Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लोकेंद्र_की_कलम_से Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लोकेंद्र_की_कलम_से Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 45 Stories
    PopularLatestVideo

Lokendra Thakur

अंतः मन के सूने पन को
कोई आशा हरियाली कर दे
पीले सरसों का खलिहान
गेहूं की सुनहरी बाली कर दे।

कर दे सावन जैसा क्षण 
भाव बयार मतवाली कर दे
झूला झूले अल्हड़ बचपन
उम्र का बोझा खाली कर दे।

कर दे तरल रूंधे कंठो को
हृदय,राग मेघ मल्हारी कर दे 
अधर त्यागे मौन बंधो को
हर शब्द-शब्द फुलवारी कर दे।

कर दे पर्वत भी स्वप्नों को
पर हिम्मत मेरी कुदाली कर दे
विराम हो सब अंतः द्वंदो को
आत्म शांति की बहाली कर दे

कर दे तृष्णा को आमंत्रित
कवित्व गंगा का पानी कर दे
कंटको से हूं भला परिचित
मुझे कविता का माली कर दे।।

©Lokendra Thakur #लोकेंद्र_की_कलम_से

Lokendra Thakur

पनघट सूना, हर तट सूना
लौट गई प्यास, उलटे पांव रे
पत्थर की तपती इमारते हैं
खो गये कही मिट्टी के गांव रे ,,.

प्रकृति का क्रंदन कर अनसुना
विजय होता स्वार्थी मनु भाव रे
नीम, पीपल का इनाम, कुदाली
वाह मनी प्लांट का चाव रे........

आँगन बिछडे नुमाइश के मेले में 
मिट्टी में शेष जड़ों के कितने घाव रे
आम, बरगद अब नही दुलारने को
महंगी हो गई बहुत छांव रें.........

मेघ भी राह भटक गये
बूंद भूल गई बहाव रे
बरखा  की लुका छिपी से
हताश है कई कागज की नाव रे...... 
पत्थर की तपती इमारते हैं
खो गये कही मिट्टी के गांव रे ,,......
#लोकेंद्र_की_कलम_से ✍️

©Lokendra Thakur #WorldEnvironmentDay 
#लोकेंद्र_की_कलम_से

Lokendra Thakur

मन में आ बसी हैं दुनियां 
कहीं खाली एक कोना है। 
मन के उसी कोने में ही 
अपनी दुनियां गढ़ना है। 

जग बना चौसर की भांति 
हम ही दाव पर लगाएं गए 
सभी को जीते, मन से हम 
सब मिल कर हमे हार गए 

हार जीत के इन प्रपंच मे 
जीवन  द्यूत नहीं करना है 
मन में आ.................

कब तक ढूंढे मन भी अब
जग के यक्ष प्रश्नों के उत्तर
जाता श्रेय शूलो को जब
क्या बीतती है फूलों पर

चंचल अल्हड़ मौजी मन को 
घोर अघोरी नही करना है
मन में आ.................।।
लोकेंद्र की कलम से ✍️

©Lokendra Thakur #लोकेंद्र_की_कलम_से

Lokendra Thakur

अंको की होड़ ना करना
तुम ज्ञान का अर्जन करना
उन्मुक्त गगन के बादलों पर
स्वप्नों का सृजन करना ।।

कई रास्ते हैं पर एक चुनना
प्रेरणा लेना, प्रेरक बनना
धैर्य रखना साहस परखना 
गिर जाओ तो मत घबराना

फिर प्रयत्न से गर्जन करना
अंको की....................।

असफलता और चुनौतियां
ये सीढ़ी है नही पनोतियां 
जितना इन्हें स्वीकार करोगे
उतना इन पर वार करोगे 

आत्मविश्वास में वर्धन करना 
अंको की....................।

©Lokendra Thakur #लोकेंद्र_की_कलम_से ✍️

Lokendra Thakur

mute video

Lokendra Thakur

नींद ने आज फिर आंखो में घर कर लिया
आज फिर सो कर ज़ाया' ये रात करना है

#लोकेंद्र_की_कलम_से ✍️

©Lokendra Thakur #Stars&Me 

#लोकेंद्र_की_कलम_से ✍️

Lokendra Thakur

जिनकी छबि हैं अनुपम 
जो बसते हर कण में है 
मर्यादा की हैं  परिभाषा
राम ही तो हर प्रण में है 
======!!!========
मित्रता का है स्वरुप जो
स्नेह जिनके हृदय में  है 
मनु धर्म की मूरत हैं जो
राम ही तो हर मन में  हैं 
======!!!========
न्याय जिनसे हैं सुशोभित 
दृढ़ता जिनके वचन में है 
दुर्गम पथ करते सुगम जो
राम ही तो पराक्रम में  हैं 
======!!!========
राम चिंतन,राम चरित्र हैं 
राम ही तो त्रिभुवन में है 
नारी के सम्मान में है राम
राम ही तो जन-जन में है
======!!!=========
मिलेगें राम,तजो अंहकार 
शुचिता जिसके नयन में है 
भाव हैं सब हेतु समान,तब
राम ही उसके जीवन में है 
जय श्री सियाराम 🚩
#लोकेंद्र_की_कलम_से ✍️

©Lokendra Thakur #NojotoRamleela #लोकेंद्र_की_कलम_से

Lokendra Thakur

mute video

Lokendra Thakur

mute video

Lokendra Thakur

शीश पर विराजित चंद्र और कंठ में भुजंग 
अद्भुत रूप भूत भावन महाकाल के । 
त्रिनेत्र त्रिशूल धारी, भस्म जिनको हैं प्यारी 
स्वामी हैं जो तीनों लोक और काल के || 

नंदी की सवारी लिये,
देव दानव सबके प्रिय 
शिवजी चले ब्याह रचाने को । 
ढोल नगाड़ो के संग, 
भूत पिशाच देव और गण 
बाराती बन चले नाचने गाने को ॥

मंगल गीत गाकर झूम रही हैं दिशाये
वेद मंत्र उच्चारित हुये,जीवंत हुई ऋचायें ॥

एक हुई दो शक्तियां सृष्टि का पालन करने को 
आतुर हैं उज्जैनी सारी उत्सव मनाने को।।

नंदी की सवारी लिये, 
देव दानव सबके प्रिय
शिवजी चले ब्याह रचाने को। 
लोकेंद्र की कलम से✍️

©Lokendra Thakur #Shiva #लोकेंद्र_की_कलम_से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile