Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सिफारिश Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सिफारिश Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसिफारिश का अर्थ हिंदी में, दर्दे दिल की सिफारिश, कोठारी कमीशन की सिफारिश, की सिफारिश, सिफारिश का मतलब,

  • 25 Followers
  • 136 Stories

Achman Chitranshi

White फिक्र है जिक्र है बातों मे गुजारिश करोगे क्या ,

तुम्हें चलना है मोड़ तक सिफारिश करोगे क्या।।

~आचमन चित्रांशी✍🏻

©Achman Chitranshi #सिफारिश #GoodMorning #Shayari #Shayar #Poetry #Poet #Attitude

Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]

"सिफारिश"
 ऐ _ज़िन्दगी अब मुझसे गुज़ारिश ना कर 
फिर से इश्क़ करने की सिफारिश ना कर

©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ." #Color #सिफारिश

Shiwalika_SSS

"कुछ इतनी सच्चाई से उन्होंने हमसे गुज़ारिश की है,,
कि हमारे दिल ने ही आज हमसे उनकी सिफारिश की है..।। #सिफारिश #गुज़ारिश #दिल #yourquotehindi #hindipoetry #hindishayari #hindiquotes

Diwan G

Diwan G

ऐ चांद एक दिया तेरे नाम का,
मेरी तुझसे एक सिफारिश है।
सदा सलामत रहे साजन मेरा,
बस इतनी सी मेरी गुज़ारिश है।

©Diwan G #KarwachauthFast #गुजारिश #सिफारिश #माहर_हिंदीशायर

Ankur Sangwan

आऊँगा मैं तुम्हारे #रूबरू किसी #दिन, तुम्हारे किसी #अजीज की #सिफारिश लेकर... मुझे #मालूम है मेरी तो तूम सूनोगे नही, वही आएगें मेरे साथ मेरी #गूजारिश लेकर...!! #sangwanankur2000

read more
आऊँगा मैं तुम्हारे रूबरू किसी दिन,
तुम्हारे किसी अजीज की सिफारिश लेकर...
मुझे मालूम है मेरी तो तूम सूनोगे नही,
वही आएगें मेरे साथ मेरी गूजारिश लेकर...!!




:-@sangwan आऊँगा मैं तुम्हारे #रूबरू किसी #दिन,
तुम्हारे किसी #अजीज की #सिफारिश लेकर...
मुझे #मालूम है मेरी तो तूम सूनोगे नही,
वही आएगें मेरे साथ मेरी #गूजारिश लेकर...!!
#sangwanankur2000

parijat

गुजरते लम्हो ने फिर कोई,
साज़िश की है ,
की वक़्त थम न जाये कभी,
इसकी सिफारिश की है,
हर लम्हा बिखरता है,
रेत की तरह,
समेटने में वक़्त फिर से,
गुजर जाता है
गुज़रते लम्हो ने आज फिर
 कोई साज़िश की है।।
ठहर जाऊ कहीं 
पल भर भी अगर,
वो निकल जाए पल में
किसी और पथ पर,
मैं हैरान हूँ,परेशान हूं,
कैसे निभाऊं तेरी बन्दग़ी को,
गुज़रते लम्हो ने आज फ़िर
कोई साजिश की है,
की वक़्त थम न जाये,
इसकी आज फिर सिफारिश की है।। #nojoto#evening#poem#of#time

Shiwalika_SSS

"कुछ इतनी सच्चाई से उन्होंने हमसे गुजारिश की है,
कि हमारे दिल ने ही आज हमसे उनकी सिफारिश की है..।। सिफारिश #सिफारिश #गुज़ारिश #सच्चाई #दिल #NozotoHindi #hindishayri #hindipoetry

Rah rau

*माँ तुम भी* बचपन में खिलखिलाते हुए माँ के मासूम चेहरे को देखती थी एक बड़ी सी मुस्कान रखकर अपने होठों पर उछलती थी सीने से लगाकर मुझे मां  रखती थी मेरी सैतानियो पर माँ

read more
*माँ तुम भी*

बचपन में खिलखिलाते हुए
माँ के मासूम चेहरे को देखती थी
एक बड़ी सी मुस्कान रखकर
अपने होठों पर उछलती थी 
सीने से लगाकर मुझे मां  रखती थी 
मेरी सैतानियो पर माँ

Mukesh Poonia

Story of Sanjay Sinha मेरे परिचित ने परसों देर रात फोन किया कि संजय जी, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए। अब कोई इतनी रात मदद के लिए फोन करेगा, तो घबराटह तो हो ही जाएगी। मैंने एकदम हड़बड़ाते हुए पूछा कि क्या हुआ? मेरे परिचित ने रूंधे गले से कहा कि उनकी बिटिया 11वीं कक्षा में पास नहीं हो पाई है और अब स्कूल वाले उसका नाम काट रहे हैं।  इतना सुनने के बाद मैं थोड़ा संयत हुआ। मेरी घबराहट थोड़ी कम हुई। मैंने खुद पर नियंत्रण रखते हुए पूछा, अरे, ये कैसे हुआ? स्कूल वाले बच्ची का नाम क्यों काट रहे हैं? परिचि

read more
Story of Sanjay Sinha 
 मेरे परिचित ने परसों देर रात फोन किया कि संजय जी, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए। अब कोई इतनी रात मदद के लिए फोन करेगा, तो घबराटह तो हो ही जाएगी। मैंने एकदम हड़बड़ाते हुए पूछा कि क्या हुआ? मेरे परिचित ने रूंधे गले से कहा कि उनकी बिटिया 11वीं कक्षा में पास नहीं हो पाई है और अब स्कूल वाले उसका नाम काट रहे हैं। 


इतना सुनने के बाद मैं थोड़ा संयत हुआ। मेरी घबराहट थोड़ी कम हुई। मैंने खुद पर नियंत्रण रखते हुए पूछा, अरे, ये कैसे हुआ? स्कूल वाले बच्ची का नाम क्यों काट रहे हैं? परिचि
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile