Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घूँट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घूँट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघूँट का अर्थ हिंदी में, घूँट शब्द का अर्थ, घूँट का हिन्दी अर्थ, घूँट का अर्थ अंग्रेजी, घूँट का अर्थ,

  • 32 Followers
  • 133 Stories

Ankur Sangwan

काश!! 
मैं भी पानी का एक घूँट होता
तेरे होंठों से लगता
और तेरी रग-रग में समा जाता...!! #sangwanankur2000 #desire #काश #पानी #घूँट #होंठ #रगों #समा

paritosh@run

घूँट-घूँट किसी चाय...

read more
Good Morning घूँट-घूँट, धीरे-धीरे चाय पीने का मज़ा कुछ और ही है...
उनकी यादों के साथ कुछ वक्त मैं ऐसे भी बिताता हूँ... घूँट-घूँट किसी चाय...

paras Dlonelystar

मंदी अपनी बंदी है  बाज़ार बेदम है आजकल
लोग बेबसी मे जी रहे हैं
ख़ुद का घोला हुआ ज़हर
घूँट- घूँट,कतरा-कतरा पी रहे हैं
मंदी अपनी बंदी है,दोस्तों
ज़रा ऑनलाइन की दुनिया से बाहर निकल कर
बाज़ारों मैं .....जान फूंक दो✌️ #पारस #बाजार #मंदी

Vishal rahi sirf rahi

सपनो में

read more
सपनो में मैं बस जीता हूँ
घूँट घूँट बस पीता हूँ सपनो में

Vishal rahi sirf rahi

read more
सपनो में मैं बस जीता हूँ
घूँट घूँट बस पीता हूँ

Anjali Srivastav

अंजली

read more
क्या ख़ाक मज़ा है जीने में।
यहां आग लगी है सीने में।
हर अश्क़ मैं पी जाऊँ,
न आए रास घूँट -घूँट पीने में।।

अंजली श्रीवास्तव अंजली

शालिनी सिंह

dear aap

read more
तुम्हें महसूस करने के लिये.. 
आवाज़ की जरूरत नहीं..
न जरूरी हैं स्पर्श करना..
तुम्हारी चुप,
पल भर की मौन का घूँट-घूँट..
मेरे गले मे यूं अटकना,
कानों में चिल्लाता हैं..
तुम्हारे अन्दर 
कितना कोहराम होगा.. dear aap

BRIJESH KUMAR

वो झुमके कितनें प्यारे थे... जैसे कानों पे लगते सितारे थे.... जब भी खुशी में झुमती थी... लटकनें उसके गालों को चुमती थी....

read more
#OpenPoetry वो झुमके कितनें प्यारे थे...

जैसे कानों पे लगते सितारे थे....


जब भी खुशी में झुमती थी...

लटकनें उसके गालों को चुमती थी....


बैरन बड़ी वो चूड़ी थी...

बिन उसके, मुझे लगती वो अधूरी थी.....


 जैसे छुई -मुई सा -पल्लव हो

     ऐसे -वो-शर्माती थी.....


नैनों से अक्सर मुझे ,

उसके बड़ी शिकायत होती थी.....


मेरे लाख गुज़ारिश करने पे

जब आँखों में काजल लगाती थी......


काजल लगते ही आँखों में वो मेरा चाँद

पूरा हो जाता था.....


 गौर से झाँकता उसकी आँखो में

चक्छुओ में जब प्रतिबिंब बस मेरा नजर आता था.....


अजब अदा थी,उसकी ईठलाती और बलखाती थी

बात -बात पे घूँट -घूँट वो पानी मुझे,

पिलाती थी.....


साँस ले के थम जाता दिल वहीं पलभर में

जब दाँतों में दबा क्लिप को अपने

वो स्वतंत्र #जुड़ा बनाती थी

ओह.........

      सच री.... सखी.....वो दिन कितनें प्यारे थे

जब सजनी संग हमारे थे


बिरह कि आग लगी है, ह्रदय में ,

प्रीत में लिपट के तन, मन, दिल

जल रहा है ,धधक -धधक


फूँक दिया है, जमाने के 150 लोगों ने

कर दिया #ब्रजेश को अलग -थलक


सच्च वो  दिन  कितनें प्यारे थे

जब झुमके कानों से होकर,गुजरते हुए

गालों से लगे तुम्हारे थे......

 😊😊😊😊😊
#एक #छोटी-#सी #कोशिश

✒.ब्रजेश कुमार वो झुमके कितनें प्यारे थे...

जैसे कानों पे लगते सितारे थे....


जब भी खुशी में झुमती थी...

लटकनें उसके गालों को चुमती थी....

Vikas Dhaundiyal

फिर भी

read more
खबर है कुछ कि कोई 
कैसे तेरे बिन जी रहा है 

कैसे टूटे दिल के हर टुकड़े को 
समेट कर फिर सी रहा है 

ज़हर का घूँट बन गयी जिंदगी 
फिर भी हर घूँट पी रहा है फिर भी

Ahmad hussain

ग़मों ने मुझको मारा है, अभी थोड़ा तो जीने दो, बड़ी मुद्दत से प्यासा हूँ, ज़रा दो घूँट पीने दो ! साहिल की तमन्ना मैं, नहीं रोया था बरसों मैं, अब उम्मीद टूटी है,

read more
ग़मों ने मुझको मारा है,
अभी थोड़ा तो जीने दो, 
बड़ी मुद्दत से प्यासा हूँ,
ज़रा दो घूँट पीने दो !

साहिल की तमन्ना मैं,
 नहीं रोया था बरसों मैं,
अब उम्मीद टूटी है,
तो दो आँसू तो पीने दो !

मैं आया हूँ मैं जाऊँगा, 
क्यूँ कहते हैं सब मुझसे, 
अभी तो साँस बाक़ी है,
 दो क़तरा तो जीने दो !

दिल की मेरी चाहत तू,
पर तेरी थी रूसवाई,
तुझे चाहूँगा फिर से मैं,
 दो कड़वे घूँट पीने दो !

ख़्वाहिश है तू मेरी हो, 
मैं तेरा हो के मर जाऊँ,
वफ़ा की उधड़ी तुरपाई,
 फिर इक बार सीने दो! #gif ग़मों ने मुझको मारा है,
अभी थोड़ा तो जीने दो, 
बड़ी मुद्दत से प्यासा हूँ,
ज़रा दो घूँट पीने दो !

साहिल की तमन्ना मैं,
 नहीं रोया था बरसों मैं,
अब उम्मीद टूटी है,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile