Find the Best अंधेरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअंधेरी रात शायरी, अंधेरी शायरी, अंधेरी रात, रात अंधेरी, अंधेरी mumbai maharashtra,
बेजुबान शायर shivkumar
White तुम रह्ते हो खयलो म्र् ©बेजुबान शायर shivkumar तुम पास ना होकर भी , तुम रहते हो मेरे #साथ मे इन #अंधेरी गलीयों को यु , तुम करते हो इन्हे रौशन इस बंजर से बाग को , तुम्ही तो #महकाते हो मेरे अंधेरे शहर को , तुम्ही तो #चमकाते हो इस विरान सी जमीन पर, तुम्ही तो एक लहराते हो इस पिघलते हुए #सुरज के साथ , तुम भी यु ढ़लते हो
Shalini Nigam
रहने दो "अंधेरी गलियों" में.. यूं "मोहब्बत के उजाले" न दो.. फकत "चार कदम" साथ चल कर बड़े "प्रेम से ज़ख्म" देते हैं.. ये "बेशुमार चाहने" वाले.. ©Shalini Nigam #अंधेरी #गलियों #उजाले #Love #Life #Nojoto #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine #Shayari
बेजुबान शायर shivkumar
Beautiful Moon Night // लौट जा तू उजालों में // फिर वही अधूरी शाम, फिर वही अंधेरी रात । कहीं जल रहा मन, कहीं जल रहा अभिमान ।। तन्हाई की वो यादें भी, कहाँ खो गई इन रातों में, खो गये वो गहरे राज, जिनको छिपाया मैंने इन आंखों में ।। अंधेरे को चिरती हुई, रोशनी, चुभ गई थी, इन आँखों में, आँख खुली तो खुद को पाया था, मैंने फिर से इन छलावों में, बैठा था, टक टकी लगाऐ, शायद वह वापस आ जाए, पर हजारों के शोर में, न वो आए, न उनकी खबर आए, अब मत कर कोशिश, तू भी कुछ ना पाएंगे, मेरी इन यादों में, बेवजह बस डूबता चला जाऐगा, तू भी मेरे संग मेरे जज्बातों में, अब मैं हूं, अंधेरे का राही, है ये अंधेरा मेरा चिर साथी, लौट जा तू उजालों में, मत कर मेरा पीछा, ऐ मेरे पुराने साथी, ऐ मेरे पुराने साथी ।। ©Shivkumar #beautifulmoon #Nojoto #nojotohindi लौट जा तू #उजालों में फिर वही #अधूरी शाम, फिर वही #अंधेरी रात । कहीं जल रहा मन, कहीं जल रहा #अभिमान ।।
#beautifulmoon #nojotohindi लौट जा तू #उजालों में फिर वही #अधूरी शाम, फिर वही #अंधेरी रात । कहीं जल रहा मन, कहीं जल रहा #अभिमान ।।
read morepramod malakar
अंधेरी रात की ख़ामोशी ********************** शअंधेरी रात की खामोशी , तड़पते हुए दिल की मदहोशी,और बहती हुई मंद - मंद ठंढ़ी हवाएं, मन को झकझोर रही है। हरे दूभ के घांसों पर बैठा , मै अकेला और, इंतजार में विभोर गुमनाम सांसें, अधुरे सपनो की बाट जोह रही है।। अंधेरी रात की खामोशी , टूटे दर्पण में, मुझे जगा कर चुपचाप सो रही है। आसमान से टपकती शबनम की शीतलता, और घांसो पर बैठी शबनम की बुंदे, मेरे मुरझाए हुए मन को मोह रही है।। अंधेरी रात की खामोशी, अपने हीं आंखों में मुझे जोह रही है।। पर अफसोस, मेरे तन की आत्मा मेरे अंतर मन को, झकझोर रही है। इंतजार में विभोर गुमनाम सांसें, अधुरे सपनों की बाट जोह रही है।। 0000000000000000 प्रमोद मालाकार कि पेशकश 10.12.23 ©pramod malakar #अंधेरी रात की खामोशी
#अंधेरी रात की खामोशी
read moreShubham Bhardwaj
रात अंधेरी है मगर नींद नही आती है। तन्हा कर गया कोई, उसकी याद सताती है।। ©Shubham Bhardwaj #WoNazar #रात #अंधेरी #है #मगर #नींद #नही
Self Made Shayar
सपनो के शहर मे ना जाने सवेरा कब होगा , हकीकत की अंधेरी रातो मे अब डर सा लगने लगा है| ©Self Made Shayar #अंधेरी रात जलते आंसू Swati Anshu writer sana naaz Satyaprem Upadhyay Kumar Manoj Sahil Shaikh Pratibha Jalan Waqas Hussain RAJ Kumar હર્ષદબાવળીયા હર્ષદબાવળીયા Sanjay Parmar Afzal Afzal abdol Suro Dewan Satyendra gurjar Deepak Lohar Malashiya Lee Boy Devideen Anuragi Nikunj_vanani Rakesh Srivastava –Varsha Shukla Aditya kumar prasad Swati Srivastava Adi_indian_boy:
#अंधेरी रात जलते आंसू Swati Anshu writer sana naaz Satyaprem Upadhyay Kumar Manoj Sahil Shaikh Pratibha Jalan Waqas Hussain RAJ Kumar હર્ષદબાવળીયા હર્ષદબાવળીયા Sanjay Parmar Afzal Afzal abdol Suro Dewan Satyendra gurjar Deepak Lohar Malashiya Lee Boy Devideen Anuragi Nikunj_vanani Rakesh Srivastava –Varsha Shukla Aditya kumar prasad Swati Srivastava Adi_indian_boy:
read moreAmit Singhal "Aseemit"
जब घोर अंधेरी रात्रि के बाद होती है एक नई भोर, भांति भांति के पंछियों के चहकने का होता है शोर। असफलताओं और गलतियों को भूलकर आगे बढ़ो, उनसे मिला ज्ञान याद करके सफलता की सीढ़ी चढ़ो। ©Amit Singhal "Aseemit" #जब #घोर #अंधेरी #रात्रि
Ramkishor Azad
अंधेरी गुमनाम जिंदगी में रोशनी प्यार की खोजते रहे हम, चांद सितारों सी मोहब्बत उनकी साथ रही चलते रहे हम! आसान नहीं है समझना जिंदगी को हमेशा पास रहे हम, वो एक दिन मिले सड़कों पर जिन्हें देखकर हंसते रहे हम!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #देखने #हंसी #मुसकान #lobefeelings #Shayar #सड़क #हम #अंधेरी #चांद #viral Kavita Singh priyanshi Divyanka Gupta Anshu writer Miss khan
R K Mishra " सूर्य "
अंधेरी रात में कुछ तारों की जरूरत है लड़खड़ाते क़दम को सहारों की जरूरत है अधेरी रात में...... चलते चलते थक जाओगे सफर में उस नज़र के कुछ इशारों की जरूरत है अधेरी रात में...... मंजिल दूर है मौसम भी कुछ ठीक नहीं प्यास लग जायेगी फुहारों की जरूरत है अधेरी रात में...... ये जिन्दगी के सफर का दरिया है भाई "सूर्य" को भी आत्मिक नारों की जरूरत है अधेरी रात में...... ©R K Mishra " सूर्य " #अंधेरी रात में कुछ Suresh Gulia Chetna Dubey पूजा उदेशी Riti sonkar Ashutosh Mishra
#अंधेरी रात में कुछ Suresh Gulia Chetna Dubey पूजा उदेशी Riti sonkar Ashutosh Mishra
read moredil beats
हम सफर मेरा....... #अंधेरी #रात #हम_सफर #ShamBhiKoi #याद #भी #तन्हा #रात_भी_तन्हा Aafiya Jamal shifa praveen Shweta Srivastava Gargi Irfan Saeed Writer SHAYADWRITER Antik Pintu raj Bhatt Sahab kiran kee kalam se Meena Singh Meen
read more