Find the Best हाथरस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहाथरसी काका के चुटकुले, फटकेबाजी रसिया हाथरस के, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल हाथरस, हाथरस उत्तर प्रदेश मौसम, हाथरस मौसम,
amit
#Hathras सतसंग समापन के बाद हुई भगदड़ के पीछे की वजह क्या है इसकी जांच होनी चाहिए #HathrasAccident #Hathrasstamped #हाथरस #HathrasNews #HathrasTragedy #hathrash
read moreअमित चौबे AnMoL
इन्हें सलाखों के पीछे नही सलाखें सीने में उतार दो..... नोंच दो भरे बाजार इनके जिस्म को रूह से रंग भी उतार दो... ।।हाथरस।। #हाथरस #हाथरसकीबेटी
Anurag Mankhand
हाथरस मेरी खिड़की पर किस ने दस्तक दी खोली तो कोई था पर था ओस की तरह आधा जला और आधा पस से भरा वो चेहरा था.... पर था ओस की तरह वो आवाज़ थी जिसने मुझे स्पर्श किया देखा एक बेटी थी और उस की सिसकियाँ मर चुकी थी पर फिर भी जिंदा थी एक एहसास था .... पर था ओस की तरह अज़ाब में थी और अटक गई थी (पीड़ा) रूह उसकी , जो मुझसे मिलनें आयी थी सफर का आग़ाज था या आक़िबत (अन्त) कशमकश में थी वो बेटी आँखो में बेबसी थी और सिसकियाँ एक डर था न जीने का .... पर था ओस की तरह मैं चुप था और उसकी तरह मजबूर भी किस तरह से एक बालिका जो जीवन से भरपूर थी सपनें थे उसके और जिन्दगी भी आज सिर्फ एक कहानी बनकर रह गयी है अब खिड़की पर सिर्फ मैं था वो जा चुकी थी कुछ सवाल छोड़ कर और दिल्ली की तरह 'हाथरस' में भी रूदाली गा रहे होगे कुछ लोग और बेटी तुम फिर से भुला दी जाओगी 'निर्भया' की तरह और सिर्फ एक कहानी बनकर रह जाओगी ।। ©Anurag Kumar #हाथरस #brokenwindow
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
बेटियां 💁 घरों से अब निकलते डरती है..✍️ #हाथरस#निर्भ्याकांड#justic_for_Rabiya#fasi_do#betipabachaao#Trending #Following#EXPLORE#shamawrites#मेरी_कलम_से Nishu Chandravanshi Vina Bodar Avinash Khodve Ambika Jha मañjü pãwãr Usman salmani dhyan mira k Smile Nikhil Ranjan NIKHAT KHAN Arbaz Khan ALONE sahib khan صاحب خان Ruman Bedil رومان بیدل ☑ MM Mumtaz Fatima Ali
read moreSK pant
✊🚩 *बहोत कुछ दब गया #हाथरस के नीचे।* 🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔵🔵 *1- उमर खालिद की गिरफ्तारी* *2- मुख्तार अंसारी की गिरफ्तारी* *3- दिल्ली दंगे में स्वरा भास्कर,* *सलमान खुर्सीद, योगेंद्र यादव का नाम,* *4- पालघर की CBI जांच,* *5- दिशा शालयान मर्डर केश,* *6- सुशांत मर्डर केश,* *7- बेबी पेंग्विन को मर्डर केश से बचाना,* *8- शाहरुख सलमान सैफ ड्रग्स एंगल* *9- सारा, श्रद्धा, दीपिका ड्रग्स एंगल,* *10- KBC और BigBoss का bycott मुहिम।* *11- अलवर, बलरामपुर, बुलन्दशहर,* *बारां, आज़मगढ़ में रेप केश। आशांतिदूत* *12- राजस्थान में 3 दिन में 16 रेप और मर्डर केश, अधिकांश में आशान्ति दूत।* *13- पंजाब में महिला पुलिस के साथ* *रेप और हत्या का मामला।* *14- कांग्रेश नेता आयूब खान का* *बेटी से निकाह।* *15- सपा नेता अनवर खान द्वारा* *किया गया रेप केश,* *16- UPSC जिहाद CBI जाँच।* *मकसद तो कुछ और ही है .....* *16- बिहार चुनाव को प्रभावित करना।* *17- 2022 में UP चुनाव को प्रभावित करना।* *18- दिल्ली दंगे की तरह UP को भी जलाना।* *19- सबसे अहम मुद्दा योगी बाबा का इस्तीफा।* 📚📚📚📚🖋️🖋️📚📚📚📚 #देश #की #बात #हक #के #साथ #worldpostday Sohit Tiwari Kunal Sharma vinamra baliyan Yogesh@@@ ਕਾਲਾ 🥂🥂🤞🤞
Ashok Mangal
इन्तहा हुई बर्दाश की, जुल्म अब बर्दाश नहीं ! अबला को ही शस्त्र धमा दो, गर तुम रक्षा कर न पाओ, शस्त्र चलाना भी सिखा दो, गर तुम रक्षा कर न पाओ ! तेजाब डालने वालों पे, सजा में ये कानून बनाओ, जिसने भी डाला तेजाब, उसपे भी ये ही ड़लवाओ !! हाथरस में चिता जली, मानवता भी जल गई, सत्ताईयों के पैतरों की, बातें सबको खल गई ! तीन सोई हुई बहने, तेजाब से झुलसा दी गई, दुष्टों की इस दुष्टाई से, हर रूह दहला दी गई !! बेशर्मी की हद ही कर दी, कह कछु हुआ नहीं, शीर्ष नेता के श्रीमुख से, शब्द तक निकला नहीं ! उच्च अदालत ने लिया, घोर अन्याय का संज्ञान, 12 से 20 दिन देकर, भान समय का रखा नहीं !! आग ठंडी हुई नहीं, दिन रात हो रहे दुराचार ! अबलाओं पर जुल्मों का, सिलसिला है लगातार ! रोज़ पचासों अबलाओं पर, जारी ही है बलात्कार, संस्कार सभ्यता की होली है, नारी पर हर अत्याचार !! नेताओं के घर घर जाकर, चुल्लु भर पानी पहुंचाओ, साथ संदेश भी दे आओ, डूब के इसमें तुम मर जाओ ! एक सुर में आवाज़ उठा, नर पिशाचों को होश में लाओ, हिमायतियों सह सभी को, कुकर्मों का सबक सिखाओ !! राजनेताओं होश में आओ, राजनीति को यहीं थमाओं, आपस में आरोप लगाके, अपने मुंह कालिख न लगाओ ! अबला को ही शस्त्र धमा दो, गर तुम भी रक्षा कर न पाओ, शस्त्र चलाना भी सिखा दो, गर तुम रक्षा कर न पाओ !! -आवेश हिन्दुस्तानी 14.10.2020 ©Ashok Mangal इंतहा हुई बर्दाश की, जुल्म अब बर्दाश नहीं ! #हाथरस #HathrasRapeCase #Acid #AcidAttack
इंतहा हुई बर्दाश की, जुल्म अब बर्दाश नहीं ! #हाथरस #HathrasRapeCase #Acid #AcidAttack
read moreSK pant
*विडम्बना* हिंदू मुस्लिम मत करो, इससे माहौल खराब होता है! पंडित, ठाकुर, बनिया, दलित, OBC, SC, ST करते रहो, इससे माहौल में मिठास भर जाती है ..!! #हाथरस कोंग्रेस और pfi की दंगा साजिश 😡😡😡😡 #Desh #Ki #Bat #hak #Ke #sath #faraway nanhi_shayrana Abhinav jain👑 SS THAKUR Deepak Chandra Himanshu Bamniya
Khushboo Singh(कलम_a_ आजाद)
कितना लिखोगे कलमों में अब जान नहीं है , नारी दुर्गा तो कह देते हो मगर नजरो में कोई सम्मान नहीं है। #हाथरसगैंगरेप #हाथरस #हाथरसकांड #Stoprape
#हाथरसगैंगरेप #हाथरस #हाथरसकांड #Stoprape
read more