलता हूँ
सुना  था कभी रहती थी मोहब्बत सभी मे
दोबारा  फिर वही दोहराता हुआ चलता हूँ
सब  कहते हैं, ये  गूंगे बहरों का जमाना है
तो  मैं हर किस्सा दोहराता हुआ चलता हूँ
खो  गया  जो इंशा इस जमाने की भीड़ में
उनको  यूँ  रास्ता  दिखाता हुआ चलता हूँ
आज  फिर  मैं  नग्मा गाता हुआ चलता हूँ
इक अंजान किस्सा सुनाता हुआ चलता हूँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile