Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Mannkebhav Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Mannkebhav Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 17 Stories
    PopularLatestVideo

Seema sharma pathak

आशाओं का दीप जला लो #hindipoetry #kavita #mywords #Mannkebhav #calm #कविता

read more
mute video

Seema sharma pathak

mute video

Seema sharma pathak

mute video

Seema sharma pathak

mute video

Seema sharma pathak

#nojato #mywords #Mannkebhav #patriotism #patrioticsongs pari gulnaz Poetry talkies बेबाक लेखक 💌✍️ 🥰pooja🥰 सुुमन कवयित्री #nojotovideo #संगीत

read more
mute video

Seema sharma pathak

बहती मैं अविरल धारा सी 
चमकती चांद सितारा सी 
मैं प्रेम की पुजारी हूं 
हां मैं नारी हूं 
रूकना मुझे आता नहीं 
झुकना मुझे भाता नहीं 
मैं प्रेम की पिटारी हूं 
हां मैं नारी हूं 
तुम समझ लो मुझको एक बार 
पालो मुझे और मेरा प्यार 
मैं शक्ति की चिंगारी हूं 
हां मैं नारी हूं |
सीमा शर्मा पाठक #mywords #Mannkebhav #Poetry #Hindi

Seema sharma pathak

कभी किस्से कभी कोई नयी कहानी लिखती हूँ 
कभी गीत कभी गजल की रवानी लिखती हूँ 
नहीं जानती मैं नियम कानून साहित्य के 
मैं तो अपने दिल की खुली किताब लिखती हूँ |
🙏🙏🙏😊😊😊😍😍😍 #mywords #Mannkebhav #muktak #Hindipoetry 

#Dosti

Seema sharma pathak

स्मृतियों के झरोखों से

.............................

आज भी जब कभी झांकती हूं
स्मृतियों के झरोखों से, तो कुछ
प्यारी सी  आकृतियां उभर उठती है
मेरे मस्तिष्क पटल पर और सराबोर करती
मेरे हदय को ले जाती हैं मुझे उस रंगों भरी
खूबसूरत सी दुनिया में जहां
मौहब्बत भरी नदियां बहा करती थीं
खुशियों की चांदनी रातें हुआ करती थी
अपनापन था, अल्हड़पन था
बेफिक्री थी, थोडा़ पागलपन था
जिन्दगी का हर लम्हा रोशन था
कितना प्यारा वो मासूम बचपन था
कपट और मतलबपरस्त दुनिया से कोसों दूर
खिलखिलाती मासूम हंसी से भरपूर
ना कोई लालच था ना कोई बडी़ ख्वाहिश
छोटी छोटी बातों में खुशियों की बारिश थी
वो तितलियों के पीछे मदमस्त होकर भागना
गुड्डे और गुड़िया की शादी रचाकर मुस्कराना
दिन भर खेल कूदकर मां के आंचल में छुप जाना
अपनी ही अलग एक दुनिया बनाना
आज भी जब कभी झांकती हूं
स्मृतियों के झरोखों से ,तो
पहुँच जाती हूँ बचपन वाले प्यारे जहां में
और याद कर लेती हूँ हर लम्हे को
आंखों में नमी और चेहरे पर मुस्कराहट लिये |

सीमा शर्मा पाठक




Show quoted text #Hindipoetry #Mannkebhav #kavita #mywords 

#Dosti

Seema sharma pathak

ये लाल रंग है बडा़ पवित्र
तेरा मेरा इससे अस्तित्व 

ये लाल रक्त जो बहता है 
जिसको अशुद्ध तु कहता है 
इसी से बना तु शाश्वत सत्य 
ये लाल रंग बडा़ पवित्र |

ये लाल रंग की बिन्दी है 
जो तेरे नाम की  लगाई है 
ये लाल रंग मांग में भर
की सलामती की दुहाई है |

लाल रंग की रोली सजे 
लाल रंग का कलावा पहने 
ये लाल रंग की चुड़ियाँ 
महावर ,लाली श्रृंगार मेरे 

हर रोज सजाकर रखती हूँ 
इनसे प्यार बहुत में करती हूँ 
ताकि बना रहे तेरा अस्तित्व
ये लाल रंग है बडा़ पवित्र | #Mannkebhav #hindistory #mywords 

#Barrier

Seema sharma pathak

ग़ज़ल 

ख्वावों- ख्यालों में तुम्हें सोचते हैं |

तुम आओगे हर पल यही सोचते हैं ||

तुम्हारी बातें याद कर मुस्कराते हैं |

हो न जाये पागल हम ,ये सोचते हैं ||

इश्क में तुमको मान बैठे हम खुदा |

करें तुम्हारी इबादत यही सोचते हैं ||

प्रीतम मिलन के सपने संजोता मन |

दिल कैसे संभाले , यही सोचते हैं ||

पल -पल तड़पाती मौहब्बत तुम्हारी |

 अब कैसे जीये हम यही सोचते हैं ||

बिखरी हैं जुल्फें तुम आओ संवारो |

नहीं बांधते ,बस यही सोचते हैं ||


हद हो गई अब इन्तजारे -सनम |

मर जायेगें 'सीमा 'यही सोचते हैं || #Mannkebhav #hindipoetry #mywords 
#Stars&Me
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile