Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अरसे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अरसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutएक अरसे के बाद, एक अरसे का अर्थ, एक अरसे बाद,

  • 33 Followers
  • 168 Stories

Damyanti Ashani✍️

 #सीखना #अरसे

_जागृति@**शर्मा..."अजनबी"

#Naino ki भाषा##@

read more
बड़े अरसे बाद आज यूं उनसे मुलाक़ात हुई
हवाओं की सनसनाहट थी, पत्तों की सरसराहट थी 
बारिश की बूंदे मानो गा रही हो सरगम किसी गीत की
मुरझाए हुए फुुलों में जैसे आ रही हो महक प्रीत की
बिजली की गड़गड़ाहट में भी संगीत की आहट थी
एक अरसे बाद मानो किसी चेहरे पर मुस्कुराहट थी
ना कुछ कहा ना कुछ सुना, लफ्ज़ जैसे खामोश से हो गए
जज़्बात दिलों के जैसे साथ बिताए लम्हों की यादों में खो गए
नज़रे मिली जो नजरों से,नैनो की भाषा में जैसे दिल की दिल से बात हुई 
बड़े अरसे बाद आज यूं उनसे मुलाक़ात हुई... #naino ki भाषा##@

Barbul

#Moodnojoto#parchayi

read more
लम्बे अरसे बाद आज फिर उससे मुलाकात हुई, 
मैं रास्ते से गुज़र रही थी और वो टकरा गयी। 
कुछ घबराई सी, कुछ हड़बड़ाई सी, 
ना जाने किस जल्दी में थी।
चेहरे पर चमक, लबों पर मुस्कुराहट, 
पर आँखों में कुछ नमी सी थी। 
मानो कुछ खो दिया था उसने 
या फिर कुछ पाने की तलाश में थी। 
शायद कुछ केहना था उसे 
पर बहुत ही सहमी हुई थी। 
मैं कुछ पूछती, उससे पहले ही 
उसने हाथ दिखाकर अलविदा कह दिया। 
लम्बे अरसे बाद खुद की ही परछाई से मुलाकात हुई थी। #mood#nojoto#parchayi

parijat

मेरी कुछ यादें... #Nojoto#yaadein#ganvki#Apne#Best#part#of#Life

read more
ऐ वक़्त ठहर जा थोड़ा,
मैं अरसे बाद गांव आया हूँ,
मिल लेने दे मुझे,
उस मिट्टी और पत्थरों से,
बचपन मे मकां बनाये थे जिनसे,
और उन पथरीली राहों से,
कई बार चोट लगायीं थी जिनसे,
ऐ वक़्त ठहर जा थोड़ा,
मैं अरसे बाद गांव आया हूं,
ले लेने दे मुझे मिट्टी की
 उस खुशबू को
और हवाओं की ताजगी को,
मैं अरसे बाद गांव आया हूं।। मेरी कुछ यादें...
#nojoto#yaadein#ganv#ki#apne#best#part#of#life

Lalit Kushwah

आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए।। आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए इन आँखों से अश्क बहने लगे इन आँखों से अश्क बहने लगे दिल ऐसा भरा भरता ही गया दिल ऐसा भरा भरता ही गया

read more
£@£!t...
आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए
इन आँखों से अश्क़ बहने लगे...
👇 आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए।।
आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए
आज मेरे प्रभु रूबरू आ गए
इन आँखों से अश्क बहने लगे
इन आँखों से अश्क बहने लगे

दिल ऐसा भरा भरता ही गया
दिल ऐसा भरा भरता ही गया

Rajesh Raana

इसलिए भी मुझे #उजालों से #डर लगता है , एक #शख्स मुझे #अरसे से #अंधेरे में रखे हुए । ● - #राणा © ● #Hindi #nojotohindi #hindinojoto

read more
इसलिए भी मुझे उजालों से डर लगता है ,
एक शख्स मुझे अरसे से अंधेरे में रखे हुए ।
● - राणा © ● इसलिए भी मुझे #उजालों से #डर लगता है ,
एक #शख्स मुझे #अरसे से #अंधेरे में रखे हुए ।
● - #राणा © ●

#Nojoto #Hindi #Nojotohindi #Hindinojoto

parijat

एक अरसे से कितने ख़त,
तुझे लिखे मैंने मौला,
कितनी दफ़ा इन स्याहियों से,
कागज़ को रँगा मैंने,
जवाबों के लिए तेरे ,
कितनी राते जगी मौला,
कितनी दफ़ा मिलने को,
अर्ज़ी अपनी लगाई मैंने,
मंदिरो,मस्जिदों में ,
कितनी चादरें चढ़ाई मौला,
एक अरसे से कितने ख़त,
तुझे लिखे मैने मौला, #nojoto#poem#for#searching#god#in#peace

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile