Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बताता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बताता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबालवीर सब को बताता है, बताता है क्या, बताता है, बताता हूं मैं, बताता हूं,

  • 98 Followers
  • 619 Stories

Mr_Aditya Bhardwaj

 #एक #दर्द #बताता #हूँ

Sunder

दो चार नहीं एक ही देखा दो जो लोग अंदर बाहर से एक होते है। रिश्ता एक एहसास है कई रिश्ते सालों में भी मजबूत नहीं हो पाते और कुछ रिश्ते पल मैं अपना बना लेते हैं कुछ रिश्ते समझ गए कुछ समझा गए रिश्ता ऐसा हो , जब तू साथ हो तो सब साफ़ हो रिश्ता वो हो जो मन से हो

read more
दो चार नहीं एक ही देखा दो
जो लोग अंदर बाहर से एक होते है।
रिश्ता एक एहसास है
कई रिश्ते सालों में भी मजबूत नहीं हो पाते
और कुछ रिश्ते पल मैं अपना बना लेते हैं
कुछ रिश्ते समझ गए कुछ समझा गए
रिश्ता ऐसा हो , जब तू साथ हो तो सब साफ़ हो
रिश्ता वो हो जो मन से हो

lll_.masum._lll

aap log follow kijiye mujhe mai Masum mera umar 19 Saal hai mai Mumbai se hoon please aap log follow kijiye 29k target hai Mera abhi 1000 bhi Nahi hua

read more
चल तुझे इश्क़ सिखाता हूं
कैसे करते हैं प्यार बताता हूं
तू तोड़ देती है ना वादा कर के
कैसे निभाते हैं वादा तुझे बताता हूं
बीच राह में छोड़ना तेरी आदत है
चल तुझे प्यार की मंज़िल तक पहुंचाता हूं aap log follow kijiye mujhe mai Masum mera umar 19 Saal hai mai Mumbai se hoon please aap log follow kijiye 29k target hai Mera abhi 1000 bhi Nahi hua

๔єєթคк ๓รt๒คןเ

#OpenPoetry Deepa Rajput Madhavi Choudhary Madhu Kaur Darpana Singh Pushpa Lata Bharti

read more
#OpenPoetry #संघर्ष... 
यही एक शब्द हैं जो इसकी परिभाषा बताता हैं, 
मेहनत का काम ही संघर्ष का निष्कर्ष बताता हैं... 
इंसान के जीवन में तो बस खोना और पाना हैं, 
संघर्ष कर के अपने ही पसीने से नहाना हैं... 
मेरे दिल की आरजू और दिल का हर्ष क्या हैं, 
मंज़िल मिल गई और पुछता हूँ संघर्ष क्या हैं... 

इसी ने पहाड़ में एक नया सिगाफ़(सुराख)कर डाला, 
इसी ने रात के चाँद को दिन का आफ़ताब कर डाला... 
यही तो था कि जिसने धारा के विपरीत तैर के दिखलाया,
यही तो था कि जिसने शेर को भी घेर के दिखलाया... 
अगर ये राह हैं,तो अपना फ़िर उत्कर्ष क्या हैं, 
मंज़िल मिल गई और पुछता हूँ संघर्ष क्या हैं... 
-Deepak mstbaji... #OpenPoetry
 Deepa Rajput Madhavi Choudhary Madhu Kaur Darpana Singh Pushpa Lata Bharti

FAISAL MURAD

#Memories

read more
People die but, उदास रहने को अच्छा नहीं बताता है ।।

कोई भी ज़हर को मिठा नहीं बताता है ।। #Memories

Ritika Aditya Dubey

Miss you 😔😔

read more
एक दोस्त था मेरा जब तक साथ था कभी उससे बना नहीं और
 आज उसकी यादों को अपना बनाते फिरती हूँ 
अपनी हर बातें मुझसे कहता था
 मेरी बक बक को भी बडे़  ध्यान से सुनता था 
मुसीबत आती तो मेरे साथ हमेशा वो खड़ा रहता था
पर अपनी कोई भी प्राब्लम मुझे कभी नहीं बताता था,
खुद से ना जाने कितनी गलती करता था पर 
जब मैं गलती करती तो हमेशा मुझे समझाता था,
 दुनिया कैसी है ये मुझे बताता था,
और हर बार पगले हो बोलकर मुस्कुराता था
लोगों की तरह वो मुझे बिल्कुल नहींचिढ़ाता था आज वो मेरे साथ नहीं
 अब उसकी मुझसे कोई बात नहींआज वो किसी और के साथ होगा
आज वो किसी और कि बक बक सुन रहा होगा,आज वो किसी और से बात कर रहा होगा,आज वो किसी और के साथ यादें बना रहा होगा,
पर मैं खुश हूँ कि वो जहाँ भी होगा खुश होगा।। Miss you 😔😔

Nilam Jat

#बचपन और लड़ाई😝

read more
बचपन और लड़ाई  तेरी इतनी हिम्मत की तूने मेरी कॉलर पकड़ी।
तुझे तो बाद में बताता हूँ, मैं
मेरे बिना तो तेरा कोई काम होता ही नही।
आना तो तुझे मेरे पास ही पड़ेगा।
तब बताता हूँ तुझे, कोन तेरी सहायता करेगा। #बचपन और लड़ाई😝

Sukhbir Singh Alagh

रास्ता रास्ता बताता है कि मंजिल कैसी है 
मंजिल बताती है कि श्रम कैसा है 
श्रम बताता है कि सोच कैसी है 
सोच बताती है कि व्यक्ति कैसा है 
और मुश्किल घड़ी में समय बताता है 
कि समाज कैसा है #nojoto #nojotohindi #quotes #relations #sukhbirsinghalagh

Vats Akshay

अगर अच्छा लगे तो लाइक और कॉमेंट जरूर करें 🙏 #brokenheart

read more
अगर मैं अतीत में जा पाता  
प्यार की चिड़िया को छोड़ कर आता 
हँसता गाता खिलखिलाता 
आकर सबको यही बताता 

की सब कुछ कर लें कुछ नहीं जाता
पर प्यार ना करियो ओ मेरे भ्राता  

क्योंकि जो इसके चंगुल में जाता 
वापस कभी न लौट के आता 
मोह माया से है घिर जाता 
सुख ,शांति  निकट नहीं आता 
अपनों से ये बैर करता 
दोस्ती में यह फूट दिलाता 
फिर भी कुछ न समझ में आता 
दलदल में ही फँसता जाता 
अंत में फिर वह कुछ नहीं पाता 
रोता गाता और चिल्लाता 
आकर सबको यही बताता 

कि सब कुछ कर ले कुछ नहीं जाता 
पर प्यार ना करियो ओ मेरे भ्राता 🙏 अगर अच्छा लगे तो लाइक और कॉमेंट जरूर करें 🙏 #brokenheart

Pankaj K Mahto

read more
यह बोल नहीं है मेरे

यह बोल नहीं है मेरे दिल का हाल सुनाता हूं, प्यार करता हूं , तुझसे सबको नहीं बताता हूं।

बस दिखाता हूं ,बस दिखाता हूं, तुझको नहीं बताता हूं ,प्यार करता हूं ,तुझसे सब को नहीं बताता हूं।

तू हाल समझ मेरी खुद जान जाएगी दिल में दर्द हो तेरी तो खुद लौट आएगी।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile