Find the Best शायरी_के_अल्फ़ाज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ramkishor Azad
#Nature #naturalbeauty #मोहब्बत_का_नशा #प्यार_का_एहसास #हालत_अंजाम #चांद_इश्क #शायरी_के_अल्फ़ाज़ f●®€v€®👭❤️❤️ #अल्फाज़_ए_कलम #चाहतकीबारिश Vinni (Payal Rai) Diksha Singh LoVe YoU # PRIYA_NOJOTO Swarn Deep Bogal
read morePoonam Nishad
#अहसास #याद #शायरी शायरी_दिल_से✏️ #शायरी_संग्रह #शायरी_के_अल्फ़ाज़ #शायरीekएहसास #sadshayri #shayri_lover #shayricommunity
read moreMadhav Jha
जो चाहते ही नहीं दो घूंट आग को पीकर बाज़ार में गुलफिशां बेचैनी से बेचूँ, वो गर्मजोशी क्यूँ सिखाते हैं, मैं तो कबका मक़बरा हूँ, भला रेत तो गर्म-सर्द तो देखूँ, मगर राख़ कैसे गर्म करूँ....— % & #शायरी_के_अल्फ़ाज़ #शायरी #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा
#शायरी_के_अल्फ़ाज़ #शायरी #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा
read moreMadhav Jha
वो जो शायर था चुप सा रहता था, बेहकी बेहकी बातें करता था, आँखे कानों पे रख के सुनता था, गूंगी ख़ामोशियों की आवाज़ें, जमा करता था चाँद के साये, गीली गीली सी नूर की बूँदें, ओख में भर के खड़खड़ाता था, रूखे रूखे से रात के पत्ते, वक़्त के इस घनेरे जंगल में, कच्चे पक्के लम्हें चुनता था, हां.. वोही... वो अजीब सा शायर, रात को उठ के कोहनियों के बल, चाँद की ठोड़ी चूमा करता था, कल सुना है ज़मीं से उठ गया है वो..... ―गुलज़ार— % & #रातकाअफ़साना #शायरी_के_अल्फ़ाज़ #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा
Madhav Jha
क्यूँकर ये कहें मिन्नत-ए-आदा न करेंगे क्या क्या न किया इश्क़ में क्या क्या न करेंगे तुम मिरे पास होते हो गोया जब कोई दूसरा नहीं होता न मानूँगा नसीहत पर न सुनता मैं तो क्या करता कि हर हर बात में नासेह तुम्हारा नाम लेता था दीदा-ए-हैराँ ने तमाशा किया देर तलक वो मुझे देखा किया किसी का हुआ आज कल था किसी का न है तू किसी का न होगा किसी का थी वस्ल में भी फ़िक्र-ए-जुदाई तमाम शब वो आए तो भी नींद न आई तमाम शब ―मोमिन खां मोमिन #शायरी_के_अल्फ़ाज़ #शायरी #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा #गीत #ग़ज़ल
#शायरी_के_अल्फ़ाज़ #शायरी #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा #गीत #ग़ज़ल
read moreSuditi Jha
होते हैं वो परेशान तो परेशान करना छोड़ दो, सुनते नहीं तुम्हारी तो कहना छोड़ दो, जिसे जब समझना होता है तो खुद समझ लेता है , तू बार बार बोलकर समझाना छोड़ दो।।।। #qsstichonpic2049 #परेशान #शायरी_के_अल्फ़ाज़ #दिल_की_बात #sad #alone_soul #alonetime #yqdidi
Suditi Jha
यूं खंडहर न होती जिंदगी मेरी.. लोग अपना कहकर दिल में रह कर फिर छोड़कर गए हैं। #qsstichonpic2049 #खंडहर #दिल #छोड़कर #शायरीमित्र #शायरी #अल्फाज़_ #शायरी_के_अल्फ़ाज़
vaishali
🌹लम्हा🌹 कुछ लम्हे इतने खास होते है की उन लम्हों को हम वापस ला नहीं सकते ! टुट जाते है दिल और रिश्ते पर इन लम्हों की यादों को दिलसे मिटा नहीं सकते !! #शायरी_अपनी_कलम_से #शायरी_के_अल्फ़ाज़ #शायरी_जज्बात