Find the Best उसमें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउसमें अनेक गुण है, उसमें मन का मात्रक, उसमें meaning in english, उसमें जिंदा हो, उसमें व्यंजन,
Shubham Bhardwaj
उसमें राजा महाराजाओं की झलक देखी है। दिन-रात में सिमटी मोहब्बत फकत देखी है।। ©Shubham Bhardwaj #उसमें #राजा #महाराज #की #झलक #देखा #फकत #हैं
डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313)
दिल ने हर सू देखा क्या है? आख़िर उसमें ऐसा क्या है? ©डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313) #उसमें आखिर ऐसा क्या है?
#उसमें आखिर ऐसा क्या है?
read moreसानू
ये फिजायें भी रोशन हैं गुलों के रंगों से, लगता है ये इक शुरुआत है। शायद कोई महबूब आने वाला है, इसलिए सजी पूरी कायनात है। इंतेज़ार में जिसके महकने लगा ये तमाम गुलशन, उसमें ज़रूर कुछ तो बात है। दिल कहे बस जाऊँ इन्हीं फिजाओं में, सो जाऊँ इन वादियों आँचल की छांव में। इक अजब सी ताज़गी है इन बाद ए सबाओं में, ज़रूर कुछ तो राज़ छुपा है किसी की दुआओं में। क्या खूब निखर के बिखरे हैं मेरे ये अल्फ़ाज़, अब तो खुल गए उनके सारे राज़। अल्फ़ाज़ तो अभी बाक़ी हैं , मगर भर गई है मेरी ये किताब। बेबस लाचार सा खोया हूँ, कुछ इस क़दर चढ़ा है उनके चेहरे पे नक़ाब। इंतेज़ार खत्म हुआ तब जाकर, जब हट गया उनके चेहरे से हिजाब। दिल में फैली हैं बस उनकी रंगीन फिजाएं, क्या खूब हुस्न की करामात है। टूट गए मन के तार सारे, उसमें ज़रूर कुछ तो बात है। --------------विशाल----------- #उसमें ज़रूर कुछ तो बात है,,,
#उसमें ज़रूर कुछ तो बात है,,,
read moreSanjay Anand
#कहानी #जब, #भी #लिखूँगां, #अपनी #हारी#हुई, #ज़िंदगी #की, #उसमें#इक #मजबूत, #किरदार #तेरा #होगा ....
read more
SoNu RaJpUt
#जो_मिला 😅 #उसमें ही #खुश 😊 रहता हूँ, #क्योंकि 😅 #मेरी_उंगलियाँ ✋🏻 मुझे #सिखाती 😅 हैं, #दुनिया_में 🌎 #बराबर 👥 #कोई_नही है.. #jo#mila#usi#mai#khush#rahta#hu
Mr Batar
माना कि जिंदगी बर्बाद कर ली हमने, पर हिस्सा तुम्हारा भी कम नहीं था उसमें, माना कुछ वादे मैंने किए थे तुमसे,पर कुछ तुमने भी तो खाई थी कसमें, माना कि जिंदगी बर्बाद कर ली हमने , पर हिस्सा तुम्हारा भी कम नहीं था उसमें Mr Batar Batar Beats #love lovely things and lovely people #yaari #rista ese hi rakhna #बर्बाद
Pourushi
#OpenPoetry एक ज़िन्दा सवाल मैं ही था, सच है मेरी मिसाल मैं ही था। ख़ुद ही मैने बुना था चारों तरफ, घर मे मकड़ी का जाल मैं ही था। उसमें जब तक रहा हुआ महसूस,, उसका हर इक ख़याल मैं ही था। मुझसे बिछड़ा तो यूँ लगा मुझको, उसमें जो था कमाल मैं ही था। हर तरफ तीरगी थी उसमें तो, सिर्फ़ जलती मशाल मैं ही था। उसको मेरी कहाँ ज़रूरत थी, अपने मन का मलाल मैं ही था। जो नज़र मुझमें आ नहीं पाया, वो किसी का ज़लाल मैं ही था। #OpenPoetry #nojoto #pourushi jo likha hai dil se likha hai ..umeed hai psnd ayega Internet Jockey Eklavya Jain
#OpenPoetry nojoto #pourushi jo likha hai dil se likha hai ..umeed hai psnd ayega Internet Jockey Eklavya Jain
read morejubaandilkii
वो मुझमे अपना फिजूल वक्त ढुंढ रही थी, मैं पागल उसमें जिंदगी ढूंढ बैठा। उसकी हरकतें किसी को भुलने की थी, मै पागल उन आँखों में खुद को भुल बैठा। उसके इश्क की नुमाइश चल रही थी, कमबख्त भीड़ मे खुद की निलामी कुबूल बैठा। उसका मुझे i lv u बोलना और मेरा 1,2,3,4 तक पहुंच जाना उसके लिए मजाक था, कमबख्त नीलाम हुए की इश्क मे गिनती भुल बैठा। वो मुझमे अपना फिजूल वक्त ढुंढ रही थी, मैं पागल उसमें जिंदगी ढूंढ बैठा। हमारे लम्हे वर्ष भर की थी, उन लम्हों मे मै सिर्फ उसका, नजाने वो किसी गैर की थी। किसी ने पूछ दिया हमारे दरमियाँ क्या थी, मुस्कुराया और बोल दिया chill यार वो बस friend थी ।। s mishra #nojoto,#nojotoara,#nojotohindi
nojoto,#Nojotoara,#nojotohindi
read moreShreya Tripathi
read caption..... एक कमरा,...कमरे में कुछ आलमारियां उन पर रखी अनगिनत #किताबें..... कुछ किस्सा सुनाती है.. कुछ #अपनेपन का किस्सा कुछ इधर-उधर की कहानियां..... कुछ ऐतिहासिक बातें.. कुछ सिलेबस की उछल-कूद उन किताबों में कुछ #लव_स्टोरीज
एक कमरा,...कमरे में कुछ आलमारियां उन पर रखी अनगिनत #किताबें..... कुछ किस्सा सुनाती है.. कुछ #अपनेपन का किस्सा कुछ इधर-उधर की कहानियां..... कुछ ऐतिहासिक बातें.. कुछ सिलेबस की उछल-कूद उन किताबों में कुछ #लव_स्टोरीज
read moreRaunak Srivastava
अमावस की रात को भला वो चाँद किधर गया होगा.. शायद किसीकी बाहों में वो जाकर बिखर गया होगा.. जब से जागी है ये आंखें इनमें ज़रा नमी नमी सी है.. रात को आंखों में फिर कोई ख्वाब गुज़र गया होगा.. कोई आया मुझे हँसाने ये देख कर मुझे फिक्र हुई थी.. मेरा दर्द ये देख कर शायद थोड़ा सा डर गया होगा.. आंखों के जब वो अंदर गया था, खुश-खुश थी आंखें.. इनके दर्द की तब ना पूछो जब वो बाहर गया होगा.. वैसे तो उस मुलाक़ात की जगह मैं अब जाता नहीं.. पर हाँ वो मेरी याद में उस जगह अक्सर गया होगा.. मैंने उसमें ख़ुदको तलाशने की कोशिश बहुत की.. सोचा कुछ तो मेरी मोहब्बत का उसमें असर गया होगा.. #Nojotohindi #hindipoetry #lovequotes #shayari #pain #lifequotes #ashiqui #quotes
hindi #hindipoetry #lovequotes #Shayari #Pain #lifequotes #ashiqui #Quotes
read more