Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Metrowale Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Metrowale Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove meter in hindi, life in a metro o meri jaan, life in a metro alvida, how i met your mother quotes, the year i met you,

  • 2 Followers
  • 12 Stories

"Vibharshi" Ranjesh Singh

बड़ा घमंड था गुलाब को गुलाब होने पर 
पर उसकी पत्तियाँ तक भी सुख गयी
समय की डायरी में हिसाब होने पर..

©Ranjesh Singh #RanjeshSingh #Metrowale 
#Rose

"Vibharshi" Ranjesh Singh

When a lion bends down his head 
Not because he is tired or he has given up 
He does this to collect all his energy 
To make that one terrifying Roar 
That Roar tells the world where the kingship lies
So don't assume that you have lost it 
Collect  all your energy and Roar

©Ranjesh Singh #Motivation #Ranjesh #RanjeshSingh #RanjeshsinghPoems  #Metrowale

"Vibharshi" Ranjesh Singh

अपना एक उसूल है, दुसरों की लुगाई 
और 
दूसरों की कमाई पर बुरी नज़र मत रखो 
दुखों से दूर रहोगे।। 

---रंजेश सिंह #ranjeshsingh #Metrowale 

#Riverbankblue

"Vibharshi" Ranjesh Singh

जो एक एक कर गिरते गये सब , 
ये तो बताओ...... 
 मेरे आंगन में कुआँ किसने खोदा ?
 

जो धीरे धीरे जल गया सब
ये तो बताओ बड़े सुकून से, 
उस आग की धुएं को किसने देखा? 

लोग कहते हैं, 
आग घर के अंदर से ही लगी थी । 
पर घर के अंदर, 
वो जलता हुआ तिनका किसने फेंका ? 

- रंजेश सिंह #Life #Ranjesh #RanjeshSingh #Metrowale 

#DryTree

"Vibharshi" Ranjesh Singh

वो सिर्फ इश्क़ ही नहीं है, 
जिसने दिल को चोट पहुंचाई है । 
सड़क पर छोटे बच्चों को, 
भीख मांगते देख भी मन बेचैन हो उठता है । 
रोना तब भी आता है, 
जब 135 बच्चे बिहार में बेइलाज मर जाते हैं । 
जब कहीं करोड़ों बच्चे, 
दो जुन तक की रोटी तक नहीं पा पाते हैं ।। 
ऐसे में कबतक, 
मैं अपने इश्क़ का रोना रोता रहुं ? 
हाँ दिल टुटा है मेरा ,
तन्हा भी हुं और आकुल भी हुं  । 
किसी को पाने के लिए व्याकुल भी हुं । 
पर सोचता हुं, 
कब तक उनके लिए अपने शब्द कुर्बान करता रहुं ?
जो दो क्षण  भी मेरे दीद के काबिल नहीं , 
कब तक उन्हें कविता में रचकर अमरत्व प्रदान करता रहुं ? 
कलम मेरी सिर्फ आशिकी के लिए नहीं बनी । 
मैं हर वो कहानी लिखुंगा जो किसी ने नहीं सुनी । 
मैं हर वो मासुम और मजलुम जिन्दगानी लिखुंगा। 
जिसे उन लोगों ने नहीं चुनी।। 

-रंजेश सिंह #darkness #RanjeshSingh #Metrowale #life #Struggle #pen #warrior #Poet

"Vibharshi" Ranjesh Singh

पिरियड्स पर है वो, 
पर फिर भी आफिस आती है  । 
चेहरे पर 12 बजे हो ,भले ही क्युं ना
  पर काम वो सारे करते जाती है  । 
खुन बह रहे हैं शरीर से उसके, 
फिर भी हर दिन के भांति वो खाना बनाती है । 
मुख पर उसके दर्द दिखता है भले । 
पर अगर पुछो तो "तबियत ठीक नहीं".
बस इतना सा बतलाती है। 
पीड़ा में होकर भी ना जाने क्युं 
वो इस पर बात करने से कतराती है  । 
आखिर कौन है गुनेहगार उसका ? 
हम हैं या वो खुद है.... 
अपने अधिकारों से जो वो बेसुध है 
या फिर हम मर्दों की भी कुछ गलती है ? 
क्युं हमने उस प्राकृतिक प्रक्रिया को नजरअंदाज किया , 
जिससे दुनिया पलती है ? 
अगर उसका हर माह ये दर्द सहना मजबुरी है.. 
तो हमारे लिए भी उसके इस दर्द को जानना जरुरी है 
उसे जरुरत है हमारी इस बात को अब मानना भी जरुरी है
---रंजेश सिंह #international_womens_day #Ranjeshsingh #ranjesh #Metrowale

"Vibharshi" Ranjesh Singh

"Vibharshi" Ranjesh Singh

ये मेरा हिन्दूस्तान है 
ये मेरा हिन्दूस्तान है 
विश्व की सबसी बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था 
पर गरीबों से अंजान है 
ये मेरा हिन्दूस्तान है 
ये मेरा हिन्दूस्तान है 
सड़क पर मरते बच्चे भुखे 
माँए  भुखी सोती हैं 
मजदुरों के देख कर छाले 
भारत माता रोती है... 
जिस जाती धर्म में डुबा सब कुछ 
उसी जाती धर्म पर सबको यहाँ गुमान है 
ये मेरा हिन्दूस्तान है 
ये मेरा हिन्दूस्तान है

Ranjesh Singh #worldnotobaccoday #Ranjesh #Metrowale

"Vibharshi" Ranjesh Singh

जरुरत बदलने पर, 
 लोगों के अंदाज बदलते रहते हैं । 
नि:स्वार्थ कर्म कर के भी क्या मिलेगा , 
तुझे ए रंजेश ? 
यहाँ तो लोगों के हर दिन स्वार्थ बदलते रहते हैं । 
गैरों में अपना कब तक ढुंढेगा तु  ? 
मौका मिलते ही सब तुम्हें रास्ता दिखाएंगे 
फिर से तुमको तब गले लगाएंगे, 
जब खुदको अकेला पाएंगे । 
शिकारी हैं सारे, जरुरत के हिसाब से 
ये परवाज बदलते रहते हैं । 
लोगों की मृदुल आवाज पर तुम मत जाना। 
यहां समय के साथ , 
लोगों के आवाज बदलते रहते हैं। 
जरुरत बदलने पर, 
लोगों के अंदाज बदलते रहते हैं ।। 

-----रंजेश सिंह #ranjesh #metrowale #selfish #world

"Vibharshi" Ranjesh Singh

साफ्टवेयर पैकेज की तरह हो तुम भी 
अब नहीं किया खुद को अपडेट, 
तो तुम ओबसेलेट हो जाओगे । 
ध्यान देना शुरु कर अपने सेहत पर ऐ मेरे दोस्त! 
ये पोस्ट कोविड की दुनिया है , 
योगा शोगा कर लिया कर -२  ।
वरना सब इमोलेट हो जाओगे ।। 

-----रंजेश सिंह #ranjesh #Covid१९ #Metrowale
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile