Find the Best आऊँगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutattitude status in hindi बहुत रोएगी 😢 जिस dìñ ☝ मै 😘 yååd आऊँगा 🙇 ♡ औ, फिर आऊँगा, लौटकर आऊँगा, आऊँगा,
Shivkumar barman
कभी आऊँगा तेरे घर किसी बहाने से, मुझसे मिलने को बाहर तुम आओगी क्या.. तेरे हाथ की चाय पसंद है मुझे, पर तुम खुद बनाकर मुझे पिलाओगी क्या.. !! 🍵👈😊 ©Shivkumar barman कभी #आऊँगा तेरे घर किसी #बहाने से, मुझसे #मिलने को बाहर #तुम आओगी क्या.. तेरे #हाथ की #चाय पसंद है मुझे, पर तुम खुद बनाकर मुझे #पिलाओगी क्या.. !! 🍵👈😊 #Nojoto #hindikavita #Shayari Rakesh Srivastava बेजुबान शायर shivkumar Abhishek Kumar Pandey Sudha Tripathi Kavi Dilip Mishra शायरी हिंदी में हिंदी शायरी शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी लव
कभी #आऊँगा तेरे घर किसी #बहाने से, मुझसे #मिलने को बाहर #तुम आओगी क्या.. तेरे #हाथ की #चाय पसंद है मुझे, पर तुम खुद बनाकर मुझे #पिलाओगी क्या.. !! 🍵👈😊 #hindikavita Shayari Rakesh Srivastava बेजुबान शायर shivkumar Abhishek Kumar Pandey Sudha Tripathi Kavi Dilip Mishra शायरी हिंदी में हिंदी शायरी शायरी हिंदी शेरो शायरी शायरी लव
read moreChandna Gusain
////////////////////////////////// में फिर आऊँगा!! में मिटा नहीं सिमटा हु काननु की आड़ में आजादी मिलेगी जब भी में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। आवाज उठाऊंगा तेरी भी जो दबा रखी चन्द मुखोटों ने छिन लेंगे हिस्सा अपना जो लूटा है चंद चोरो ने। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। इस बिस्वाश में न रहे वो की हम सिमट गये कानूनों में खुद ही टूट जाएगी वो दीवारें जिन में कानून हमे सिमेटे है। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। समय बुरा चल रहा उस से बड़ा कोई बलवान नही आज उन का है कल अपना होगा समय पर किसी की लगाम नहीं। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। करना तुम गद्दारी उतनी जीतनी तुम्हारी हैसियत हो तिनके तिनके का हिसाब मागेंगे तुम किस शोहरत में हो। में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। मिटा नहीं सिमटा हु काननु की आड़ में आजादी मिलेगी जब भी में फिर आऊंगा, में फिर आऊँगा।। --------------------------------------------- पंचायती चुनाव ड्रामा-2019 ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ मोल्यार एक आस ---------------------------------------------- #पंचायती_चुनाव_ड्रामा #उत्तखण्ड2019 ////////////////////////////////// में फिर आऊँगा!! में मिटा नहीं
#पंचायती_चुनाव_ड्रामा #उत्तखण्ड2019 ////////////////////////////////// में फिर आऊँगा!! में मिटा नहीं
read more" शमी सतीश " (Satish Girotiya)
"फिर लौट के ना आऊँगा मैं" जिस रोज़ मिलोगे, तुम्हें एक बात बताऊँगा मैं, पहले की तरह अब तुम्हें नहीं सताऊँगा मैं ! प्यार है तुम्हें भी मुझसे तो इशारा कर देना, वादा रहा उम्रभर सिर्फ तुमको ही चाहूँगा मैं! तुम ही बसे हो दिल मे यकीं करो मेरा, बिछड़ के तुमसे अब ज़ी नहीं पाउँगा मैं! कह दो बस एक दफा के वो सब झूठ था, बनके हमसफर तुम्हारा, ताउम्र साथ निभाउँगा मैं! तुमसे तुम्हारे सिवा कुछ नहीं चाहा मैने, सामने तुम्हारे ये कभी साबित कर ना पाउँगा मैं! झूठ ही सही मगर एक दफा कह दो के तुम मेरे हो, सारी उम्र इन्तज़ार में तुम्हारे तन्हा ही ज़ी जाऊँगा मैं! तस्वीरें तुम्हारी हैं कुछ पास मेरे अब भी बताया नहीं, मोबाइल से मिटा भी दूँ, मगर यादों से कैसे मिटाऊँगा मैं! ना उड़ाओ मज़ाक़ मेरी मोहब्बत का सबके सामने, चला जाऊंगा, ज़िंदगी से तुम्हारी , फिर लौट के ना आऊँगा मैं! #Panchi ☺️☺️✍🏻
#Panchi ☺️☺️✍🏻
read moreबख़्शी डायरी
अभी खड़ा हूँ दरवाज़े पर, आवाज़ लगा कर देख,, अभी लौट आऊँगा... जो इक बार चल पड़ा फ़िर ता-उम्र मैं,, लौट कर न आऊँगा... -साबिर बख़्शी अभी खड़ा हूँ दरवाज़ा पर,,, अभी लौट आऊँगा.. #A_boy_waiting_out_side_of_the_gate #nojoto #safar #new #baatein #mohabbat #sad #nojotourdu #nojotonews #urdu #2liner # स्वाति झा Nehu❤ writer Athwal Alfaz_hi_alfaz heena khan
अभी खड़ा हूँ दरवाज़ा पर,,, अभी लौट आऊँगा.. #A_boy_waiting_out_side_of_the_gate nojoto #safar #New #baatein #mohabbat #SAD #nojotourdu #nojotonews #urdu #2liner # स्वाति झा Nehu❤ writer Athwal Alfaz_hi_alfaz heena khan
read moreSandeep L Guru
खेत हैं जहँ के, बहती नदी के किनारे फिर आऊँगा लौट कर एक दिन-बंगाल मेंः नहीं शायद होऊँगा मनुष्य तब, होउँगा अबाबील या फिर कौवा उस भोर का-फूटेगा नयी धान की फसल पर जो कुहरे के पालने से कटहल की छाया तक भरता पेंग, आऊँगा एक दिन ! बन कर शायद हंस मै किसी किशोरी काः घुँघरु लाल पैरों मेंः लौटकर आऊगा फिर
लौटकर आऊगा फिर
read moreDrx. Mahesh Ruhil
म सूरज हु श्याम को डूबकर सुबह दोबारा लौट आऊँगा तेरे लिए नया सवेरा ,नई किरण, नई उम्मीद लेकर आऊँगा न सो पाऊँगा रात भर म तुजे सुबह जगा कर फिर से मेहनत करवाऊंगा हासिल करवाऊंगा तुजे तेरी मंजिल फ़िक्र न करना अगर म चला जाओ श्याम को सुबह फिर म तुजे तेरे साथ पाऊँगा B@++
B@++
read moreकवि सौरभ साहिल
सुनो आज तुमको गुस्सा आ रहा है न मुझपे तुम नही चाहते हो रखना कोई रिश्ता मुझसे मेरी बेवजह की रोक टोक से परेशान हो जाती हो मेरी कही बात का बुरा मानकर रूठ जाती हो जानबूझकर तो कभी अँजान बनकर सुनो एक दिन चला जाऊँगा तुम्हारी दुनिया से छोड़ जाऊँगा तुम्हे तुम्हारी दुनिया में और फिर नही आऊँगा तुमको तुम्हारे कपड़ों के लिए डाँटने नही सुनायी देगी मेरी वो आवाज जो टोकती है तुम्हे कुछ भी मन का करने को.. यहाँ से वहाँ कही भी आने जाने से... सुनो चला जाऊँगा एक दिन तुम कहीं भी कुछ भी पहनकर जाना किसी के भी साथ जाना बैठना खाना किसी से भी व्हाट्सऐप पर बतलाना किसी को किसी से मिलाने जाना सुनो ये करते हुए अब निडर रहना तुम इस बात से कि कोई तुम्हारी इस बात से नाराज होगा.. हटा लेगा कोई डीपी कर देगा ब्लाक तुम्हे ऐसा अब नही होगा.... सुनो चला जाऊँगा एक दिन.... छोड़कर ये अजनबी दुनिया... छोड़कर तुम्हे तुम्हारी सहेलियों के साथ वो सहेलियाँ जो मुझसे पहले भी थी मेरे बाद भी रहेंगी तुम्हारे साथ.. वो तुम्हारी बहने जिनसे तुम्हारे रिश्ते में आ गई है थोड़ी सी खटास.. अब तुम्हे नही बोलना पड़ेगा किसी से झूठ नही सुननी पडे़गी तुम्हे किसी की बाते... सुनो चला जाउँगा मैं.... छोड़कर चला जाऊँगा सारी बहसे सारे किस्से अधूरा छोड़कर वो बाते जो तुम्हे चुभती हैं जाल की तरह वो तिलिस्म तोड़कर नही आउँगा तुम्हारे झूठ को सच मानकर पागलों की तरह भागते हुये नही दिखाई दूँगा तुम्हारे गाँव गली के आस पास चक्कर काटते हुए.. सुनो चला जाऊँगा एक दिन ये दुनिया छोड़कर चुपचाप बिना तुमसे कुछ कहे बंद कर लूँगा आँख और सो जाऊँगा गहरी नींद में मगर नही बंद करूँगा तुम्हे देखना देखूँगा आकाश से तुमको... आओगी छत पर अपनी तो चला आऊँगा हवाओं के झोके के साथ और छू लूँगा तुम्हारे जिस्म को.. मगर तब भी डर लगेगा कहीं तुम तब भी इसे छिछोरा पन न कह दो... इसलिए आऊँगा बारिश बनकर और बहा ले जाऊँगा तुम्हारे पैर की मखमली धूल... सुनो चला जाऊँगा मै..... .... सुनो चला जाऊँगा मैं
सुनो चला जाऊँगा मैं
read moreParul Sharma
माँ लौट आऊँगा साँझ तले अभी जाना है गंतव्य पे,सूरज चढ़ने से पहले पर लौट आऊँगा तरकारी ठंडी होने से पहले और खाऊँगा ..... तवे से उतरे,तेरे हाथ के गरम-गरम,नरम-नरम फुलके वहाँ कहाँ मिलते हैं इतनी ममता भरे। हाँ व्यस्त हूँ,पस्त हूँ,अपने पथ पर आसक्त हूँ न भूल सकता हूँ, न भूला हूँ तुझे वक्त की मार,ढोंगियों की लताड़,और फरेबों के प्रहार याद दिलाते रहते हैं मेरा भी कोई है जिसके लिये मैं ही सब कुछ हूँ। उसका धन,उसका मन,उसका अंश माँ मैं हूँ तेरे लिये और तू है मेरे लिये। हाँ, सपने भी हैं ! पर,तेरी आँखों से नहीं है बड़े। समय पर जल्द ही लौट आऊँगा,अपने सपनों को लेके। तेरी आँखों का तारा हूँ, खुद दमकूँगा तेरी आँखों को चमकाने के लिये। हाँ,माँ मैं लौट आऊँगा,जल्द ही लौट आऊँगा। सांझ ढलने से पहले।। पारुल शर्मा #gif ।। माँ लौट आऊँगा साँझ तले ।। माँ लौट आऊँगा साँझ तले अभी जाना है गंतव्य पे,सूरज चढ़ने से पहले पर लौट आऊँगा तरकारी ठंडी होने से पहले और खाऊँगा ..... तवे से उतरे,तेरे हाथ के गरम-गरम,नरम-नरम फुलके
।। माँ लौट आऊँगा साँझ तले ।। माँ लौट आऊँगा साँझ तले अभी जाना है गंतव्य पे,सूरज चढ़ने से पहले पर लौट आऊँगा तरकारी ठंडी होने से पहले और खाऊँगा ..... तवे से उतरे,तेरे हाथ के गरम-गरम,नरम-नरम फुलके
read moreAbhishek Singh
कैसे ये बन्धन टूटे गें कैसे मैं छूट के आऊँगा, हालातों से लड़ते लड़ते इक दिन मैं टूट ही जाऊँगा, अपनी थमती साँसों को हर लम्हों में समझाऊँगा, मैं ज़िन्दा हूँ इसीलिए की तुमसे मिलनें आऊँगा, सिन्दूर महावर मेंहदी से तुम अपना साज करोगे, तुम मुझको याद करोगे, जब मुझको याद करोगे। Abhishek Singh #Love #Life #Rishta
Divyansh Joshi
जो प्यासे हो तो कह देना, समंदर मैं ले आऊँगा, कोई जो धूप में तड़पे तो, अंदर मैं ले आऊँगा, कभी आना तू एक बारी मेरे दर पर ओ प्यारे, जो भटका हो नसीबो से, मुक़द्दर मैं ले आऊँगा। #muqaddar