Find the Best बिछड़न Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Ghumnam Gautam
White तप्त धरातल व्याकुल मन, झुलसे हुए सब वन-उपवन आँख बिछाए ढूँढ़ रहे हैं कहाँ छुपे हो मेघ सघन? विरह-गिरह है गाँठ पड़ी है विरहन की हर सिसकी में उसके मुख की घनी उदासी दिखती सरसों हल्दी में विदा-समय बोले थे साजन अबके सावन आऊँगा आऊँगा ऐसे कि तुम्हें छोड़ कभी न अब जाऊँगा पर है लगे आजन्म सहेगी सजन से अपने ये बिछड़न तप्त धरातल व्यकुल मन... ©Ghumnam Gautam #sad_shayari हिंदी कविता बारिश पर कविता #ghumnamgautam #गाँठ #बिछड़न
#sad_shayari हिंदी कविता बारिश पर कविता #ghumnamgautam #गाँठ #बिछड़न
read moreGhumnam Gautam
लो बिछड़ते हैं हम उनसे फिर न मिलने के लिए याद पर मिलना रखेंगे और सब जाएँगे भूल. ©Ghumnam Gautam #बिछड़न #फिर #याद #ghumnamgautam #मिलन #भूल
Ghumnam Gautam
कुँआरे होठ जिन्हें चूमते थे तुम छककर बिछड़के तुमसे, तुम्हारी ही बात करते हैं ©Ghumnam Gautam #होठ #बात #कुँआरे #बिछड़न #तुम #ghumnamgautam
Ghumnam Gautam
शाम के साए में पलते उर उभय चाहते हैं देखना संग भानोदय कौन जाने किसको बिछड़न जीना है! कौन जाने कौन जीता है प्रणय!! ©Ghumnam Gautam #Love #ghumnamgautam #प्रणय #बिछड़न
Love #ghumnamgautam #प्रणय #बिछड़न
read moreअर्पिता
जाने की चाहत तो किसी को न थी अपनाने का हक भी किसी को न था छोड़ने की कसक तो थी पर उलझनों का बोझ ज्यादा था अपना सा हो गया था सब कुछ पर अपना कहने वाला कोई न था एहसास तो हर चीज़ का था पर मुक्कमल हो ये जरूरी भी न था राहे सभी की अलग थी और साथ भी रहना था कभी अल्फ़ाजो कि लड़ी लगी थी आज एक शब्द भी छोटा था पहले हलचलें भूचाल ला देती थी और आज किसी को ख़बर ना थी बड़े खुश हुए थे ये सोचकर,की सुकून मिलेगा पर अगले ही पल का भरोसा किसी को न था ©अर्पिता #बिछड़न
Gautam_Anand
टूटा जो तुमसे रिश्ता छूटा मेरा किनारा डूबे ना पार आए ये हश्र है हमारा हर शिकस्त पे समझौते किये वक़्त से हमने अब और करें उम्मीद क्या जब ज़िन्दगी को हरा मिलने के ख़्वाब लेकर सोये थे नींद भर बिछड़े हैं शाख से जो फिर जुड़ते कहाँ दोबारा तुम साथ थे हमारे जीने का था बहाना क्यूँ छीन लिया हमसे जीने का हर सहारा #LOVE #बिछड़न #हश्र 📙
Quotes of Adi
माना कि जहाँ तूने रिश्ता तोड़ा था ये वहीं रास्ता हैं, हाँ बिछड़े थे हम फिरभी हमारा कुछ तो वास्ता हैं। #एक_रिश्ता #रास्ता #बिछड़न #वास्ता #इश्क़ #दर्द #आदि #हिंदी
Drg
होती रहीं कुछ बातें रूखी सी, उन रूखी बातों में रहीं शर्तें कयी। दोनों जानते थे, समझते थे, उस 'पीड़ा' का असर कि उनकी शर्तों में भी थी एक दूसरे की फ़िक़्र। उस लम्हें में दर्द देती रही वो बातें दिल को, रुलाती रही, घाव करती गई, बिछड़न की वो निर्दयी रातें। पर ये बातें और रातें समझा गई उन्हें, और चुनौती दे गई इस वक़्त को, 'जुदा' रहे जो 'आज' 'जुड़े' रहेंगे 'जन्मों जन्मों' के लिए.. वे तो बिछड़ के भी साथ थे, उनकी नफ़रत में भी प्यार था, नज़रंदाज़ी में भी फ़िक़्र रही, और भरोसा बेशुमार था। #शर्तें #फ़िक़्र #प्यार #बिछड़न #दर्द #yqbaba #yqdidi Photo credits : ava7.com
Drg
ऐ ख़ुदा तूने ये कैसी है रीत बनाई, एक तरफ़ है 'पी' की 'प्रीत' दूजी ओर है अपने 'बाग़बान' से 'बिछड़न' रीती रिवाज़ों में ही झुलसती रहती है अपनी ये ज़िंदगी.. क्या इसका कोई तोड़ नहीं है? एक तरफ़ उसका आने वाला कल है, दूसरी ओर उसका गुज़रा हुआ कल और खिलखिलाता उसका आज है .. चुने वो तो आख़िर क्यों हमेशा ही अपने 'बाग़बान' से बिछड़ना.. क्यों संसार का ये नियम है? #प्रीत #बाग़बान #बिछड़न #yqbaba #yqdidi Photo credits : wallpaper cave.com
रीती रिवाज़ों में ही झुलसती रहती है अपनी ये ज़िंदगी.. क्या इसका कोई तोड़ नहीं है? एक तरफ़ उसका आने वाला कल है, दूसरी ओर उसका गुज़रा हुआ कल और खिलखिलाता उसका आज है .. चुने वो तो आख़िर क्यों हमेशा ही अपने 'बाग़बान' से बिछड़ना.. क्यों संसार का ये नियम है? #प्रीत #बाग़बान #बिछड़न #yqbaba #yqdidi Photo credits : wallpaper cave.com
read moreDrg
ख़्वाबों की दुनिया से लौट आऊँगी मैं इक दिन, बस 'कुबूल है' कह देना हक़ीक़त में उस दिन रहती हूँ मैं अक़्सर ख़्वाबों की दुनिया में, कि ये हक़ीक़त मुझे रास नहीं आती। मदहोशी में रहकर, तेरे करीब रहूँगी, कि ये बिछड़न की पीड़ा अब रास नहीं आती। #ख़्वाब #हक़ीक़त #कुबूल_है #मदहोशी #बिछड़न #yqbaba #yqdidi Photo credits : get wallpapers.com