Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पाऊँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पाऊँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 49 Followers
  • 264 Stories

Shubham Bhardwaj

Lotus banana (Arvind kela)

#celebration

read more

pareek boy

#findsomeone

read more
#बंधन हो तो #ऐसा हो
         जो  #साहिल और #लहर के #जैसा हो
#मैं छू लूँ तो तुझको #पाऊँ
         #तुम छू लो तो मैं तुझमें #समा जाऊँ
             🌼🌼

©pareek boy #findsomeone

Kusum Sharma

मैया तेरे प्रेम की ओढ़ चुनरिया मन मस्त मलंग हुआ झूमूँ नाचूँ गाऊँ हर विध तोहे मनाऊँ वर पाऊँ बस एक ही जो है सबके दिलों का चितचोर मेरा साँवरा

read more
 मैया तेरे प्रेम की ओढ़ चुनरिया
मन मस्त मलंग हुआ
झूमूँ नाचूँ गाऊँ
हर विध तोहे मनाऊँ

वर पाऊँ बस एक ही
जो है सबके दिलों का चितचोर
मेरा साँवरा

कवि सौरभ साहिल

read more
मेरी नजरें तेरी नजरों से ओझल हो जायें
खाल बदन की हल्की कोमल हो जायें
आँखो से दिखना बंद हो जाये
लब से बोलना कम हो जाये
क्या तब भी तुम ऐसे ही मुझको चाहोगी
जैसे अभी चाहती हो....
क्या तब भी तुम्हे मेरी इतनी ही जरूरत होगी..
कल शायद मै अपने पैरो पे न चल पाऊं
कल शायद हद से जादा पागल हो जाऊं
कल शायद तेरे कहने पर मिलने न आ पाऊँ
तेरे लिए आसमाँ से चाँद तारे न ला पाऊँ
क्या तब भी तुम ऐसे ही मुझको चाहोगी

Rani

जीना चाहूँ संग तेरे में फिर भी रह ना पाऊँ
ये कैसी दूरी है आयी जो सह भी ना पाऊँ

साथ तेरे चलना है हरदम साथ रहना हरपल
दिल ये चाहे हरपल तेरे साथ ही खो जाऊँ

साथ तेरा हरदम हो चाहे हाँथ छूट भी जाये
कितनी भी मुश्किल हो चाहे राह तेरा निहारूँ

जिंदगी में कैसा पल ये आ गया है अब तो
बिन तेरे में कैसे खुद को अपने को सवारूँ

सोच सोच के दिल ये डरता कैसे रहे ये तेरे बिन
एक पल भी जीना है मुश्किल हरपल यही वीचारुं

 #नोजोटो#गजल#रानी

Anushka Verma

मेरी क़िताब का तीसरा शेर 🙏🏼

read more
अर्ज़ है कि ,

इस क़ाबिल नहीं मैं कि हर इंसान 
को ज़ख्म अपना दिखा पाऊँ 
दवा आपके चेहरों की ख़ुशी है 
शायद थोड़ी ख़ुशी मैं बाँट पाऊँ । #Nojoto
मेरी क़िताब का तीसरा शेर 🙏🏼

vishal patil

तेरे बीना #emptiness

read more
तेरे बीना मै रहभी ना पाऊँ...अपनी हालात तुझसे कहभी ना पाऊँ...तू नही मेरी ये खुदकोही समझाते जाऊँ...मगर हालात ऐसे हो गये है कि अब तो हँसभी ना पाऊँ और रोभी ना पाऊँ....
🦋🦋🦋 तेरे बीना #emptiness

Abhishek Rajhans

तुम्हे कैसे बताऊँ

read more
बहुत कुछ है कहने को
पर क्या कहूँ
कुछ समझ नहीं पाऊँ
मैं चातक,तुम्हारी चाहत में
कितना तड़पता हूँ
आखिर तुम्हे कैसे बताऊँ
याचक बन कर 
तुम्हारे प्रेम की याचना
तुमसे कैसे कर पाऊँ
तुम्हे देखने की जिद 
पाल रखी है मेरी आँखों ने
इसे और क्या दिखाऊँ
पता नहीं भीतर
क्या सुलग रहा है
तुम्हीं बताओ ना
इसे कैसे बुझाऊँ
एक दरिया बह रहा है 
जो मुझे बहा ले जाना चाहता है
तुम बताओ ना
कैसे खुद को बहने से रोक पाऊँ
ये सावन भी बीत रहा है
तुम्हीं बताओ ना
ये सावन तुम्हारे बिन कैसे बिताऊँ
अब जीवन में 
बसती हो तुम
तुम्हीं बताओ ना
तुम्हारे बिना 
कैसे जी पाऊँ---अभिषेक राजहंस तुम्हे कैसे बताऊँ

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile