Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पाऊँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पाऊँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 49 Followers
  • 264 Stories

Shubham Bhardwaj

Lotus banana (Arvind kela)

pareek boy

#बंधन हो तो #ऐसा हो
         जो  #साहिल और #लहर के #जैसा हो
#मैं छू लूँ तो तुझको #पाऊँ
         #तुम छू लो तो मैं तुझमें #समा जाऊँ
             🌼🌼

©pareek boy #findsomeone

Sangeeta Patidar

कविता hindipoem love feelings poetry hindi khamoshi

read more
मेरी खामोशी पढ़ लिया करो तुम, 
मेरी आदत नहीं है.. जताने की।।
जान लो, कि दुआओं में तुम हो,
मेरी इबादत नहीं है.. बताने की।।
कैसे समझाऊँ, क्या तुम्हें बतलाऊँ,
तुम ही तुम हो, बस इतना मैं पाऊँ।
लफ्ज़ पिघलाऊँ, तुममें घुल जाऊँ,
बूँद-बूँद तुम हो, बस इतना मैं पाऊँ।
जान लो, कि हवाओं में तुम हो,
मेरी चाहत नहीं है.. सताने की।। #कविता #hindipoem #love #feelings #poetry #hindi #Nojoto #khamoshi

Kusum Sharma

मैया तेरे प्रेम की ओढ़ चुनरिया मन मस्त मलंग हुआ झूमूँ नाचूँ गाऊँ हर विध तोहे मनाऊँ वर पाऊँ बस एक ही जो है सबके दिलों का चितचोर मेरा साँवरा #Poetry #Selfie #माँ #writers #kavishala #कविता #nojotophoto #bhajan #writersofnojoto #सेल्फी

read more
 मैया तेरे प्रेम की ओढ़ चुनरिया
मन मस्त मलंग हुआ
झूमूँ नाचूँ गाऊँ
हर विध तोहे मनाऊँ

वर पाऊँ बस एक ही
जो है सबके दिलों का चितचोर
मेरा साँवरा

Kritansh

ना देखूँ तुझे तो, इक पल रह भी ना पाऊँ...
❤Kritansh❤
तुझे कितना चाहूं, यह कह भी ना पाऊँ... #onesidelove
#kritansh
#poetry
#Notojo
#Love
#Notojohindi
#dardsayari
#poem

मलंग

read more
"पतंग की डोर

बन पतंग डोर सी खींच लूँ
ले चलूँ आसमां के उस छोर।
पंख फैलाये पंछी दिखे जहाँ
सर सर हवा ही बहे चहुँ ओर।।
कटी डोर सी तू मेरे साथ चल
और पतंगों से उलझ न जाना।
साथ छोड़ा जो इक बार तो
मुश्किल है फिर मिल पाना।।
मेरे साथ रहेगी मेरे साथ चलेगी
ले चलूँगा जिधर हवा ये बहेगी।
उलझ गई औरों से वो खींच लेंगे
तुझे अपनी डोरी में भींच लेंगे।।
फिर शायद मैं भी रह ना पाऊँ
तेरे साथ ही इस जमीं पर आऊँ
तुझे तो  वो पंख फिर से लगेंगे
शायद वो जगह मैं  फिर ना पाऊँ।।
इस डोर की पतंग भले कई हों
पर इस पतंग की डोर इक तू ही है
तू नहीं जो मेरे पास  प्रिय तो
पंख होकर भी वो उड़ान नही है।।

रचयिता- बलवन्त रौतेला (B.S.R.)
               रुद्रपुर
            23/09/2019
           11:40 am

Prakash Singh

प्रकाश सिंह #कविता

read more
ये पोएम आप सभी दोस्तों के नाम.अच्छा लगे तो लाइक कॉमेंट्स और शेयर जरूर करें..। 

तेरी .याद जब जब मुझे सताये...
    ना नींद आये ना चैन आये...
और कुछ नहीं बस बेकरारी छाये..

कैसे बयाँ करूँ मै अपने दिल का हाल...
जुबां से हलक आती नहीं, फीकी पर गयी चाल
         हे प्रिये अब मत पूछ मेरा हाल....

भीगी भीगी पलकें मेरी...
.   आँसुओ के सैलाबो से घिरी...
अपने प्रिये के इन्तेज़ार में...
टक टकी लगाये बैठे देखूं घड़ी...
 

   ये दस्तूर हैं मेरी जिन्दगी  की... 
...तू मेरे जिस्म और हर साँस में हैं बसी..         
        खुद को भूला दूँ मैं...
      पर तुझे भूला ना पाऊँ....
अपनी चाहत को तुझसे छुपा ना पाऊँ...
हे प्रिये तेरी वजूदो को मिटा ना पाऊँ...

जब जब हवा बहती हैं पुरवैया....
  मन भाव बिभोर हो जाता हैं...
          दिल के गहराई में....

प्यार की दरिया बह जाता हैं....

   आ जा ना  वो मेरी प्रिये...
      अब यू रुठा ना कर...
अपने सीने से लगा के रखूंगा... 
.     अब कोई सवाल ना कर...

अब कोई शिकवा रहा ना शिकायत..
बस तुझसे हैं एक छोटी सी इनायत... 

    हे प्रिये अब छोड़ के मत जाना मुझे...
तेरे सिवा अब कोई नहीं दूजा हमारा...
        अब तू ही हैं मेरा जग सारा....

                             प्रकाश सिंह भूमिहार.. प्रकाश सिंह

Alewar A

नाराज यें मन😔😔 #विचार

read more
हो जाएं गलती से भी गलती...😔
उसूल आपने न निभा न पाऊँ...😔
अनजाने में भी, आह आगर किसीको पोहचाउँ ...😔
  जब बढा न पाऊँ अभिलाषा के दो कदम ....😔
हो जाता है... खुद पर ही नाराज ये मन ...😔😔 नाराज यें मन😔😔

कवि सौरभ साहिल

read more
मेरी नजरें तेरी नजरों से ओझल हो जायें
खाल बदन की हल्की कोमल हो जायें
आँखो से दिखना बंद हो जाये
लब से बोलना कम हो जाये
क्या तब भी तुम ऐसे ही मुझको चाहोगी
जैसे अभी चाहती हो....
क्या तब भी तुम्हे मेरी इतनी ही जरूरत होगी..
कल शायद मै अपने पैरो पे न चल पाऊं
कल शायद हद से जादा पागल हो जाऊं
कल शायद तेरे कहने पर मिलने न आ पाऊँ
तेरे लिए आसमाँ से चाँद तारे न ला पाऊँ
क्या तब भी तुम ऐसे ही मुझको चाहोगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile