Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मसीहा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मसीहा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशीशों का मसीहा कोई नहीं, मसीहा के नाम, पिछड़ों के मसीहा, दलितों के मसीहा, मसीहा का अर्थ,

  • 31 Followers
  • 31 Stories

Prerna Singh

कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र दुसरे से दुरी बनाने के लिए रिश्ता अपवित्र कह देते हैं ... कर देते हैं जीवन तहसनहस और एहसान भी जताते हैं। सामिल होते हैं इन सब #सफेदपोश फायदा बेहिसाब उठाते हैं

read more
कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , 
फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं 

करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र 
दुसरे से  दुरी बनाने के लिए रिश्ता अपवित्र कह देते हैं ...

कर देते हैं जीवन तहसनहस और एहसान भी जताते हैं। 
सामिल होते हैं इन सब सफेदपोश फायदा बेहिसाब उठाते हैं

कर देना बच्चे को माँ के गोद से दुर कह कर 
अब स्तनपान की उसे जरूरत नही

और गैर को हितैषी बता कर सौंप देना हक समझकर
जैसे वो कोई वस्तु हो वस्तु बता कर

जिंदगी को दोजख बनवाने वाले ही चारो तरफ
बन कर बैठे है मसीहा बन कर...

©Prerna Singh कुंठित इंसान कि फितरत के भी क्या कहने , 
फायदा उठाने के लिए जोंक बन खून चुस लेते हैं 

करीब रहने के लिए एक से रिश्ता पवित्र 
दुसरे से  दुरी बनाने के लिए रिश्ता अपवित्र कह देते हैं ...

कर देते हैं जीवन तहसनहस और एहसान भी जताते हैं। 
सामिल होते हैं इन सब #सफेदपोश फायदा बेहिसाब उठाते हैं

Geetkar Niraj

उसे हम उम्र भर मसीहा समझते रहे। #sadShayari #loveshayari #मसीहा #बेवफा #geetkarniraj #nogoto

read more

Nilam Agarwalla

DR. SANJU TRIPATHI

A challenge by Collab Zone🌟 ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं । ✔️समय - ४ फरवरी शाम ५ बजे तक ✔️प्रतियोगिता में भाग लेना ना भूलिए टॉप ३ विजेताओं को testimonial दिया जाएगा ।

read more
हर वह इंसान मसीहा है जो स्वार्थ छोड़ पर परमार्थ की राह अपनाता है
मसीहा ही होता हे जो अपने दुःख-दर्द भुलाकर दूसरों के काम आता है।

मांगने वाले की लिए उसकी मांग पूरी करने वाला ही मसीहा बन जाता है,
मसीहा एहसान करके भूल जाता है कभी भी उससे एहसान नहीं जताता है।

मसीहा का कोई एक रंग रूप नहीं होता वह किसी भी रूप में आ सकता है,
सच्चाई की राह पर चलने वाले को सही राह बताने कोई मसीहा आ जाता है। A challenge by Collab Zone🌟

✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।

✔️समय - ४ फरवरी शाम ५ बजे तक

✔️प्रतियोगिता में भाग लेना ना भूलिए  टॉप ३ विजेताओं को testimonial दिया जाएगा ।

Writer1

A challenge by Collab Zone🌟 ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं । ✔️समय - ४ फरवरी शाम ५ बजे तक ✔️प्रतियोगिता में भाग लेना ना भूलिए टॉप ३ विजेताओं को testimonial दिया जाएगा ।

read more
देश का हर सैनिक मसीहा हमारा,
 जो रक्षा हमारी करता है,
 बहा के कतरा-कतरा अपने लहू का,
हमारी हिफाज़त करता है,
 मसीहा हमारा जाग रहा बॉर्डर पर,
 इसलिए हम बेख़ौफ़ सोते हैं,
आंच ना आए मातृभूमि पर,
 रोज़ कठिनाई झेलते हैं,
आदर नमन मेरा, हर मसीहे सैनिक को,
 जो रखते हर बहू-बेटी की अस्मत को,
 और मसीहा ना ढूंढ कहीं,
 मेरा देश का हर सैनिक है मसीहा ही,
कुफ्र-ए-कलयुग में एक सैनिक ही ऐसा,
 जो देश पर मर जाएगा लुट जाएगा,
 मगर शान झंडे की ना कम होने देगा,
गर्व है ऐसे मसीहे पे जो,
जो देश की शांति और अमन ना भंग होने देगा। A challenge by Collab Zone🌟

✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।

✔️समय - ४ फरवरी शाम ५ बजे तक

✔️प्रतियोगिता में भाग लेना ना भूलिए  टॉप ३ विजेताओं को testimonial दिया जाएगा ।

Vishal Vaid

#yqdidi #yqshayari #bestyqhindiquotes #vishalvaid #विशालवैद #बेटी #मसीहा #सपेरा हरारा ***** धोखा देने वाला शानासा***** जान पहचान वाला यहां पे रोज़ लड़ने का तरीका ढूंढ लेते है वतन में जात, मजहब का वसीला ढूंढ लेते है किसी से तंग आकर हम, नई इक बीन चुनते है

read more
यहां पे रोज़ लड़ने का तरीका ढूंढ लेते है
वतन में जात, मजहब का वसीला ढूंढ लेते है

किसी से तंग आकर हम, नई इक बीन चुनते है
दबा कर इक बटन फिर से सपेरा ढूंढ लेते है

नहीं पाई किसी ने बेटियां, बेटों में तुम देखो
मगर बेटी में अक्सर एक बेटा, ढूंढ लेते है

मुहब्बत करनी हो तुमको, न करना शोर फिर कोई
सदा सुन कर तो अंधे भी निशाना ढूंढ लेते है

यकीं करते नही खुद पे,गुरु को खोज करते है
मसीहा मिल नहीं पाता, हरारा ढूंढ लेते है

कोई पर्वत पे चढ़ता है, कोई गोते लगाता है 
मगर जो खुद में खोजे  है, खज़ाना ढूंढ लेते है

बहुत आवारा पत्थर है, पड़े रहते है राहों में
मेरे माथे पे आके सब ठिकाना ढूंढ लेते है

नमी जब रिसती रहती है , कोई भी हाल न पूछे
वो जब गिरती इमारत है तो मलबा ढूंढ लेते है

बहुत मिल जाते मैकश को ,बशर जो इसके जैसे है
अगर सहरा में भी हो ये शनासा ढूंढ लेते हैं  #yqdidi #yqshayari #bestyqhindiquotes #vishalvaid #विशालवैद #बेटी #मसीहा #सपेरा
हरारा  ***** धोखा देने वाला
शानासा***** जान पहचान वाला

यहां पे रोज़ लड़ने का तरीका ढूंढ लेते है
वतन में जात, मजहब का वसीला ढूंढ लेते है

किसी से तंग आकर हम, नई इक बीन चुनते है

Shayar Abhiraaj Kashyap

गरीबी से निकला अपने दम पर नाम बनाया
छोटे मिले या बड़े बाखूबी हर किरदार निभाया
जब मर रहे लोग भूखे प्यासे महामारी में 
मदद करने को जो आगे आया 
बो मसीहा Sonu Sood कहलाया

©Shayar Abhiraaj Kashyap #sonusood
#SonuSood #मसीहा #real #hero

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

मसीहा मेरा कातिल हुआ दिल दर्द में नाजिल हुआ तामीर है तिश्नगी की मेरी जो भी हमें हासिल हुआ कहता है गुल कश्मकश में था मैं बहारों जब ये मुझसे कहा... .

read more
मसीहा मेरा कातिल हुआ 
दिल दर्द में नाजिल हुआ
तामीर है तिश्नगी की मेरी
जो भी हमें हासिल हुआ

कहता है गुल 
कश्मकश में था मैं
बहारों जब ये मुझसे कहा... .
तू आज बिखरने के काबिल हुआ
मसीहा मेरा कातिल हुआ

बचाया उसी ने
डुबोया था जिसने
जब गम का भंवर वो... .
यादों में उनकी शामिल हुआ
मसीहा मेरा कातिल हुआ

हवाओं में था उनका सुरूर
दिल को हुआ फिर से गुरुर
आहट थी उनकी खामोशियों में... .
तन्हाई में जब वो दाखिल हुआ
मसीहा मेरा कातिल हुआ

©Ankur Mishra मसीहा मेरा कातिल हुआ 
दिल दर्द में नाजिल हुआ
तामीर है तिश्नगी की मेरी
जो भी हमें हासिल हुआ

कहता है गुल 
कश्मकश में था मैं
बहारों जब ये मुझसे कहा... .

AJEEM KHAN

जिसे मसीहा मान कर सौंप दिया था अपना सब कुछ,
उस रहबर ने ही हमारे कत्ल का सौदा कर डाला।
✍️✍️ अजीम खान ✍️✍️

©AJEEM KHAN #मसीहा #रहबर 

#crimestory

writervinayazad

✍️✍️ मौत का सिर पर हाथ धर रहे हैं सच को कहते भी लोग डर रहे हैं कहां जाओगे कश्तियां लेकर खुद मसीहा ही कत्ल कर रहे हैं #विनय_आजाद #writervinayazad #मौत #मसीहा #कत्ल #कश्तियां #stay_home_stay_safe

read more
✍️✍️
मौत का सिर पर हाथ धर रहे हैं
सच को कहते भी लोग डर रहे हैं
कहां जाओगे कश्तियां लेकर
खुद मसीहा ही कत्ल कर रहे हैं

©writervinayazad ✍️✍️
मौत का सिर पर हाथ धर रहे हैं
सच को कहते भी लोग डर रहे हैं
कहां जाओगे कश्तियां लेकर
खुद मसीहा ही कत्ल कर रहे हैं
#विनय_आजाद #writervinayazad #मौत #मसीहा #कत्ल #कश्तियां 

#stay_home_stay_safe
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile